Header Ads

Shiksha Portal पर Scholarship हेतु Students Profile Updation प्रारंभ

Student Profile Updation और Student Scholarship Sanction के सम्बन्ध में DPI Order Date 16/08/2022

Enrollment of Students in School Student Profile Updation Student Scholarship Sanction Profile updation and Scholarship Sanctionof Students.

कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति की प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 से प्रारंभ हो चुका है, 05/09/2022 तक शालाओं द्वारा कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेशन कार्य पूर्ण करना है तथा 10/09/2022 तक छात्रवृत्ति स्वीकृत करना है.

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, गौतम नगर, भोपाल 462021 (ई-मेल sscholarship.dpi@gmail.com) ने आदेश क्रमांक/ समे.छात्र. /अभि /01 /2022-23 /169 भोपाल दिनांक 16/08/2022 द्वारा समेकित छात्रवृत्ति योजना सत्र 2022-23 अंतर्गत शासकीय / अशासकीय संस्थाओं का कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का शत प्रतिशत प्रवेश उपरांत प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति करने विषयक निर्देश जारी किये. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

समेकित छात्रवृत्ति हेतु प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृत के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विस्तृत निर्देश इस प्रकार है -

समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 06 विभागों की 27 प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का कियान्ययन शिक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 से महिला बाल विकास द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन भी शिक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. सत्र 2022-23 से अंतर्गत शासकीय / अशासकीय संस्थाओं का कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का शिक्षा पोर्टल पर शत प्रतिशत प्रवेश उपरांत प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति निम्नानुसार कार्यवाही की जाना है -

विद्यार्थियों का शाला मे नामांकन (Enrollment of Students in School)

शिक्षा पोर्टल पर सत्र प्रारंभ होने से ही सभी शासकीय / अशासकीय संस्थाओं का कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का शालावार एवं विद्यार्थीवार नामांकन कार्य प्रचलन में है। गत वर्ष नामांकित 1.40 करोड़ विद्यार्थियों की तुलना में अद्यतन 1.28 करोड विद्यार्थियो का नामांकन शिक्षा पोर्टल पर किया गया है। शिक्षा पोर्टल पर शत प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन की कार्यवाही दिनांक 20 अगस्त 2022 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन (Student Profile Updation)

नामांकन उपरांत समस्त विद्यार्थियों का प्रोफाइल दर्ज / अपडेट किया जाना अनिवार्य है। प्रोफाइल मे दर्ज जानकारी के आधार पर ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति आदि अन्य योजनाओं की पात्रता सुनिश्चित होती है। प्रोफाइल अपडेशन के आधार पर छात्रवृत्ति की गणना स्वतः सिस्टम द्वारा की जाती है जिसे विभाग द्वारा जारी की गयी विवरणिका अनुसार परीक्षण कर लिया जाए यदि किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है तो प्रोफाइल लॉक करने से पूर्व प्रोफाइल को एडिट करने को सुविधा सभी ऑपरेटर एवं शिक्षकों की आई डी पर उपलब्ध है। पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के उपरांत ही प्रोफाइल लॉक किया जाये।

विद्यार्थियों छात्रवृत्ति स्वीकृति (Student Scholarship Sanction)

सबंधित विभागों द्वारा छात्रवृत्ति योजनाओं में किए गए संशोधन / परिवर्धन / विलोपन को सम्मिलित कर म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के संदर्भित पत्र द्वारा वर्ष 2022-23 में समेकित छात्रवृत्ति योजना कियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्ति की पात्रता एवं दरों को संकलित कर समेकित छात्रवृत्ति विवरणिका परिशिष्ट-1 अनुसार जारी की गई है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.वर्ष 2022-23 से महिला बाल विकास द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन वर्ष 2022-23 से शिक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाना है जिसे विवरणिका की योजना के 11.1 पर अंकित किया गया है। 

प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति इस वर्ष छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही दो चरणों में की जायेगी -

कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति (Profile updation and Scholarship Sanctionof Students of Class 1 to 8)

कक्षा 1 से उत्तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन शिक्षा पोर्टल पर दिनांक 16 अगस्त 2022 से प्रारंभ होगा। अतः कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन शासकीय / अशासकीय शालाओं द्वारा दिनांक 05.09.2022 तक एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति दिनांक 10.09.2022 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे। प्रोफाइल अपडेशन में मोबाइल नम्बर / बैंक एकाउन्ट नम्बर आदि की सूक्ष्मता से जांच कर प्रविष्टी की जायें।

कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति (Profile updation and Scholarship Sanctionof Students of Class 9 to 12)

कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थियों का आधार Ekye अनिवार्य है। वर्ष 2022-23 से उपरोक्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान उनके आधार लिंक्ड बैंक एकाउन्ट मे ही किया जाएगा। कक्षा 9 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रोफाइल अपडेट एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति की सुविधा शिक्षा पोर्टल पर संगवतः 1 सितम्बर 2022 से उपलब्ध कराई जा सकेगी। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. अतः विद्यार्थियों की अधार Ekyc हेतु आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक तैयारी करके रखे एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी उक्त तिथि के पूर्व संकलित कर तैयार रखे जिससे प्रोफाइल अपडेशन का कार्य प्रारंभ होते ही उक्तानुसार जानकारी प्रोफाइल मे अविलंब प्रविष्ट की जा सके। विद्यार्थियों की अधार Ekyc हेतु प्रक्रिया पृथक से जारी की जायेगी।

Student Profile Updation और Student Scholarship Sanction के सम्बन्ध में DPI Order PDF में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिये - 

MP Education – Scholarship Scheme समेकित छात्रवृत्ति योजना छात्रवृत्ति विवरणिका 2022-23 

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.