Rashtriya Avishkar Abhiyan – YouTube Live Program : कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए रोचक ऑनलाइन सीखने की गतिविधियां Youtube Live Link
YouTube Live Program : कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए रोचक ऑनलाइन सीखने की गतिविधियां Youtube Live कार्यक्रम
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए रोचक ऑनलाइन सीखने की गतिविधियों के आयोजन के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा आदेश क्रमांक/राशिके/पापु/2022/830 भोपाल दिनांक 25/03/2022 के अनुसार निर्देश इस प्रकार है.
An Online Activity Based Learning Program For Students Of Class 1 to 8
National Institute of Design (NID) and RAJYA SHIKSHA KENDRA (RSK), GOVT. OF MADHYA PRADESH
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत सीखने की रोचक गतिविधियों का ऑनलाइन प्रसारण
राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID - National Institute of Design) द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK MP) के सहयोग से कलात्मक गतिविधियों पर आधारित ऑनलाइन सीखने की गतिविधियों का आयोजन प्रति सोमवार सायं 4:30 से 530 बजे तक प्रसारित किया जाएगा, जिसे YouTube Link पर दिनांक 28/03/2022 से देखा जा सकेगा.
कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए - यह कार्यक्रम प्रदेश के कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए उपयोगी है इस कार्यक्रम में निम्नानुसार हितधारकों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाना है.
निम्नलिखित के लिए सहभागिता अनिवार्य है -
- प्रदेश के कक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थी
- कक्षा 1 से 8 के समस्त शिक्षक
- समस्त बीएसी एवं सीएसी तथा एपीसी अकादमिक
- डाइट के समस्त फैकल्टी
- STEAM हेतु चयनित सभी विद्यालयों के शिक्षक
YouTube Live Link - राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम की शुरुआत 28.03.2022 को सायं 4:30 बजे से होगी तथा कार्यक्रम प्रति सोमबार जारी रहेगा। इसके लिए यूट्यूब की लिंक MPSSA, APC अकादमिक डाइट एमपी के Whatsapp Group में भेजी जाएगी. YouTube Link उपलब्ध होने पर इसी पोस्ट में Share की जाएगी.
कार्यक्रम की मानिटरिंग – राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम की सतत मानिटरिंग राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा की जाएगी.
कार्यक्रम नोडल – डाइट प्राचार्य एवं DPC जिले के नोडल के रूप में कार्य करेंगे तथा इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करेंगे, जिससे शत-प्रतिशत विद्यार्थी एवं शिक्षक जुड़ सके.
ज्ञानदीप पर विजिट करने के लिए Thanks शिक्षा से जुडी जानकारियां / अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा Telegram चैनल ज्वाइन कीजिए - MP Education Gyan Deep से Telegram Channel से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.- New Course Link - CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण अंतर्गत प्रशिक्षण की नई श्रृंखला “प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा”
- CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण Traning – नई New कोर्स श्रृंखला - दो “बुनियादी साक्षरता” Course Module और Link की जानकारी
- Cash Package Scheme for Govt. Servants of Madhya Pradesh - MP Govt. द्वारा शासकीय सेवकों के लिए विशेष नगद पैकेज योजना का निर्णय, वित्त विभाग द्वारा योजना किर्यान्वयन के सम्बन्ध में आदेश जारी.
- How to get password for ifms login? - ifms लॉग इन के लिए पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?
Post a Comment