स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024
मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024
मध्य प्रदेश शिक्षक चयन परीक्षा 2024: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण निर्देश
शिक्षक चयन परीक्षा के लिए आवेदन तिथियां
म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत- गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) तथा म.प्र. शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा 2024 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं.
• आवेदन पत्र भरने की तिथि: 28 जनवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक।
• आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि: 28 जनवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक।
परीक्षा तिथियां और समय सारणी
परीक्षा की पाली:
o प्रथम पाली:
- रिपोर्टिंग समय: सुबह 07:00 से 08:00 बजे।
- परीक्षा का समय: सुबह 09:00 से 11:00 बजे।
o द्वितीय पाली:
- रिपोर्टिंग समय: दोपहर 01:00 से 02:00 बजे।
- परीक्षा का समय: दोपहर 03:00 से 05:00 बजे।
शिक्षक चयन परीक्षा 2024 आवेदन प्रक्रिया
1. विस्तृत नियम पुस्तिका:
- परीक्षा के नियम, रिक्त पदों की जानकारी और संचालन से संबंधित नियम पुस्तिका www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
2. शिक्षक चयन परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन:
- आवेदन पत्र www.esb.mponline.gov.in पर भरे जा सकते हैं।
3.शिक्षक चयन परीक्षा 2024 परीक्षा केंद्र:
- बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, और उज्जैन।
शिक्षक चयन परीक्षा 2024 परीक्षा शुल्क
ऑनलाइन पोर्टल शुल्क:
शिक्षक चयन परीक्षा 2024 महत्वपूर्ण निर्देश
1. आधार पंजीकरण अनिवार्य:
- आवेदन के लिए आधार कार्ड जरूरी है। केवल यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित ई-आधार मान्य होगा।
2. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र:
परीक्षा में प्रवेश के लिए मूल पहचान पत्र अनिवार्य है, जैसे -
3. बायोमेट्रिक सत्यापन:
परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। यदि आधार नंबर लॉक है, तो परीक्षा से पहले इसे अनलॉक करवाएं।
4. प्रवेश-पत्र:
- ऑनलाइन आवेदन-पत्र क्रमांक के माध्यम से ही प्रवेश-पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। इसे सुरक्षित रखें।
5. परीक्षा केंद्र में अनुमत वस्तुएं:
- परीक्षा केंद्र पर केवल काला बाल प्वाइंट पेन और प्रवेश-पत्र लाना अनिवार्य है।
परीक्षा के दौरान प्रतिबंध
नियुक्ति प्रक्रिया के निर्देश
• आवेदन के समय प्रमाण पत्रों की जांच नहीं होगी। नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा पात्रता जांच की जाएगी।
नोट: विस्तृत जानकारी और नियम पुस्तिका जनवरी 2025 में मण्डल की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment