Header Ads

5th-8th Students Verification on RSKMP Portal - कक्षा 5वी-8वी बोर्ड परीक्षा 2024-25 हेतु विद्यार्थियों का पंजीयन एवं सत्यापन 06 जनवरी से

5th-8th Students Verification on RSKMP Portal

कक्षा 5वी-8वी बोर्ड परीक्षा 2024-25 हेतु विद्यार्थियों का पंजीयन एवं सत्यापन 06 जनवरी से 

कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 हेतु परीक्षा पोर्टल पर छात्र पंजीयन एवं सत्यापन प्रक्रिया के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश का आदेश क्र.रा.शि. के मूल्यांकन/वार्षिक मूल्यांकन/कक्षा 5,8/2024-25/46, भोपाल, दिनांक 03/01/2025 इस प्रकार है -  

कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 हेतु परीक्षा पोर्टल पर छात्र पंजीयन एवं सत्यापन प्रक्रिया 

MP Education - Class 5th - 8th Students Registration & Verification on rskmp.in Portal

कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा दिनांक 24.02.2025 से प्रारंभ की जाएगी। परीक्षा हेतु प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में कक्षा 5 व 8 में अध्ययनरत छात्रों का परीक्षा पोर्टल पर पंजीयन एवं सत्यापन कराया जाना है।

वार्षिक परीक्षा 2024-25 के लिए परीक्षा पोर्टल (www.rskmp.in) पर शालावार कक्षावार छात्र पंजीयन दिनांक 06.01.2025 से प्रारंभ किया जा रहा है। छात्र पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी -

सत्यापन 06 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक 

1. सर्वप्रथम समग्र आई.डी. प्राप्त छात्रों का पंजीयन एवं सत्यापन किया जाए। पंजीयन की प्रक्रिया www.rskmp.in पोर्टल पर दिनांक 06.01.2025 से 23.01.2025 तक उपलब्ध रहेगी।

बिना समग्र आई.डी. वाले विद्यार्थियों का पंजीयन  

2. जिन विद्यार्थियों की समग्र आईडी नहीं है (जो दूसरे प्रदेश के छात्र हैं) उनके लिए पोर्टल पर पंजीयन व सत्यापन हेतु सुविधा दिनांक 20.01.2025 से 23.01.2025 तक उपलब्ध रहेगी।

पंजीयन व सत्यापन की जिम्मेदारी 

3. छात्र पंजीयन व सत्यापन का कार्य शासकीय शालाओं के लिए संस्था के शिक्षक एवं अशासकीय शालाओं तथा मदरसा हेतु शालाओं को दी गई लॉगइन आई.डी. के माध्यम से किया जाना है।

4. छात्र पंजीयन व सत्यापन का कार्य शिक्षक द्वारा गंभीरता से पूर्ण किया जाए। ध्यान रखा जाए कि समग्र शिक्षा पोर्टल पर पंजीकृत छात्र ही परीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं।

छात्र Unmap की सुविधा

5. यदि शाला अंतर्गत पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाला कोई छात्र वास्तविक रूप से शाला में अध्ययनरत नहीं है तो ऐसे छात्र को पोर्टल से हटाने (Unmap) की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

6. यदि शाला अंतर्गत अध्ययनरत कोई छात्र परीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो ऐसे छात्रों को उनकी समग्र आईडी के माध्यम से शाला में मैप करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

पंजीयन उपरांत प्रमाणीकरण अनिवार्य  

7. कक्षावार शाला में अध्ययनरत शतप्रतिशत छात्रों के पंजीयन उपरांत पंजीकृत छात्रों की सूची प्रिंट करने का विकल्प परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध होगा, जिसका उपयोग करके शिक्षक अपनी शाला के पंजीकृत छात्रों की सूची का प्रिंट निकालकर समस्त जानकारी की पुष्टि कर सकेंगे। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होने पर पोर्टल पर सुधार किया जा सकेगा तथा पुनः संशोधित सूची प्रिंट प्राप्त कर समस्त जानकारी सही होने के प्रमाणिकरण हेतु शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षावार सूची हस्ताक्षरित करके जन शिक्षक के माध्यम से बी. आर.सी.सी. कार्यालय में जमा करानी होगी। (उक्त प्रक्रिया शासकीय, अशासकीय एवं मदरसा सभी प्रकार की शालाओं को करनी होगी)

पंजीयन में आने वाली समस्याओं का समाधान 

8. शाला में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु बी. आर.सी.सी एवं डी.पी.सी. की लॉगइन पर एडमिन सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पंजीयन में त्रुटि होने पर 

9. यदि कोई छात्र त्रुटिवश किसी अन्य शाला या कक्षा में मैप हो जाता है तो बी. आर.सी.सी. एवं डी.पी.सी. की आईडी से अनमैप किया जाकर उसे सही शाला या कक्षा में मैप किया जा सकेगा।

पंजीयन की अंतिम तिथि के बाद पोर्टल पर पंजीयन बंद 

10. पंजीयन व सत्यापन की अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी दशा में परीक्षा पोर्टल पंजीयन हेतु नहीं खोला जाएगा। जिले की समस्त शासकीय शालाओं में छात्र पंजीयन एवं सत्यापन की समस्त जबाबदेही कक्षाशिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के साथ ही जनशिक्षक, बी.आर.सी.सी. एवं डी.पी.सी. की होगी तथा अशासकीय शालाओं एवं मदरसों में शाला प्रबंधन की होगी।

RSKMP Portal : 5th-8th Board Exam 2024-25 Class 5th - 8th Student Verification कैसे करें? पूरी जानकारी यहाँ देखिये

CWSN विद्यार्थियों के लिए 

11. सी.डब्लू.एस.एन. छात्रों के लिए विभाग द्वारा विशेष छूट प्रावधानित है, अतः इनके लिए विषयों का चयन ध्यानपूर्वक किया जाए।

दर्ज जानकारी अनुसार प्रश्नपत्र उपलब्ध होंगे 

12. अशासकीय शालाएं, जो एन.सी.ई.आर.टी. पाठ्यक्रम के अनुसार भाषाओं का अध्ययन करवाते हैं उनके लिए पोर्टल पर अपनी शाला को एन.सी.ई.आर.टी. अथवा एस.सी.ई.आर.टी. के रूप में पंजीकृत करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। पूर्व वर्षों में यह देखा गया है कि स्कूल द्वारा यह कार्य गम्भीरता से नहीं किया गया जिससे परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र वितरण में कठिनाई होती है। पोर्टल पर गलत जानकारी दर्ज करने पर पूर्ण जवाबदेही संबंधित शाला की होगी एन पोर्टल पर दर्ज जानकारी अनुसार ही प्रश्नपत्रों का वितरण किया जाएगा।

कृपया उपरोक्तानुसार कार्यवाही समय-सीमा में कराना सुनिश्चित करें।

RSKMP Order - 5th-8th Students Verification on RSKMP Portal.

Download Order in PDF.

MP Education Gyan Deep

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए 

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.