Student Profile Updation 2024 - Shiksha Portal पर Scholarship हेतु Students Profile Updation प्रारंभ
Student Profile Updation और Student Scholarship Sanction के सम्बन्ध में DPI Order Date 01/08/2024
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, गौतम नगर, भोपाल 462021 (ई-मेल sscholarship.dpi@gmail.com) ने आदेश क्रमांक/ समे.छात्र. /अभि /01 /2024-25 /131 भोपाल दिनांक 01/08/2024 द्वारा समेकित छात्रवृत्ति योजना सत्र 2024-25 अंतर्गत शासकीय / अशासकीय संस्थाओं का कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का शत प्रतिशत प्रवेश उपरांत प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति करने विषयक निर्देश जारी किये. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
समेकित छात्रवृत्ति हेतु प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृत के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विस्तृत निर्देश इस प्रकार है -
कृपया म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के संदर्भित पत्र का अवलोकन करें, जिसके माध्यम से शिक्षा पोर्टल द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2024-25 की छात्रवृत्ति विवरणिका जारी की गई है।
पूर्व वर्ष के अनुरूप ही समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 06 विभागों की 20 प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का कियान्वयन शिक्षा पोर्टल के माध्यम से एवं अनुसूचित जाति/जनजाति प्री मेट्रिक पोस्ट मेट्रिक एवं केन्द्र प्रवर्तित सफाई एवं जोखिमपूर्ण कार्य छात्रवृत्ति योजनाओं का कियान्वयन MPTAASC पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
सत्र 2024-25 में शासकीय/अशासकीय संस्थाओं का कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत् समस्त विद्यार्थियों का शिक्षा पोर्टल पर शत प्रतिशत प्रवेश उपरांत प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति निम्नानुसार कार्यवाही की जाना है-
1. विद्यार्थियों का शाला में नामांकन-शिक्षा पोर्टल पर सत्र प्रारंभ होने से ही सभी शासकीय/अशासकीय संस्थाओं का कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का शालावार एवं विद्यार्थीवार नामांकन कार्य प्रचलन में है। शत प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन 10 अगस्त 2024 तक पूर्ण किया जाना है।
2. विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन - प्रतिवर्ष की भांति नामांकन उपरांत विद्यार्थियों का प्रोफाइल दर्ज/अपडेट किया जाना अनिवार्य है। प्रोफाइल में दर्ज जानकारी के आधार पर ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति आदि अन्य योजनाओं की पात्रता सुनिश्चित होती है। प्रोफाइल अपडेशन के आधार पर छात्रवृत्ति की गणना स्वतः सिस्टम द्वारा की जाती है जिसे विभाग द्वारा जारी की गयी विवरणिका अनुसार परीक्षण कर लिया जाए। प्रोफाइल अपडेट करने की सुविधा शिक्षकों की यूनिक ID एवं BRCC स्तर पर प्रदाय किये गये यूजर पर दी गई है। प्रोफाइल अपडेशन में मोबाइल नम्बर/बैंक एकॉउन्ट नम्बर आदि की सूक्ष्मता से जांच कर प्रविष्टी की जायें जिससे असफल भुगतान की स्थिति निर्मित न हो।
3. विद्यार्थी को विभिन्न विभागों की एक से अधिक छात्रवृत्ति की पात्रता हो सकती है। अतः कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत् समस्त विद्यार्थियों / समस्त वर्ग के विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन पूर्व निर्धारित प्रकियानुसार शिक्षा पोर्टल पर किया जाना आवश्यक है।
4. विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति स्वीकृति - म.प्र. शासन के संदर्भित पत्र द्वारा वर्ष 2024-25 की समेकित छात्रवृत्ति विवरणिका परिशिष्ट-1 अनुसार जारी की गई है। अतः विवरणिका में उल्लेखित अनुसार पात्रता के अनुरूप ही विद्यार्थी को छात्रवृत्ति स्वीकृत किया जाना है। विद्यार्थी को छात्रवृत्ति स्वीकृत किए जाने के. उपरान्त छात्रवृत्ति रिवंट किए जाने का प्रावधान नहीं है।
5. अभिलेख संधारण समस्त विद्यार्थियों की प्रोफाइल की जानकारी एवं उसको मिलने वाले लाभ सबंधी अभिलेख संधारण के निर्देश समय-समय पर दिए गए है। अतः तद्नुसार अभिलेख संधारित किए जाए। अतः शतप्रतिशत विद्यार्थियों के प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति का कार्य दिनांक 24 अगस्त 2024 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
ये भी देखिये -
MP Education – Scholarship Scheme समेकित छात्रवृत्ति योजना छात्रवृत्ति विवरणिका 2024-25
- Teachers Online Orientation for NAS 2024 : राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण 2024 के लिए शिक्षकों का होगा ऑनलाइन ओरिएंटेशन, राज्य शिक्षा केंद्र आदेश यहाँ देखिये
- SUPER 100 EXAM RESULT 2024 : “सुपर – 100” परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित, गणित, जीव विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के चयनित विद्यार्थियों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची यहाँ देखिये
- Update Student Profile for Scholarships 2024 – Mobile से Shiksha Portal पर Students Profile कैसे Update करें?
- Departmental M.Ed. for Teachers - विभागीय M.Ed. 2024-25 हेतु आवेदन समय सारणी, आवेदन प्रारूप एवं आवेदन की पूरी जानकारी.
- P.G. Diploma in Teaching English : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी एवं आवेदन लिंक यहाँ देखिये
- MP Board SUBJECT CODE LIST : माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश विषय कोड सूची 2024-25 यहाँ से डाउनलोड कीजिए
- MP Board 10th - 12th Supplementary Result 2024 - एम.पी. बोर्ड कक्षा 10 वी एवं 12 वी पूरक परीक्षा परिणाम 2024 यहाँ देखिये
- NMMS Scholarship Exam 2024-25 - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- 5th / 8th Private Exam Dec. 2024 - MP Open School Board के माध्यम से कक्षा 5 वी / कक्षा 8 वी प्राइवेट परीक्षा Dec. 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी
- Mogli Utsav 2024 - "मोगली उत्सव " 2024 के बारे में पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- CM RISE School NEW Order : सीएम राइज विद्यालयों के समय एवं स्टॉफ की उपस्थिति के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने जारी किये निर्देश
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment