Header Ads

Application for Tribal CM RISE School - जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत CM RISE School शिक्षक चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Application for Tribal Department CM RISE School Exam 2 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2022 

Application for Tribal Department CM RISE School - जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत CM RISE School शिक्षक चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत CM RISE School शिक्षक चयन परीक्षा (द्वितीय चरण) हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?  

ट्राइबल विभाग अंतर्गत सी एम राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा के लिए Tribal Department के पोर्टल MPTAASC के माध्यम से ऑनलाइन किये जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25/11/2022 निर्धारित है. 

आइये जाने MPTAASC Portal के माध्यम से द्वितीय चरण सी एम राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? द्वितीय चरण परीक्षा माह नवम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है.

Tribal Department CM RISE School सिलेबस, परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ऑनलाइन आवेदन की लिंक आगे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर MPTAASC पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन का पेज ओपन होगा. यहाँ आपको अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी दर्ज कर OTP प्राप्त करे पर क्लिक करना है. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, OTP दर्ज कर सबमिट करने पर ऑनलाइन आवेदन पेज ओपन हो जाएगा. 

ये भी देखिये - 

ऑनलाइन आवेदन में आपको निम्न जानकारियां दर्ज करना है -

(CM RISE School Online Application Form का फॉर्मेट पीडीएफ में यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है)

1. Mobile Number एवं Email ID  

2. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो (फॉर्मेट JPG, JPEG, PNG Size 200Kb तक)

3. Employee Code, नाम, जन्मतिथि, आवेदित पद व विषय, शैक्षणिक अनुभव

4.  वर्तमान पद, पदस्थापना सम्बन्धी जानकारी, स्कूल का नाम एवं पता, उच्चतम शैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार सम्बन्धी जानकारी, पत्राचार का पता, प्रतिनियुक्ति पर है तो तत्संबंधी जानकारी.

5. विगत 3 वर्षों (2017-18, 2018-19 एवं 2019-20) का परीक्षा परिणाम – शैक्षणिक सत्र, कक्षा, स्कूल का UDISE Code, परीक्षा परिणाम - Passing Percentage(%), First Division (%), Second Division (%)

CM RISE School Setup (पदसंरचना) की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

6. Language & Computer Proficiency सम्बन्धी जानकारी - अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (Read / Write / Speak) कंप्यूटर की दक्षता (Excel / Word / Power Point) 

सी एम राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन हेतु उपरोक्त जानकारियां आवशयक होगी, कृपया ऑनलाइन आवेदन के पूर्व ये जानकारियां तैयार रखिये.

आप इस लिंक के माध्यम से CM RISE School के साथ ही ट्राइबल विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट विद्यालय KSP - कन्या शिक्षा परिसर और EMRS - एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थापना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

विशेष - सी.एम. राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा (प्रथम) में Original Post और Current Post चयन में त्रुटि होने से अनेक आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. सामान्यतः Original Post और Current Post एक समान चयन कीजिए.कुछ शिक्षकों द्वारा मूल पद के रूप में प्रथम नियुक्ति पद को सेलेक्ट कर लिया था. Original Post (मूल पद) से आशय आप वर्तमान में जिस पद पर पदस्थ हैं. परीक्षा Original Post (मूल पद) के आधार पर होना है.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

ये भी देखिये -


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.