Header Ads

School से बनेंगे Students के Learning driving licenses, DPI ने जारी किया आदेश

Learner's license rules India parivahan.gov.in learning licence Can learner licence drive on Highway How to apply for learning license Can I drive bike with learning license Learner's license download sarathi.parivahan.gov.in learning licence Can a person with learners license drive alone 2020

School से बनेंगे Students के Learning driving licenses, DPI ने जारी किया आदेश

sarathi.parivahan.gov.in learning licence

How to apply for learning license

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक / अकादमिक / सी / लाडली लक्ष्मी / 2022/302 भोपाल, दिनांक 04/02/2022 के अनुसार शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत अध्ययनरत छात्राओं एवं अन्य छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन ड्रायविंग लायसेंस बनाये जायेंगे. Students के Learning driving licenses के सम्बन्ध में DPI के दिशा निर्देश इस प्रकार है -

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग मप्र द्वारा जाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत 18 वर्ष या अधिक की विद्यालयों में अध्ययनरत लाड़ली लक्ष्मी को लर्निंग ड्रायविंग लायसेस उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में निम्नकित निर्देश जारी किये गए है। 

1- छात्राओं का चिन्हांकन (Marking of girl students)
समस्त प्राचार्य उनके विद्यालय में अध्ययनरत लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत 18 वर्ष या अधिक आयु की सभी छात्राओं का चिन्हांकन करेंगे।

2- लर्निंग ड्रायविंग लायसेस हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Learning Driving License)
सभी चिन्हित छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के उपरान्त निर्धारित तिथि पर आधार कार्ड, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र (10 वी की मार्कशीट), एक पासपोर्ट फोटो मंगवाकर Sarthi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करवायेंगे ।

3- लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण (Training on the process of making a Learning Driving License)
लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का प्राचार्य या प्राचार्य द्वारा नामांकित शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस हेतु वेबसाइट sarthi.parivahan.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया संलग्न कर प्रेषित है।

4- लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस मॉक टेस्ट प्रैक्टिस टेस्ट (Learning Driving License Mock Test Practice Test)
प्रशिक्षित प्राचार्य / शिक्षक चिन्हांकित छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करवायेंगे। वेबसाईट पर मॉक टेस्ट प्रैक्टिस टेस्ट उपलब्ध हैं।

5- लनिंग ड्राइविंग लाइसेंस हेतु ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam for Learning Driving License)
निर्धारित तिथि पर सभी छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेंगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उनका लनिंग ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन सिस्टम पर जनरेट होगा, जिसे डाउनलोड किया कर छात्राओं को उपलब्ध कराया जाये।

6- छात्राओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण (Driving training for girl students)
लर्निंग लायसेंस बनाने के पश्चात लाड़ली लक्ष्मी योजनातर्गत चिन्हित छात्राओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें इस हेतु शाला प्रबंध समिति के पास उपलब्ध राशि अथवा स्थानीय निधि से राशि व्यय की जा सकती है।

7- लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु समय सारणी (Time Table for Creating Learning License)
लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत 18 वर्ष या अधिक की सभी छात्राओं का चिन्हांकन 15 फरवरी तक
प्राचार्य या नामांकित शिक्षक का जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण 15 फरवरी से 28 फरवरी
तक बोर्ड परीक्षा उपरांत छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन करवाना एवं परीक्षा का आयोजन 14 नार्च से 20 मार्च तक

8- अन्य छात्र एवं छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस (Learning licenses of other students and students)
उपरोक्त लाडली लक्ष्मी की छात्राओं के अतिरिक्त अन्य ऐसे छात्र एवं छात्राओं जिनकी उसे 18 वर्ष या अधिक है उन्हें भी चिन्हांकित किया जा कर उनके लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु उपरोक्तानुसार प्रक्रिया की जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्तानुसार कार्यवाही का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

9- ड्रायविंग लाइसेंस एवं वितरण उपरांत जानकारी ई-मेल करना (Driving license and e-mailing post-delivery information)
छात्र एवं छात्राओं के जनरेट किये हुये लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस एवं वितरण उपरांत विस्तृत जानकारी दिनांक 15 अप्रैल तक निन्न प्रारूप पर ई मेल-dpividhya@gmail.com प्रेषित करे।

जिले का नाम ...................................................
क्र विवरण चिन्हांकित संख्या जनरेट लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस
1 लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत छात्राओं
2 अन्य छात्रायें
3 छात्र

MP Education Gyan Deep 

कृपया इस जानकारी को कृपया शेयर अवश्य कीजिए, Whatsapp पर Share करने के लिए नीचे दिए Whatsapp Share बटन पर क्लिक कीजिए -

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

यदि आप MP Education Gyan Deep से Whatsapp पर जुड़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए। 

ये जानकारियां भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.