Header Ads

Medha Narmadapuram YouTube Channel - कक्षा 9 से 12 वी के Students के लिए लोक शिक्षण नर्मदापुरम का यूट्यूब चैनल

Medha NarmadaPuram YouTube Channel
COVID-19 महामारी के कारण स्कूल नहीं खुलने के कारण विद्यार्थियों की नियमित अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया बाधित हुई, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन अध्ययन-अध्यापन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र एवं लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा DigiLep Whatsapp ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक शिक्षा से जोड़े रखने के प्रयास निरंतर जारी है.

Medha Narmadapuram YouTube Channel - अनेक शिक्षकों द्वारा अपने विद्यार्थियों की शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए YouTube Channel के माध्यम से प्रयास किया गया है, इसी तरह नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव की पहल पर एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री संतोष त्रिपाठी तथा उपसंचालक श्रीमती भावना दुबे के प्रयासों से लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग द्वारा शिक्षण की निरंतरता बनाए रखने के लिए, विद्यार्थियों को ऑनलाइन शैक्षणिक सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये और उनकी अध्ययन संबंधी कठिनाइयों का निवारण करने के उद्देश्य से मेधा नर्मदापुरम शैक्षणिक YouTube चैनल का निर्माण किया गया है।

मेधा नर्मदापुरम यू-ट्यूब चैनल पर संभाग के योग्य, कुशल और अनुभवी शिक्षकों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक वीडियो (Educational Video) निर्मित कर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए मेधा नर्मदापुरम चैनल पर Class 9th से 12th तक हिन्दी माध्यम (Hindi medium YouTube Video) में सभी विषयों के लिये Syllabus आधारित एवं परीक्षा उपयोगी विशेष शैक्षिक सामग्री नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। Medha Narmadapuram YouTube Channel अभी तक 500 के लगभग शैक्षिक विडियो अपलोड किए जा चुके हैं.

चैनल की शैक्षणिक सामग्री का लाभ संभाग के विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिये सभी स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया है। संभाग अंतर्गत कार्यरत योग्य एवं अनुभवी शिक्षक स्वयं के द्वारा निर्मित शैक्षणिक वीडियोस भी मेधा चैनल को प्रेषित कर सकते हैं। गुणवत्तापूर्ण एवं मापदंडों के अनुरूप होने पर उन्हें चैनल पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शनके लिए उपलब्ध कराया जाता है मेधा नर्मदापुरम चैनल पर शैक्षणिक सामग्री प्रेषित करने के लिये श्री नीलेश मीना (IT Cell Co-Coordinator) श्री निलेश मीना से मोबाइल नम्बर 9630191976 पर Whatsapp / कॉल द्वारा संपर्क कर सकते हैं.

Medha Narmadapuram YouTube Channel पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा Telegram Group Join कीजिए, टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.