Header Ads

Apply for Swachh Vidyalaya Puraskar - स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22 

Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22   Swachh Vidyalaya Puraskar ke Liye Online Aawedan kaise kare?  Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22 Online Application Link

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) क्या है? स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

How to apply online for Swachh Vidyalaya Puraskar?

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) की संस्थापना, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय), स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार द्वारा विद्यालयों में पेय जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम के प्रयासों में उत्कृष्टता को मान्यता देने, प्रेरित करने और पुरस्कृत करने के उद्देश्य से सन् 2016-17 में की गई थी। पुरस्कारों का स्पष्ट उद्देश्य उन विद्यालयों का सम्मान करना है जिन्होंने स्वच्छ विद्यालय अभियान के सभी मुख्य लक्ष्यों को पूर्ण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। एसवीपी 2017-18 के अंतर्गत, 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 6,15,151 विद्यालयों ने प्रतिभागिता की थी जो की वर्ष 2016-2017 की तुलना में लगभग दो गुनी थी। 

राज्य शिक्षा केन्द्रआदेश  - स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2021-22 के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश क्र. / रा.शि.के. / निर्माण / वॉश / 2022/ 657 भोपाल, दिनांक 19/01/2022 के अनुसार इस वर्ष यह पुरस्कार सभी शासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाएं तथा आश्रम शालाओं एवं छात्रावासों जिनका डाइस कोड है, उन्हें आवेदन करना अनिवार्य है।

Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22 

Swachh Vidyalaya Puraskar ke Liye Online Aawedan kaise kare?

Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22 Online Application Link 

Swachh Vidyalaya Puraskar Mobile App


शाला को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में आवेदन हेतु मोबाइल एप (गूगल प्ले स्टोर Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22) पर एवं वेबसाइट https://swachhvidyalayapuraskar.com के माध्यम से आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया शिक्षा मंत्रालय भारत शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन में दी गई (प्रतिलिपि संलग्न)। माह जनवरी 2021 से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार द्वारा आवेदन किये जा सकते है। पुरस्कार हेतु प्रतिभागी शाला को ऑनलाइन सर्वे फॉमेट भरना होगा जिसमें 59 प्रश्नावली स्वच्छता के घटक एवं कोविड-19 रोकथाम हेतु अनुकूल व्यवहार के संकेतक प्रश्न है, जिन्हें सबमिट करने पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में आवेदन किया जा सकेगा।

Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-2022 - पुरस्कार प्रक्रिया के चरण

क्रविवरण तिथि
1 विद्यालयों द्वारा आवेदन-पत्रों को ऑनलाइन जमा करना जनवरी-मार्च 2022
2 जिला स्तर पर पुरस्कारों के लिए चयन 1 अप्रैल - 15 मई 2022
3 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश स्तर के पुरस्कारों के लिए चिन्हांकित विद्यालयों की सूचि जमा करना 22 मई 2022 तक
4 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश स्तर के पुरस्कारों के लिए विद्यालयों का चयन 22 मई - 30 जून 2022
5 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए चिन्हांकित विद्यालयों की सूचि जमा करना 1 जुलाई - 7 जुलाई 2022
6 राष्ट्रीय स्तर पर चिन्हांकित विद्यालयों की स्थिति का सत्यापन करना 7 जुलाई - 7 सितंबर 2022
7 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार समारोह की संभावित तिथि 15 अक्टूबर 2022 (विश्व हाथ धुलाई दिवस)

Swachh Vidyalaya Puraskar पुरस्कारों को प्राप्त करने के लिए कौन पात्र है?
ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में -
  • शासकीय विद्यालय
  • शासकीय सहायता-प्राप्त विद्यालय
  • निजी विद्यालय

Swachh Vidyalaya Puraskar के लिए विद्यालयों को चुनने की पद्धति

पुरस्कारों के लिए विद्यालयों का चयन करने और उन्हें पुरस्कृत करने की प्रक्रिया निम्नानुसार हैः

विद्यालय, वेब पोर्टल http://education.gov.in → स्वच्छ विद्यालय → स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के माध्यम से अथवा गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से एक मोबाइल ऐप यानी “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22” डाउनलोड करके एसवीपी 2021-22 में भागीदारी कर सकता है। Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की Direct Link पोस्ट में आगे दी गई है. 

प्रत्येक मानदंड हेतु प्राप्त होने वाले अधिकतम अंक तालिका  में दिए गए हैंः

स्वच्छ विद्यालय मानदंडों के अनुरूप नियत अंकन

उप-श्रेणियां अधिकतम अंक
जल 22
शौचालय 27
साबुन से हाथ धोना 14
संचालन एवं रख-रखाव 21
व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण 11
कोविड-19 से बचाव के उपाय 15
कुल 110

स्वच्छ विद्यालय मानदंडों के अनुरूप अनुपालन करने पर आधारित प्रदर्शन स्तर

अंक स्टार रेटिंग
मानदंडों के 90% - 100% *****
मानदंडों का 75% - 89% ****
मानदंडों का 51% - 74% ***
मानदंडों का 35% - 50% **
मानदंडों का 35% से कम पालन *

किसी पुरस्कार हेतु पात्र बनने के क्रम में प्रत्येक विद्यालय को हरेक मानदंड के अंतर्गत कम से कम तीन स्टार रेटिंग अंक प्राप्त करने होंगे।

Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-2022 - पुरस्कारों की श्रेणियां

पुरस्कारों को जनपद स्तर, राज्य एवं राष्ट्रीय पर वर्गीकृत किया जाता है।

जनपद स्तर के पुरस्कार - सभी पांच सितारा (फाइव स्टार), चार सितारा (फोर स्टार) और तीन सितारा (थ्री स्टार) मूल्यांकित विद्यालयों के लिए खुले हैं.

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश स्तर के पुरस्कार - पांच सितारा (फाइव स्टार) और चार सितारा (फोर स्टार) मूल्यांकित विद्यालयों के लिए खुले हैं.

राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार - केवल पांच सितारा (फाइव स्टार) मूल्यांकित विद्यालयों तथा विशेष पुरस्कारों की श्रेणियों हेतु आवेदन करने वाले विद्यालयों के लिए खुले हैं.

Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-2022 हेतु आवेदन के लिए Sign Up करना 

Steps to apply for Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22

Step 1: Sign Up करना School Signup 

विद्यालय को सर्वप्रथम UDISE+ विद्यालय के कोड का उपयोग करके “साइन अप” करने की आवश्यकता है।UDISE+ Code दर्ज कर Submit पर क्लिक करने पर UDISE+ Code के साथ स्कूल का नाम, राज्य, जिला और ब्लाक प्रदर्शित हो जाएगा. शेष जानकारी Address of the school, Name of Respondent, Designation of Respondent, Phone number of the school, Contact Details of Respondent (Mobile Number), Respondent email, Password और Confirm Password दर्ज करना होगा। इसके उपरांत, विद्यालय को “Sign Up” बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही, स्क्रीन पर “sign up successful” के रूप में एक Message आएगा और इस हेतु email Confirmation प्राप्त होगा। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. विद्यालय को उत्पन्न किए गए Password को अपने पास जानकारी के रूप में Save करना चाहिए क्योंकि उसका Login उद्देश्य हेतु उपयोग किया जाएगा। 

Step 2: Login करके Online Survey Fill करना 

विद्यालय जो है वह UDISE+ Code एवं पासवर्ड” का उपयोग करके एसवीपी-2021-22 हेतु Login कर सकता है। पासवर्ड वही होना चाहिए जो साइन अप चरण की समयावधि में चुना गया था। इसके उपरांत, विद्यालय, अनुलग्नक 1 (अनुभाग एः प्राथमिक जानकारी (पंजीकरण हेतु) एवं अनुभाग बी : आकलन श्रेणियां (सर्वेक्षण हेतु)) के अंतर्गत विद्यालय स्तर की जानकारी हेतु निर्धारित स्व-आकल प्रारूप के अनुसार जानकारी (फोटो अपलोड के साथ) भरने की प्रक्रिया पूर्ण करेगा। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. प्रारूप को पूरी तरह भरने के बाद, विद्यालय Submit  बटन पर क्लिक करेगा। ऐसा करते ही, एक OTP प्राप्त होगा और पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा। विद्यालय, एसवीपी आवेदन को पूर्ण करने के लिए ओटीपी डालेगा यानी टाइप करेगा। यह करते ही, स्क्रीन पर आवेदन के सफलतापूर्वक जमा हो जाने के संबंध में एक संदेश प्रदर्शित होगा.

वेबसाइट/मोबाइल ऐप को विद्यालयों की विभिन्न श्रेणियां बनाने व व्यवस्थित करने के अनुरूप विशिष्ट रूप में बनाया गया है। विद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रपत्र में अपेक्षितानुसार सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं।

Swachh Vidyalaya Puraskar Mobile App - विद्यालय 'स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22' के लिए Swachh Vidyalaya Puraskar Mobile App के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. एप डाउनलोड करने के बाद एप को ओपन कर पहले Sign Up आप्शन पर क्लिक कर Sign Up करना है. Sign Up के बाद ही Login करना है. Google Play Store से Swachh Vidyalaya Puraskar एप डाउनलोड की लिंक नीचे दी जा रही है -

Swachh Vidyalaya Puraskar वेबसाइट के माध्यम से आवेदन की लिंक -

Sign Up LinkSwachh Vidyalaya Puraskar 2021-22 के लिए Sign Up के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

प्रपत्र में दी जाने वाली जानकारी स्वच्छ विद्यालय दिशानिर्देशों के अंतर्गत आवश्यकताओं के अनुरूप् होनी चाहिए। अनुलग्नक 2 उन संकेतकों की सूची उपलब्ध कराता है, जो निम्न के अंतर्गत वर्गीकृत हैं- (क) जल (ख) शौचालय (ग) साबुन से हाथ धोना (घ) संचालन एवं रख-रखाव (ड़) व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण, और (च) कोविड-19 (तैयारी एवं प्रतिक्रिया)।

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2021-22 के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

विशेष - विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास "Gyan Deep Info" पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये - 

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.