Header Ads

CM RISE कोर्स स्व-प्रमाणीकरण प्रारूप


CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत अब तक कुल 18 कोर्स ऑनलाइन हो चुके हैं, राज्य शिक्षा केन्द्र और स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा शिक्षकों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत ये प्रशिक्षण DIKSHA एप के माध्यम से ऑनलाइन रखे गए. प्रशिक्षण कोर्सेस में कुछ कोर्स कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षकों के लिए तथा शेष कोर्स कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए तैयार किए गए हैं. 

Teachers Education Program के अंतर्गत CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण के सभी कोर्स शिक्षकों को DIKSHA मोबाइल एप के माध्यम से पूर्ण करना है. 

आशा है आपने CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण के 18 कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिए होंगे. CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सेस के सम्बन्ध में विविध जानकारी आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. 

CM RISE कोर्स स्व-प्रमाणीकरण प्रारूप  - CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण पूर्णता की विभागीय रिपोर्टिंग आपको जनशिक्षा केन्द्र को करना है, इसके लिए MP Education Gyan Deep द्वारा एक CM RISE कोर्स स्व-प्रमाणीकरण प्रारूप दिया जा रहा है, यह प्रारूप श्री अजय सिंह सकवार सर (BAC) बीना (Mo. 9893901915) द्वारा क्रिएट किया गया है. इस प्रारूप में CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण की पूर्णता रिपोर्टिंग आप अपने जनशिक्षा केन्द्र में प्रस्तुत कर सकते हैं. आशा है श्री सकवार जी द्वारा तैयार किया गया यह फोर्मेट आपके लिए उपयोगी रहेगा.

प्रारूप (पीडीएफ में डाउनलोड की लिंक नीचे दी गई है)

NISHTHA प्रशिक्षण माड्यूल - दिनांक 16 अक्टूबर 2020 से NCERT द्वारा तैयार की गई निष्ठा (NISHTHA) कोर्स श्रंखला आरम्भ हो रही है, जिसमें कुल 18 प्रशिक्षण माड्यूल निर्धारित है. NISHTHA प्रशिक्षण की पूरी जानकारी आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.

विशेष – एक महत्वपूर्ण बात यह है कि शिक्षको को ये कोर्स DIKSHA एप पर . Login with State System विकल्प का प्रयोग कर अपनी यूनिक आई डी से लॉग इन कर पूर्ण करना है, यदि आपने यूनिक आई डी जिससे M शिक्षामित्र पर लॉग इन करते हैं तभी आपका कोर्स विभागीय रूप से पूर्ण माना जाता है. यदि आपको लॉग इन में या कोर्स करने में समस्या आ रही है तो इसके लिए आप CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका Version 2.0 यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं. 

New - NISHTHA Training Modual Details And Link - निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम तीन माड्यूल की जानकारी एवं NISHTA Course Link की जानकारी.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.