Header Ads

CM RISE School Teachers को दी जाएगी Digital Training : सी.एम. राइज विद्यालयों के शिक्षकों हेतु डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स के सम्बन्ध में DPI Order यहाँ देखिये

CM RISE School Teachers Digital Training Course Series

CM RISE School Teachers Digital Training Course Series

Teachers Education : Teachers Training Series 2022
CM RISE School Teachers को दी जाएगी Digital Training : सी.एम. राइज विद्यालयों के शिक्षकों व स्कूल लीडर्स हेतु डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स के सम्बन्ध में DPI Order यहाँ देखिये 

सी.एम. राइज विद्यालयों के शिक्षकों व स्कूल लीडर्स हेतु डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला 

Digital Training Course Series for Teachers of CM RISE  Schools

MP Education Department Teachers Training - सी.एम. राइज विद्यालयों के शिक्षकों व स्कूल लीडर्स हेतु डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल (ईमेल - cmrisedpi@gmail.com) का आदेश आदेश क्र. / सी. एम. राइज / पीएमयू / 2022 / 62 भोपाल दिनांक 06/10/2022 इस प्रकार है -

सी.एम. राइज़ (CM RISE) विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ एवं नवीन स्कूल प्रक्रियाएं और शिक्षण अधिगम प्रणालियों की स्थापना करना आवश्यक है, साथ ही नई प्रक्रियाओं को लागू करने में स्कूल लीडर्स और शिक्षकों का क्षमता वर्धन (Capacity Building of School Leaders and Teachers) महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी क्रम में पीपल संस्था के सहयोग द्वारा शिक्षक हैंडबुक (Teacher Handbook) तैयार की गई है, जिसमें शिक्षकों के विभिन्न कार्यक्षेत्रों से संबंधित अनुकरणीय शिक्षण अभ्यास प्रक्रियाओं पर SOPs (Standard Operating Processes) को जोड़ा गया है। 

शिक्षकों और स्कूल लीडर्स के क्षमता वर्धन और प्रशिक्षण में और अधिक सहयोग देने के लिए अब इस हैंडबुक के कुछ SOPs को एक डिजिटल कोर्स सीरीज़ "प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाएं" (Effective Learning Processes) के रूप में जल्द ही सी.एम. राइज स्कूल के शिक्षकों और स्कूल लीडर के प्रशिक्षण हेतु लॉन्च किया जा रहा है। 

CM RISE Teachers HandBook Download की लिंक आगे दी गई है।

सभी स्कूल लीडर्स, शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों के लिए अनिवार्य (Mandatory for all School Leaders, Teachers and Guest Teachers)

इस कोर्स श्रृंखला के सभी कोर्स स्कूल लीडर्स, सभी ग्रेड के शिक्षकों तथा अतिथि शिक्षकों के लिए अनिवार्य है। इस डिजिटल प्रशिक्षण को सफल बनाने में स्कूल लीडर्स की अहम भूमिका रहेगी। प्राचार्य इस संबंध में निम्न कार्रवाई सुनिश्चित करें -

1. स्टाफ के सारे सदस्य कोर्स को दी गई समय सीमा में पूर्ण करें और जरूरत पड़ने पर प्राचार्य इसमें सहायता प्रदान करें। 

2. तत्पश्चात कोर्स की समझ को स्टाफ के बीच सुदृढ़ करने के लिए स्कूल में टीम मीटिंग आयोजित कर सीख पर चर्चा आयोजित करें यह कार्य प्रत्येक कोर्स लॉन्च के 30 दिनों में हो जाना चाहिए। 

3. आपस में टीम बनाकर कोर्स की पोस्ट वर्क गतिविधियां पूर्ण करवाएं।

4. विद्यालय में किए गए अनुकरणीय पोस्ट वर्क कार्य को Telegram पर CM RISE Activities ग्रुप पर साझा करें। 

11 अक्टूबर को YouTube VC - इस सीरीज़ के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए एक यूट्यूब VC का आयोजन दिनांक 11.10.2022 को समय 3:30 पर किया जा रहा है। इसमें सम्मिलित होना सभी शिक्षकों और स्कूल लीडर्स के लिए अनिवार्य है। YouTube VC की लिंक उपलब्ध होने पर MP Education Gyan Deep द्वारा Share की जाएगी.

DPI द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे अपने जिले के समस्त सी.एम. राइज़ विद्यालयों के स्कूल लीडर्स एवं समस्त स्टाफ को उक्त VC में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित करें।

CM RISE School Teachers Handbook in PDF : सी.एम राइज स्कूल शिक्षक हैंडबुक पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

सी.एम. राइज विद्यालयों के शिक्षकों व स्कूल लीडर्स हेतु डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स के सम्बन्ध में DPI Order

Download Order in PDF.

ये भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.