Header Ads

NEP-2020 SMDC and Teachers Training Workshop

NEP-2020 SMDC and Teachers Training Cum Orientation Workshop

NEP-2020 SMDC and Teachers Training Cum Orientation Workshop 

NEP-2020 PDF in Hindi Download link - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पीडीएफ हिन्दी में पोस्ट में आगे दी गई है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में एस.एम.डी. सी. एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्य शाला

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आदेश क्रमांक / अकादमिक / राष्ट्रीय शिक्षा नीति /  2021/ 2205 भोपाल दिनांक 31/12/2021 द्वारा शालाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में एस.एम.डी. सी. एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्य शाला आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी किए. 

NEP-2020 SMDC and Teachers Training Cum Orientation Workshop के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देश इस प्रकार है -

केन्द्र सरकार द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जारी की गई इसके कियान्वयन हेतु राज्य शासन द्वारा आदेश क्रमांक एफ-44-2/2021/ 20-2 भोपाल दिनांक 18/01/2021 द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 7 दिसम्बर 2021 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा भी की गई है।

नीति के क्रियान्वयन की दृष्टि से सभी स्टेक होल्डर्स को इसकी व्यापक समझ होना आवश्यक है। अतः यह आवश्यक हो जाता है शाला के समस्त शिक्षक इसका अध्ययन करें तथा एस. एम.डी.सी. सदस्यों के साथ इस के प्रावधानों पर व्यापक चर्चा की जाकर नीति को व्यवाहारिक तल पर लाने के लिए रणनीति बनाई जाए। नीति के क्रियान्वयन में जो बाधाए है उनका निराकरण किस प्रकार से किया जा सकता है एवं शासन स्तर से किन हस्तक्षेप (Intervetions) की आवश्यकता है, उसके संबंध में विभाग को अवगत कराया जाए। शिक्षा नीति भारत सरकार के शिक्षा विभाग के पोर्टल पर वेबसाईट पर उपलब्ध है। इस हेतु निम्नानुसार निर्देश दिए जाते हैं -

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्याय 9 से 19 को छोड़कर जो उच्च शिक्षा से संबंधित है, नीचे दिए अनुसार शेष अध्याय प्रिंट आउट लिया जाकर शाला शिक्षकों की उपलब्ध कराया जाकर उन्हें एक सप्ताह की अवधि पढ़ने के लिए उपलब्ध कराया जाए। (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 डाउनलोड करने की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है)

कार्यशाला 9 जनवरी 2022 रविवार को 

2. दिनांक 09 जनवरी 2022 रविवार को अपरान्ह 12 बजे से सायंकाल 5 बजे तक प्रत्येक विद्यालय में एस.एम.डी.सी. की विशेष बैठक बुलाई जाकर एक कार्यशाला आयोजित की जाए, जिसमें विभिन्न अध्यापक जिन्हें विशिष्ट रूप से भिन्न-भिन्न अध्याय पढ़ कर कार्यशाला के दिवस प्रस्तुत करने पूर्व से निर्देशित किया जाए, वे निम्न समयानुसार उसकी विषयवस्तु को प्रस्तुत करे तथा इसके बाद उस विषय पर अन्य शिक्षकों के साथ चर्चा प्रश्नोत्तर एवं सुझाव रखे जाए विषय प्रस्तुति हेतु डाइंट, पी.जी.बी.टी कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्थानीय महाविद्यालय संबंधित अधिकारी गण, स्थानीय शिक्षाविद् तथा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा विषय हेतु महिला बाल विकास से अथवा उनके सुझाव पर विषय विशेषज्ञओं भी आमंत्रित किए जा सकते हैं। कार्यशाला में एस.एम. डी. सी के सभी सदस्यों को कार्यशाला में अनिवार्यतः आमंत्रित किया जाए इसीलिए यह कार्यशाला रविवार को रखी गई है ताकि उनकी उपलब्धता रहें।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला की समय सारणी निम्नानुसार रहेगी -

अध्याय विषय समय अपरान्ह
कार्यशाला का उद्घाटन 12 PM
राष्ट्रीय शिक्षा नीति परिचय 12:15 PM से 12.30
1 प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा सीखने की नींव 12.30PM से 12.45
2 बुनियादी साक्षरता एवं संख्या- ज्ञान सीखने के लिए एक तात्कालिक आवश्यकता और पूर्वशर्त 12.45 PM से 1 PM.
3 ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या कम करना और सभी स्तरों पर शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना 1 PM से 1.15 PM
4 स्कूलों में पाठ्यक्रम और शिक्षण शास्त्रः अधिगम समग्र एकीकृत, आनंददायी और रूचिकर होना चाहिए 1.15 से PM से 2 PM
भोजन
5 शिक्षक 2:30 PM से 2.45 PM
6 समतामूलक और समावेशी शिक्षा सभी के लिए अधिगम 2.45 PM से 3 PM
7 स्कूल कॉम्प्लेक्स / क्लस्टर के माध्यम से कुशल संसाधन और प्रभावी गवर्नेस 3 PM से 3.15 PM
8 स्कूली शिक्षा के लिए मानक निर्धारण और प्रत्यायन 3.15 PM से 3.30 PM
23 प्रौद्योगिकी का उपयोग एवं एकीकरण 3.30 PM से 3.45 PM
24 ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा प्रौद्योगिकी का न्यायसम्मत उपयोग सुनिश्चित करना 3.45 PM से 4 PM
चाय 4 PM से 4.15 PM
समापन सत्र एवं उद्बोधन 4.15 PM से 4.30 PM
कार्यशाला की रिपोर्ट राईटिंग एवं जिले के ए.डी.पी. सी. को मेल करना 4.30 PM से 5 PM

MP Education Gyan Deep

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में एस.एम.डी. सी. एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्य शाला के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

ये भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स. आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.