Central Sector Scholarship 2021- सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2021-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एवं MP Board Top 20 Percentile List
Online Application for Central Sector Scholarship 2022-23 |
---|
कक्षा 12 वी उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजना
आवेदन की अंतिम तिथि - Central Sector Scholarship Year 2022 के लिए नवीन एवं नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30/11/2022 |
MPBSE द्वारा दिनांक 02/11/2022 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2022-23 हेतु ऑनलाइन आवेदन National Scholarship Portal पर दिनांक 30/11/2022 तक किये जा सकते हैं. |
सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप वर्ष 2022 के लिये नवीन ऑनलाइन आवेदन एवं वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक के लिये नवीनीकरण ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 30/11/2022 तक निर्धारित की गई है. |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ |
---|
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा दिनांक 02/11/2022 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र भोपाल के माध्यम से महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली, सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटीज स्टुडेण्ट की नवीन छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की Last Date 31.10.2022 से बढ़ाकर आवेदन करने की संशोधित अंतिम तिथि 30 नम्वबर 2022 निर्धारित की गयी है। |
आवेदन National Scholarship Portal से |
---|
Central Sector Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन National Scholarship Portal के माध्यम से किया जा सकता है, National Scholarship Portal पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को NSP पोर्टल पर Registration कराना होगा, NSP Portal पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी आगे पोस्ट में दी गई है. |
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 में उत्तीर्ण Above 80 Percentile अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति एवं वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु National Scholarship Portal पर केवल ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. |
Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojna. जानिए “मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना” के बारे में |
Central Sector Scholarship के लिए छात्रवृत्ति कोटा निर्धारित |
---|
छात्रवृत्ति योजना के अनुसार मध्यप्रदेश के लिये प्रतिवर्ष 4299 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु कोटा निर्धारित है, जिसमें से 50 प्रतिशत छात्रवृत्तियाँ छात्राओं के लिए एवं 50 प्रतिशत छात्रवृत्तियाँ छात्रों के लिए निर्धारित की गई है। उपरोक्त संख्या को 3:3:1 के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के विद्यार्थियों में वितरण किया जायेगा। इन अभ्यार्थियों में सभी वर्गों का कोटा आवंटित है। 15 प्रतिशत छात्रवृत्तियाँ अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों, 7.5 प्रतिशत छात्रवृत्तियाँ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों, 27 प्रतिशत छात्रवृत्तियाँ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों एवं 5 प्रतिशत छात्रवृत्तियां विकलांग अभ्यर्थियों हेतु कोटा आवंटित है। |
सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप हेतु पात्रता (Central Sector Scholarship list 2022) |
---|
इस छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन करने के लिए मंडल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2021-22 में Top 20 Percentile वाले ऐसे आवेदकों को पात्रता होगी, जो सत्र 2020-21 में नियमित रूप से किसी शासकीय अथवा अशासकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स हेतु अध्ययनरत है। |
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश के हायर सेकेण्डरी परीक्षा के Above 80 Percentile विद्यार्थियों की सूची में से सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के आवेदनों का संस्था स्तर एवं राज्य स्तर पर सत्यापन पूर्ण हो जाने के उपरान्त, कुल सत्यापित आवेदनों में से मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतुमेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. मेरिट लिस्ट में लिये गये विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है अत: यह कि नहीं है कि Above 80 Percentile अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त हो । |
MP Board Top 20 Percentile List 2022 |
---|
Central Sector Scholarship आवेदन के लिए Aadhar Number आवश्यक |
---|
सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप हेतु दिशा-निर्देश www.mpbse.nic.in एवं http://www.scholarships.gov.in (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर उपलब्ध हैं। भारत शासन के निर्देशानुसार छात्रवृत्ति हेतु हितग्राही विद्यार्थी का आधार नम्बर होना आवश्यक है एवं विद्यार्थी को अपने स्वयं के नाम का बैंक खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खोलकर उसे आधार से जोड़ा जाना अनिवार्य किया गया है। |
Online/offline आधार कार्ड सम्बन्धी दिशा-निर्देश बेबसाईट http://www.aadharcarduidai.in/aadhar-card-apply-online-offline/ पर उपलब्ध है। |
आवेदन का सत्यापन जरुरी |
---|
विद्यार्थी National Scholarship Portal पर छात्रवृत्ति हेतु Online आवेदन स्वयं करेंगे एवं आवेदन भरने के पश्चात पावती हेतु प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें एवं हार्डकॉपी अपने अध्ययनरत संस्थान में जमा कर संस्था से अनिवार्य रूप से सत्यापित करावे। |
- मध्य प्रदेश में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं। Scholarships Schemes for
School Students in M.P.
- जानिए नेशनल मीन्स कम
मेरिट स्कालरशिप एग्जाम (NMMS) के बारे में
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment