Medha Narmadapuram YouTube Channel - कक्षा 9 से 12 वी के Students के लिए लोक शिक्षण नर्मदापुरम का यूट्यूब चैनल
Medha Narmadapuram YouTube Channel - अनेक शिक्षकों द्वारा अपने विद्यार्थियों की शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए YouTube Channel के माध्यम से प्रयास किया गया है, इसी तरह नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव की पहल पर एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री संतोष त्रिपाठी तथा उपसंचालक श्रीमती भावना दुबे के प्रयासों से लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग द्वारा शिक्षण की निरंतरता बनाए रखने के लिए, विद्यार्थियों को ऑनलाइन शैक्षणिक सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये और उनकी अध्ययन संबंधी कठिनाइयों का निवारण करने के उद्देश्य से मेधा नर्मदापुरम शैक्षणिक YouTube चैनल का निर्माण किया गया है।
मेधा नर्मदापुरम यू-ट्यूब चैनल पर संभाग के योग्य, कुशल और अनुभवी शिक्षकों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक वीडियो (Educational Video) निर्मित कर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए मेधा नर्मदापुरम चैनल पर Class 9th से 12th तक हिन्दी माध्यम (Hindi medium YouTube Video) में सभी विषयों के लिये Syllabus आधारित एवं परीक्षा उपयोगी विशेष शैक्षिक सामग्री नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। Medha Narmadapuram YouTube Channel अभी तक 500 के लगभग शैक्षिक विडियो अपलोड किए जा चुके हैं.
चैनल की शैक्षणिक सामग्री का लाभ संभाग के विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिये सभी स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया है। संभाग अंतर्गत कार्यरत योग्य एवं अनुभवी शिक्षक स्वयं के द्वारा निर्मित शैक्षणिक वीडियोस भी मेधा चैनल को प्रेषित कर सकते हैं। गुणवत्तापूर्ण एवं मापदंडों के अनुरूप होने पर उन्हें चैनल पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शनके लिए उपलब्ध कराया जाता है मेधा नर्मदापुरम चैनल पर शैक्षणिक सामग्री प्रेषित करने के लिये श्री नीलेश मीना (IT Cell Co-Coordinator) श्री निलेश मीना से मोबाइल नम्बर 9630191976 पर Whatsapp / कॉल द्वारा संपर्क कर सकते हैं.
Medha Narmadapuram YouTube Channel पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिए -
- Old Blue Print के आधार पर पूर्व वर्षों अनुसार पैटर्न पर ही होगी MP Board की Exam स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.
- KAMDHENU GAU VIGYAN EXAM - राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा आयोजित कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी
- MP Board Time Table 2021 : MP बोर्ड हाई स्कूल (10th) एवं हायर सेकंडरी (12th) परीक्षा - 2021 टाइम टेबल
- MP Board Question Bank – MPBSE द्वारा Class 9th से 12th Students के लिए Question Bank (प्रश्न बैंक) जारी, mpbse की वेबसाइट से प्रश्न बैंक देखने की जानकारी.
- MP Board Higher Secondary Practical / Project List - हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020-21 प्रायोगिक एवं प्रोजेक्ट कार्य सूची
Post a Comment