MP Board 2003 एवं उससे पूर्व MP Board Exam उत्तीर्ण करने वालों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
Process of Correction in MP Board Marksheet / Certificate
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, दी गई सूचना
मण्डल द्वारा प्रतिलिपि / संशोधन प्रकरणों के संबंध में नवीन व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा दिनांक 31/01/2022 को जारी प्रेस विज्ञप्ति इस प्रकार है -
माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा छात्रों की सुविधा के दृष्टिगत हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा के संशोधन एवं प्रतिलिपि डाक्यूमेंट एम. पी. ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन प्राप्त होते थे, किन्तु अब प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए मण्डल द्वारा जारी किये जाने वाले प्रतिलिपि / संशोधन प्रकरणों में आंशिक संशोधन करते हुए निम्नानुसार नवीन व्यवस्था लागू कर दी गई है :
1. वर्ष 1971 से वर्ष 2002 तक के समस्त प्रतिलिपि दस्तावेजों हेतु आवेदन ऑफलाईन प्राप्त किये जायेंगे।
2. वर्ष 2003 एवं इसके पूर्व के वर्षों के संशोधन आदेश दिनॉक से तीन माह पश्चात ग्राह्य नहीं किये जायेंगे।
3. वर्ष 2003 तथा पश्चात के वर्षों से संबंधित प्रतिलिपि दस्तावेज एवं संशोधन संबंधी आवेदन पूर्ववत ऑनलाईन प्राप्त किये जायेंगे।
अतः सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2003 एवं उसके पूर्व की परीक्षा में सम्मिलित हुए जो आवेदक अपनी अंकसूची / प्रमाण पत्र में संशोधन कराना चाहते हैं वे विज्ञप्ति प्रसारण दिनॉक से तीन माह की अवधि में संशोधन हेतु मण्डल में आवश्यक रूप से आवेदन कर दें। तीन माह की अवधि पश्चात संशोधन संबंधी कार्यवाही की जाना संभव नहीं होगी।
MPBSE द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति देखने / डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
- NISHTHA FLN 3.0 Teachers Training Program - शिक्षकों के DIKSHA Portal के माध्यम से नया प्रशिक्षण कार्यक्रम माह फरवरी 2022
- SOE & SOM Entrance Exam 2022-23 : उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) प्रवेश परीक्षा 2022-23 Online आवेदन की जानकारी
- MP Education Class 1 -12 School Open Order
- SOE - SOM Syllabus – Model Question paper : उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम
- Result : 5th / 8th Private ExamDec. 2021 - MP Open School Board के माध्यम से कक्षा 5 वी / कक्षा 8 वी प्राइवेट परीक्षा June 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी
- Admit Card - MP Board Class 10th & 12th - MP Board कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा 2022 के प्रवेश यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- MP Board HS & HSS Practical Exam Update – MPBSE हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स. आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment