Header Ads

Class 9-12 Admission Process - कक्षा 9 वी से 12 के लिए प्रवेश 15 जून 2021 से, प्रवेश प्रक्रिया के सम्बन्ध में DPI ने जारी किए निर्देश


Class 9th to 12th Admission Process – कक्षा 9 वी से 12 के लिए प्रवेश 15 जून 2021 से, प्रवेश प्रक्रिया के सम्बन्ध में DPI ने जारी किए निर्देश (Order)

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने आदेश क्रमांक / समग्र / 2021 / 105 / 1378 भोपाल दिनांक 11 जून 2021 के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में शासकीय शालाओं में कक्षा 9 से 12 में विद्यार्थियों के प्रवेश सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किए. 

प्रतिवर्ष शैक्षणिक सत्र अप्रैल माह से आरंभ होता है। इस वर्ष कोविंड संक्रमण के कारण सत्र प्रारंभ नहीं हो सका है। अब शैक्षणिक सत्र 15 जून 2021 से आरंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है. विद्यालयों में 15 जून 2021 से 30 जून तक प्रदेश प्रक्रिया की जानी है, जिसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं में प्रवेश होंगे। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.प्राचार्य शिक्षकों के सहयोग से सभी विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु उपस्थित होने की सूचना जारी करेंगे। कोविड- 19 संक्रमण के चलते शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विद्यालयों में नियमित कक्षाऐं आरंभ करने के सम्बंध में पृथक से निर्देश प्रसारित किये जायेंगे। 

आप पोस्ट में जानेंगे -

1. विद्यालय में कोविड-19 से बचाव से संबंधित व्यवस्थाएँ
प्राचार्य विद्यार्थियों के विद्यालय में उपस्थित होने से पूर्व कोविड-19 से बचाव हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे. शाला को सेनिटाइज करवाएंगे।
शाला की साफ सफाई अंदर बाहर की पुताई करवाएंगे। मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
शाला में गेट पर पानी एवं साबुन अथवा सेनिटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
तापमान चेक करने की व्यवस्था भी करेंगे।

विद्यालय में उपलब्ध कक्षों के आधार पर एक स्लाट में अधिकतम 25 विद्यार्थियों को बुलाया जा सकेगा। किसी भी कक्ष में 5 से अधिक विद्यार्थी एकत्रित न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। कक्षा कक्ष पर पूर्व से ही किस कक्षा का प्रवेश कहाँ होगा इसे कागज पर लिखकर दीवार या दरवाजे पर चिपका कर रखें ताकि विद्यार्थी अथवा अभिभावक उसी कक्ष में प्रवेश लें.

विद्यार्थियों को प्रवेश प्राप्त करने हेतु विद्यालय आने के लिए सूचित करते वक्त उन्हें यह भी निर्देशित किया जाएगा कि -

मास्क लगाकर आएंगे, एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाएँ. शाला में गेट पर पानी एवं साबुन अथवा सैनिटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
विद्यार्थी हाथ धोने के बाद ही स्कूल में प्रवेश कर सकेंगे।
अपने साथ पुरानी पुस्तके अर्थात् गत वर्ष की ऐसी पुस्तकें जो इस वर्ष प्रचलित हैं साथ लाएंगे तथा विद्यालय में जमा कराएंगे। पाठ्य पुस्तकें प्राप्त होने तक पुरानी पुस्तकें विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुसार वितरित करें।

2. कक्षा 9वीं से 12वीं में प्रवेश की प्रक्रिया

कक्षा 9 वी में प्रवेश सम्बन्धी निर्देश

संकुल अन्तर्गत समस्त माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक निकटस्थ हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य को समस्त विद्यार्थियों की टी.सी एवं अन्य जानकारी दिनाँक 16 जून 2021 तक आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें एक परिसर एक शाला में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों की टी.सी. जारी नहीं की जायेगी। उन्हें सीधे कक्षा 9 वी में प्रवेश दिया जा सकेगा।
संबंधित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा संबंधित छात्र एवं उसके अभिभावक को सूचना दी जाएगी कि टी.सी. किस विद्यालय को भेजी गई है ताकि छात्र उन विद्यालयों में अपने नाम दर्ज करा सकें।

कक्षा 10 वी में प्रवेश सम्बन्धी निर्देश

कक्षा 9वीं के समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं में प्रवेशित किए जायेंगे.

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश 

जिला स्तरीय उत्कृष्ट तथा सभी मॉडल स्कूल कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु राज्य ओपन स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रवेश परीक्षा के परिणाम की मेरिट / प्रतीक्षा सूची के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करें प्रवेश की निर्धारित तिथि के बाद रिक्त सीटों के लिए प्राचार्य स्थानीय स्तर पर आवेदन प्राप्त कर मेरिट के आधार पर प्रवेश दे सकेंगे। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. जिन स्थानों पर सीटों से कम चयन हुआ हैं वे रिक्त रहने वाली सीटों के लिए आवेदन 16 जून 2021 से आमंत्रित कर मेरिट क्रम में चयन करेंगें। (सत्र 2021-22 के लिए उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का परिणाम तथा जिले / विद्यालय वार Selection List / Waiting List की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)

कक्षा 11 वी में प्रवेश सम्बन्धी निर्देश 

कक्षा 11वीं में भी प्रावधिक प्रवेश प्रारंभ किया जावेगा। कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 के प्रथम सप्ताह में संभावित है। इसके दृष्टिगत कक्षा 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट क्रम में संकायवार प्रवेश दिया जाये। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.जिला स्तरीय उत्कृष्ट एवं सभी मॉडल स्कूल भी कक्षा 11वीं में प्रदेश हेतु उक्त प्रक्रिया अनुसार प्रवेश प्रदान करेंगे।

व्यावसायिक शिक्षा ट्रेड में प्रवेश

जिन विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के ट्रेड संचालित है उस संस्था के प्राचार्य विशेष रूप से ध्यान देंगे तथा विद्यार्थियों को विभिन्न व्यावसायों के संबंध में उन्मुखीकरण करके उन्हें ट्रेड को एक विषय के रूप में लेने हेतु प्रेरित करते हुए प्रवेश दिलाएँगे।

3. अध्ययन व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश

विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता के लिए DigiLEP एवं दूरदर्शन म.प्र. भोपाल के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई 15 जून 2021 से प्रारंभ की जाएगी.

(DD MP का LIVE प्रसारण Mobile पर देखने की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)

समस्त शिक्षक एवं प्राचार्य दूरदर्शन केन्द्र भोपाल द्वारा शैक्षिक कार्यक्रम "क्लासरूम" प्रसारण की जानकारी विद्यार्थियों को नोट कराएँगे तथा प्रतिदिन म.प्र. दूरदर्शन पर निर्धारित समय सारणी अनुसार कक्षा वार कार्यक्रम देखे. दूरदर्शन म.प्र. (DD MP) पर 15 जून 2021 से 30 जून 2021 (सोमवार से शुक्रवार) प्रसारण का समय निम्नानुसार होगा -

स.क्र. कक्षा प्रसारण का समय
1. 12 वी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 15 जून 2021 को जारी आदेश अनुसार दूरदर्शन पर शैक्षिक प्रसारण 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगा.
2. 10 वी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 15 जून 2021 को जारी आदेश अनुसार दूरदर्शन पर शैक्षिक प्रसारण 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगा.

दिनांक 01 जुलाई 2021 से (सोमवार से शुक्रवार) शैक्षिक कार्यक्रम "ClassRoom" का प्रसारण निम्नानुसार होगा -

स.क्र. कक्षा प्रसारण का समय
1. 12 वी प्रातः 08 बजे से 09 बजे तक
2. 10 वी प्रातः 09:30 बजे से 10:30 बजे तक
3. 11 वी प्रातः 11:30 बजे से 12:30 बजे तक
4. 9 वी दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तक

व्हाट्सएप ग्रुप बनाना 

गतवर्ष की तरह विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप इस वर्ष भी बनाए जाएंगे। पूर्व से तैयार व्हाट्सएप ग्रुप यथा कक्षा 9वीं के ग्रुप को कक्षा 10वीं कक्षा 11वीं के ग्रुप को कक्षा 12वीं में परिवर्तित किया जा सकता है। साथ ही कक्षाओं में ऐसे विद्यार्थी या अभिभावक जो ग्रुप में नहीं जुड़े हैं उन्हें कक्षा शिक्षक द्वारा जोड़ा जाएगा। 

कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं के लिए नवीन व्हाट्सएप ग्रुप बनाना होगा।

मोबाइल नंबर प्राप्त करना 

सभी विद्यार्थियों से प्रवेश के समय उनके अथवा उनके अभिभावक के मोबाइल नंबर प्राप्त किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों के पास एंड्राइड मोबाइल / स्मार्ट फोन है उनमें से यदि कोई विद्यार्थी DigiLEP के कक्षा के ग्रुप में नहीं जुड़ा है तो उसे तत्काल जोडेंगे। जिन विद्यार्थियों के पास सामान्य फोन है उनका नंबर बच्चों से निरंतर संपर्क बनाए रखने एवं मैसेज भेजने के लिए लिया जायेगा। 

4. करियर काउंसलिंग एवं MPASPIRE Portal पर Students की Profile बनाना

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को www.mpaspire.com पोर्टल के बारे में बताया जाएगा। विद्यार्थियों को उनके आईडी एवं पासवर्ड देकर उनसे प्रोफाइल बनवाई जाएगी। इसके लिए जिन शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया उन्हें दायित्व सौंपा जाएगा। विद्यालय वार कितने विद्यार्थियों द्वारा प्रोफाइल बनाई गई है इसकी ऑन लाईन रिपोर्ट के आधार पर राज्य एवं जिला स्तर से सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग की जाएगी। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की विषय चयन से पूर्व विशेष रूप से काउंसलिंग की जाएगी। यदि विद्यार्थियों के साथ उनके बड़े भाई बहन या अभिभावक आते हैं तो उनकी काउंसलिंग संबंधित शिक्षक द्वारा की जाएगी। विद्यार्थी के समग्र ID से प्रोफाइल बनवाई जाएगी। पासवर्ड सभी के लिए 12345 रहेगा। (MPASPIRE Portal पर School Login / Students List Download करना / Student Profile बनाना आदि की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)

5. मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग

० विद्यार्थी से प्रवेश के समय संलग्न प्रपत्र में विद्यार्थी के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्राप्त की जाएगी। (HGHV form pdf - Class 9 to 12 के लिए Students के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी संकलन हेतु भरे जाने वाले प्रपत्र PDF के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)

० सभी विद्यार्थियों से जानकारी प्राप्त कर प्रतिदिन संकलित जानकारी को दिनांक 15 जून 2021 से प्रवेश पूर्ण होने तक राज्य कार्यालय द्वारा दी गई लिंक पर भेजेंगे। प्रपत्र का प्रारूप (संलग्न-2 के अनुसार) दिया गया है ।

० विद्यार्थियों से भरवाए गए प्रपत्र विद्यालय में संधारित करके रखेंगे। जिला स्तर पर लॉटरी के माध्यम से स्कूलों का चयन कर उनके प्रपन्न मंगवाकर प्रपत्रों का विश्लेषण किया जाएगा। 

० शिक्षक विद्यार्थियों की कोविड-19 से बचाव के तरीकों के संबंध में काउंसलिंग करेंगे तथा उन्हें अपने ग्राम में लोगों को जागरूक करने हेतु भी प्रेरित करेंगे। 

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.