Income Tax Assessment Excel Sheet : Financial Year 2023-24 के लिए Income Tax Assessment By Suresh Yadav (Assessment Year 2024-25) आयकर गणना पत्रक कैसे तैयार करें?
Income tax assessment form 2023-24 in Hindi
MP Education Gyan Deep पर आपका स्वागत है, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समाप्त हो रहा है, आपको आयकर गणना पत्रक तैयार करना होगा। MP Education Gyan Deep द्वारा आयकर गणना पत्रक तैयार करने में आपकी मदद के लिए Excel Formula के मदद से तैयार की गई Income Tax Calculation Sheet दी जा रही है। यह Income Tax Calculation & Assessment Sheet ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन (TWTAMP) के प्रांताध्यक्ष श्री डी. के.सिंगोर सर के मार्गदर्शन में श्री विजय उपाध्याय जी के सहयोग से एसोसिएशन के महासचिव श्री सुरेश यादव जी इंदौर द्वारा तैयार की गई है। आशा है Gyan Deep की यह जानकारी आप सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. यदि Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इस पोस्ट की लिंक को Telegram, Whatsapp आदि के माध्यम से share जरूर कीजिए।
Income tax assessment form 2023-24 excel
- Salary
- Deduction और
- Old Tax Plan
- New Tax Plan
DEDUCTION - इस शीट पर आपको छूट सम्बन्धी विभिन्न कटौतियों की राशि दर्ज करना है। Deduction के अंतर्गत आप आयकर की विभिन्न प्रावधानों के अंर्तगत छूट सम्बन्धी विवरण जैसे जीवन बीमा (LIC) प्रीमियम, गृह ऋण (Home Loan), Sukanya Samriddhi Yojana, PPF, बच्चों की Tution फीस, मेडिक्लेम राशि जैसी विभिन्न राशि दर्ज करना है।
OLD TAX PLAN - इस शीट पर पूर्व की दो शीट (Pay और Deduction) पर दर्ज जानकारी के आधार पर आपका Income Tax Assessment (आयकर गणना पत्रक) तैयार हो जाएगा, जिसका प्रिंट लेकर आप अपना आयकर गणना पत्रक प्रस्तुत कर सकते हैं।
NEW TAX PLAN - इस शीट पर पूर्व की दो शीट (Pay और Deduction) पर दर्ज जानकारी के आधार पर आपका Income Tax Assessment (आयकर गणना पत्रक) तैयार हो जाएगा, जिसका प्रिंट लेकर आप अपना आयकर गणना पत्रक प्रस्तुत कर सकते हैं।
आयकर गणना पत्रक तैयार करने में आपकी हेल्प के लिए यह शीट श्री सुरेश यादव इंदौर / रतलाम द्वारा आयकर के विभिन्न प्रावधानों के आधार पर तैयार की गई है, तैयार गणना पत्रक को आयकर प्रावधानों के अनुसार चेक अवश्य कीजिए, गणना सम्बन्धी किसी त्रुटि के लिए श्री यादव या MP Education Gyan Deep जिम्मेदार नहीं रहेगा।
यदि आपको Income Tax Calculation Excel Sheet में कोई समस्या आए तो आप श्री सुरेश यादव जी से Whatsapp पर सम्पर्क के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
साथियों हमने 2023-24 के लिए आयकर गणना पत्रक का फार्म तैयार कर लिया है. एक्सेल शीट डाउनलोड की लिंक आगे दी जा रही है, Incaome Tax Calculation Excel Sheet Download करने से पूर्व नीचे दिए निर्देश अवश्य पढ़िए.
इस एक्सेल शीट में
▶️पहली शीट वेतन की वार्षिक गणना की हैं ।
▶️दूसरी शीट हमारी कटौतियों और बचत की हैं।
▶️तीसरी शीट पुरानी कर प्रणाली के आधार पर तैयार की गई है ।
▶️चौथी शीट नई कर प्रणाली के आधार पर तैयार की गई है ।
आपको तीन स्टेप में काम करना है
1️⃣ पहली शीट में वेतन का विवरण लिखना है ।
2️⃣ दूसरी शीट में अन्य आय कटौतियों और बचत का विवरण दर्ज करना है ।
आपको इसी शीट में लगने वाले दोनो आयकर की जानकारी दिखाई देने लगेगी।
3️⃣अब आप नई अथवा पुरानी कर प्रणाली का प्रिंट अपनी सुविधा अनुसार निकलवाकर अपने DDO को जमा करवा दें।
🚫 यह Excell sheet है, सिर्फ कम्प्यूटर और लैपटॉप के लिए उपयोगी है, Google sheet में काम नहीं करेगी ।
सुरेश यादव, प्रदेश महासचिव, TWTA MP
Income Tax Calculation NEW Excel Sheet : Download Income Tax Assessment form 2023-24 in PDF
MP Education Gyan Deep पर ये जानकारियाँ भी देखिये -
- IFMS से Salary Slip डाउनलोड कीजिए, एमपी ट्रेजरी से वेतन स्लिप (Salary Slip) Download करना, Pay Slip From MP Treasury
- MP Govt. Holiday 2023 : शासकीय अवकाश 2023 एवं शैक्षणिक कैलेंडर 2022-23
- General Holiday For Year 2023 In M.P. : मध्य प्रदेश के शासकीय कार्यालयों हेतु सामान्य अवकाश वर्ष - 2023
- Special Leave for Disabled Employees - दिव्यांग कर्मचारियों को मिलता है विशेष अवकाश, जानिए किन कार्यों के लिए मिलता है ये विशेष अवकाश?
- Madhya Pradesh Civil Services Rules 1961 - मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्तें) नियम, 1961, यह जानकारी सभी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है
- CR Rules for Govt. Employees GAD Order - शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली समय पर लिखे जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश
- Annual Porperty Return format in PDF - Education Portal पर e-Service Book में अपनी संपत्ति का विवरण कैसे अपलोड करें?
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment