Header Ads

MP Board Class 10th Result 2021 - Online भरी जा सकेगी Class 10th OMR Sheet - जानिए MP Board कक्षा 10th OMR Sheet भरने के सम्बन्ध में क्या है नए निर्देश

MP Board Class 10th Result 2021 

MP Board New Order for Class 10th OMR Sheet, MP Board Class 10th Result 2021

Online भरी जा सकेगी Class 10th OMR Sheet - MP Board द्वारा कक्षा 10th OMR Sheet भरने के सम्बन्ध में संशोधित निर्देश जारी

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने आदेश  क्रमांक 2019-2020 / प.स. / 2021 भोपाल, दिनांक 14 मई 2021 द्वारा मण्डल की हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन नहीं किये जाने संबंधी तथा आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा की ओ. एम. आर. शीट्स भरने संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश प्रसारित किये है। 

मण्डल द्वारा जारी आदेश दिनांक 14 मई 2021 के संबंध में विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये MPBSE द्वारा दिनांक 23 मई 2021 को संशोधित निर्देश जारी किए, 10th OMR Sheets भरने के सम्बन्ध MP Board द्वारा जारी संशोधित निर्देश इस प्रकार है -

Online OMR Sheet भरने की सुविधा

जिन संस्थाओं द्वारा मण्डल के आदेश दिनांक 14:05.21 के पूर्व आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षा की ओ. एम. आर. शीट्स भर दी गई है, ऐसी संस्थाओं को उनके एम.पी. ऑनलाईन के लॉगिन में मण्डल द्वारा दिनांक 24 मई 2021 से ऑनलाईन ओ.एम.आर शीट्स भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी ऐसी संस्थायें मण्डल के आदेश दिनांक 14.05.21 के मापदण्ड अनुसार ऑनलाईन अंक भर सकेंगे जो संस्थायें ऑन लाईन अंक प्रेषित करने के विकल्प का चयन करेगी उन्हें उस भाग के आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षा की ओ.एम.आर. शीट जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

व्यावसायिक विषयों के अंकों की प्रविष्टि के सम्बन्ध में निर्देश

मण्डल द्वारा जारी आदेश दिनांक 04.05.2021 के अनुसार प्रायोगिक हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षायें आयोजित नहीं कि जायेगी, किन्तु प्रायोगिक भाग की ओ एम आर शीट्स में उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर आन्तरिक की भांति संबंधित संस्था द्वारा अंक प्रदान किये जायेंगे NSFQ के विषयों की ओ.एम.आर. शीट्स में अधिकतम 60 अंक निर्धारित है. जबकि अन्य विषयों के लिये अधिकतम 20 अंक भरे जाने का प्रावधान है। अत: NSFQ के विषयों के लिए शाला द्वारा 100 में से प्राप्त अंकों को 60 में से प्राप्त होने वाले अंको में प्रोरेटा आधार पर परिवर्तित कर इन प्राप्तांकों को मण्डल द्वारा प्रेषित ओ.एम.आर. शीट्स में अंकित किये जाये। उदाहरण स्वरूप यदि किसी परीक्षार्थी को NSFQ के किसी विषय में 100 में (सैद्धांतिक + प्रायोगिक) 80 अंक प्राप्त हुए है तो ओ.एम.आर. शीट्स में प्रोरेटा आधार पर 48 अंक अंकित किये जावे.


OMR Sheet जमा करने की तिथि में संशोधन

ओ.एम.आर शीट्स (मेन्यूअल / ऑनलाईन) जमा करने की नवीन संशोधित तिथि दिनांक 10 जून 2021 नियत की गई है.

वर्ष 2021 के प्राप्तांकों का औसत कैसे निकालें?  तथा शाला के विगत तीन वर्षों के  औसत अंक कैसे पता करें?

MPBSE द्वारा वर्ष 2021 के कक्षा 10 परीक्षा परिणाम तैयार करने के सम्बन्ध में जारी आदेश दिनांक 14/05/2021 अनुसार वर्ष 2021 के प्राप्तांकों के सम्बन्ध में बेंचमार्क नियत किया गया है, वर्ष 2021 में शाला के औसत अंक 03 वर्षों के औसत अंकों के सर्वश्रेष्ठ से + 2 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकेगा। इस पोस्ट में आप जानेंगे –

  • वर्ष 2021 के प्राप्तांकों का औसत कैसे निकालें?
  • शाला के विगत तीन वर्षों के  औसत अंक कैसे पता करें?
  • Students के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?
वर्ष 2021 के प्राप्तांकों का औसत कैसे निकालें?

1. सबसे पहले शाला के समस्त विद्यार्थियों के समस्त विषयों के प्राप्तांकों का योग करना है.

2. इस प्रकार प्राप्त अंकों के योग में शाला की कुल छात्र संख्या का भाग देना है.

3. भाग देने पर प्राप्त संख्या High School Exam वर्ष 2021 के लिए शाला के औसत अंक होंगे. यदि आप HS Result Helper Excel Sheet का प्रयोग करते हैं तो शीट में ऑटोमेटिक औसत कैल्कुलेट हो जाता है।

शाला के विगत तीन वर्षों के औसत अंक कैसे पता करें?

शालावार विगत तीन वर्षों के औसत अंकों का विवरण जानने के लिए आपको वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर School Code और मण्डल द्वारा प्रदत्त Password से Login लॉग इन करना होगा. इसके लिए डायरेक्ट लिंक आगे दी जा रही है. 

दी लिंक पर क्लिक करने पर लॉग इन पेज ओपन होगा, यहाँ आपको लॉग इन के प्रकार में School Select कर School Code  और पासवर्ड त्तथा Captcha कोड दर्ज कर Submit पर क्लिक करना है. School Login के बाद डेशबोर्ड पर आपको ‘शालावार विगत तीन वर्षों के औसत अंकों का विवरण’ आप्शन मिल जाएगा, जिस पर क्लिक कर अपनी शाला के औसत अंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अपनी शाला का औसत देखने के लिए mponline पर School Login के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Students के रोल नम्बर की जानकारी हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करना

Students के रोल नम्बर की जानकारी के लिए आपको Students के प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. कई लोगों द्वारा बताया गया है कि वे प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर प् रहे हैं. 

प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड होंगे और प्रवेश पत्र डाउनलोड की  लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.