Header Ads

MP Education – अपनी e-Service Book कैसे देखें और e-Service Book में त्रुटि सुधार या जानकारी को अपडेट कराने के लिए क्या करें?

e service book update process

MP Education – अपनी e-Service Book कैसे देखें और e-Service Book में त्रुटि सुधार या जानकारी को अपडेट कराने के लिए क्या करें?

https://septadeep.blogspot.com/2021/05/e-service-book-update-education-portal.html

e-SERVICE BOOK UPDATION ORDER - School Education Department एवं Tribal Department के अंतर्गत संचालित शालाओं / कार्यालयों में कार्यरत समस्त अमले की ई-सेवा पुस्तिका (eService Book) अपडेट करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी.

अपनी e-Service Book कैसे देखें और e-Service Book में त्रुटि सुधार या जानकारी को अपडेट कराने के लिए क्या करें?

आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, केवल ये करना है -

  1. Education Portal पर अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करना है
  2. View e-Service के माध्यम से अपनी ई सर्विस बुक देखना है
  3. यदि किसी विवरण में त्रुटि है या कोई जानकारी अपडेट कराना है तो उसे नोट करना है और
  4. सुधार / संशोधन के लिए अपने संकुल प्राचार्य को लिखित आवेदन देना है।

और यह सब आप स्वयं अपने मोबाइल से कर सकते हैं।

Education Portal पर ई सर्विस बुक कैसे देखें? तथा कौन सी जानकारियां है जिनमें सुधार / संशोधन हो सकता है यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए -

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा School Education Department एवं Tribal Department के अंतर्गत संचालित शालाओं / कार्यालयों में कार्यरत समस्त अमले की ई-सेवा पुस्तिका (eService Book) अपडेट करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गए हैं. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्र./ एजुकेशन पोर्टल / ई-सेवापुस्तिका / 2021 / 1289 भोपाल दिनांक 05/05/2021 के अनुसार विभाग के समस्त शिक्षकों / कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक को अपडेट किया जाना है. 

ई-सर्विस बुक में जानकारी अपडेट करने / त्रुटि सुधार का कार्य संकुल प्राचार्य द्वारा किया जाएगा. यदि किसी लोकसेवक की ई-सेवा पुस्तिका (Employee Service Book Details) में कोई त्रुटि है तो लोक सेवक को त्रुटि सुधार / जानकारी को अद्यतन करने के लिए संकुल प्राचार्य को आवेदन देना होगा.

Education Portal पर e-Service Book Update करने सम्बन्धी MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट में आप जानेंगे -

1. e-Service Book में दर्ज किन जानकारियां जिनमें सुधार / संशोधन किया जा सकेगा.

2. Education Portal पर अपनी e-Service Book में अपनी जानकारी कैसे देखें? (How to View e-Service Book)

3. e-Service Book में त्रुटि सुधार या जानकारी को अपडेट कराने के लिए आवेदन कैसे करें? 

4.  संकुल प्राचार्य / कार्यालय प्रमुख द्वारा की जाने वाली कार्यवाही.

5.  कर्मचारी / शिक्षक द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में.

जानकारियां जिनमें सुधार / संशोधन किया जा सकेगा

1. नाम / उपनाम / पिता / पति का नाम / जेंडर - शिक्षक / कर्मचारी का नाम / उपनाम / पिता / पति का नाम / जेंडर आदि जानकारी e-KYC  के माध्यम से अपडेट हो सकेगी, Education Portal पर e-KYC  कैसे करें इसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.

2. हिन्दी में नाम – जिन लोक सेवकों के हिन्दी के नाम में स्पेलिंग सम्बन्धी त्रुटि होने पर सुधार किया जा सकेगा.

3. वैवाहिक स्थिति - वैवाहिक स्थिति अद्यतन की जा सकेगी | इसमें पति या पत्नी की शासकीय सेवा का विवरण अंकित किया जायेगा | यदि पति / पत्नी स्कूल शिक्षा विभाग में है तो यूनिक id प्रविष्ट किया जाए।

4. फोटो अपलोड करना - यदि किसी लोकसेवक का फोटो अस्पष्ट है तो पुनः अद्यतन फोटो अपलोड किया जा सकेगा.

5. शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि - यदि किसी लोकसेवक द्वारा सक्षम अनुमति प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि कर ली है तो वह अपडेट की जा सकेगी |

6. नवीन प्रशिक्षण - यदि किसी लोकसेवक द्वारा नवीन प्रशिक्षण प्राप्त किया है तो वह अद्यतन किया जा सकेगा.

7. नोमिनेशन डिटेल - नोमिनेशन विवरण अद्यतन किया जा सकेगा.

8. गंभीर बीमारी - गंभीर बीमारी होने पर प्रविष्टि की जा सकेगी | गंभीर बीमारी से आशय है कि स्वयं अथवा परिवार के सदस्य कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ओपन हार्ट सर्जरी, अथवा लकवा ग्रसित परिवार से आशय पति, पत्रि एवं आश्रित बच्चों से है. 

9. प्राप्त अवार्ड - यदि कोई अवार्ड प्राप्त हुआ है तो उसका विवरण प्रविष्ट किया जा सकेगा.

10. पदस्थी संस्था में संशोधन - यदि किसी लोकसेवक की पदस्थापना की संस्था सही नहीं है तो पे-रोल 2.0 में आप्शन "Employee Transfer" में जाकर सभी कॉलम में प्रविष्टि की जायेगी तदुपरांत सभी modules में पदस्थी संस्था सही हो जाएगी.

11. पदनाम में संसोधन - नवीन संवर्ग के पदनाम में संशोधन नवीन नियुक्ति के आदेश होने पर ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाता है | यदि कोई आदेश गलत पदनाम से जारी हो गया है तो उसे अमेंडमेंट आर्डर संबंधित नियुक्ति कर्ता द्वारा जारी किया जायेगा, आदेश जारी होते ही स्वतः पदनाम परिवर्तित / अपडेट हो जायेगा | यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. शेष संवर्ग में यदि पदनाम त्रुटी पूर्ण हो अथवा पदोन्नति की स्थिति होने पर संकुल प्राचार्य / कार्यालय प्रमुख द्वारा सीधे पे-रोल प्रणाली में "Modify Designation of Employee" Option पर जाकर पदनाम अपडेट कर सकेंगे.

12. विषय में संशोधन - नवीन संवर्ग को छोड़कर शेष लोकसेवकों के विषय को अद्यतन किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि संबंधित की नियुक्ति / पदोन्नति जिस विषय में हुई है वही संबंधित का विषय दर्ज होगा | नवीन संवर्ग में नियुक्त उच माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक का विषय संशोधन सीधे नहीं किया जायेगा नवीन संवर्ग के नियुक्ति आदेश में जो विषय अंकित है वही मान्य होगा, यदि नवीन संवर्ग का आदेश ही त्रुटिपूर्ण है तो संबंधित नियुक्तिकर्ता द्वारा सही विषय के साथ डिजिटल हस्ताक्षर युक्त संशोधित आदेश एजुकेशन पोर्टल से जारी किया जायेगा | आदेश जारी होते ही स्वतः संबंधित का विषय स्वतः अपडेट हो जायेगा.

e-Service Book में अपनी जानकारी कैसे देखें? (How to View e-Service Book)

Step1 - यदि आप eService Book में अपनी जानकारी देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से Education Portal पर Login करना होगा. 

Step2 – सफलता पूर्वक लॉग इन के बाद Employee Dashboard पर ऑनलाइन सुविधाएँ  के अंतर्गत ई सेवा पुस्तिका आप्शन पर क्लिक कीजिए.

Step3 – आपके सामने Online Service Book Management System पेज ओपन होगा, यहाँ मेनू बार में View e-Service Book पर क्लिक करने पर View Service Book आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर आपकी e-Service Book ओपन हो जाएगी.

Step4 - View / Print e-Service Book पेज पर Employee के फोटो के ऊपर शो होने वाले Print Service Book  पर क्लिक कर अपनी e-Service Book का प्रिंट ले सकेंगे. 

e-Service Book में त्रुटि सुधार या जानकारी को अपडेट कराने के लिए क्या करें?

e service book update process - अपनी e-Service Book का भलीभांति अध्ययन कीजिए, यदि कोई त्रुटि हो अथवा संशोधन की आवश्यकता होने पर तत्काल संकुल प्राचार्य / कार्यालय प्रमुख को प्रमाण के साथ लिखित रूप  में आवेदन प्रस्तुत कीजिए. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 05 मई 2021 को जारी आदेश अनुसार कर्मचारियों / शिक्षकों द्वारा ई-सेवा पुस्तिका में सुधार / संशोधन हेतु आवेदन एक माह में प्रस्तुत करना है. 

संकुल प्राचार्य / कार्यालय प्रमुख द्वारा की जाने वाली कार्यवाही

संकुल / कार्यालय में पदस्थ लोकसेवकों द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार सभी दस्तावेजों का परीक्षण किया जायेगा और परीक्षण उपरांत आवश्यक संशोधन करने की जिम्मेदारी संकुल प्राचार्य / कार्यालय प्रमुख की होगी दस्तावेजों का परीक्षण मूल सेवा पुस्तिका / नियुक्ति आदेश आदि संकुल पर संधारित रिकॉर्ड से मिलान के उपरांत ही अद्यतन किया जावेगा. 

कर्मचारी / शिक्षक द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में

यदि किसी लोकसेवक द्वारा अपनी जानकारी के संबंध में कोई आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है तो यह माना जाएगा कि संबंधित लोकसेवक की दर्ज जानकारी के संबंध में उसे कोई आपत्ति नहीं है। ऐसी स्थिति में समस्त जानकारी का परीक्षण कर, यदि आवश्यक है तो अद्यतन / संशोधित करने की कार्यवाही संबंधित संकुल प्राचार्य / कार्यालय प्रमुख द्वारा की जाएगी | 

अपनी e-Service Book देखने के लिए Education Portal पर लॉग इन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🙏आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

यदि आप MP Education Gyan Deep से Whatsapp पर जुड़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए। 

👉👉क्या आपने समूह बीमा योजना के लिए GIS Nomination form  और Declaration Form भरा है? यदि नहीं तो कृपया नीचे दी लिंक से नामांकन फॉर्म तथा घोषणा पत्र डाउनलोड कीजिए -

मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 नामांकन प्रपत्र एवं घोषणा पत्र की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.