MP Board Practical Exam Marks Entry - प्रायोगिक परीक्षा , आतंरिक मूल्याङ्कन एवं पर्यावरण शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन के अंकों की ऑनलाइन इंट्री कैसे करें?
प्रायोगिक परीक्षा / आतंरिक मूल्याङ्कन तथा पर्यावरण शिक्षा एवं आपदा प्रबंधनअंकों की ऑनलाइन इंट्री कैसे करें?
MPBSE MPONLE Website पर आंतरिक परीक्षा मूल्यांकन (INTERNAL ASSESSMENT), प्रायोगिक परीक्षा मूल्यांकन (PRACTICAL EXAM)पर्यावरण शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन(ENV) प्रायोगिक परीक्षा मूल्यांकन (PRACTICAL EXAM) के अंकों की ऑनलाइन Entry प्रारंभ हो चुकी है. अंक एंट्री की जानकारी के लिए MP Education Gyan Deep की यह पोस्ट अंत तक पढ़िए.
MP Board Practical / Project Exam Marks Online Entry Kaise Karen?
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए प्रायोगिक, प्रोजेक्ट, आंतरिक परीक्षा मूल्यांकन (INTERNAL ASSESSMENT) एवं पर्यावरण शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन के अंकों की प्रविष्टि mponline के माध्यम से Online किये जाना है. mpbse द्वारा ऑनलाइन अंकों की प्रवोष्टि की सुविधा दिनांक 12 फरवरी 2022 से mpbse.mponline वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
mpbse.mponline पोर्टल पर MP Board Practical Exam Marks Online Entry की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है, आइये जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा 2022 के प्रायोगिक परीक्षा / आतंरिक मूल्याङ्कन के अंकों की mpbse.mponline वेबसाइट पर ऑनलाइन इंट्री किस प्रकार करना है.
जानिए - आंतरिक परीक्षा मूल्यांकन (INTERNAL ASSESSMENT), प्रायोगिक परीक्षा मूल्यांकन (PRACTICAL EXAM)पर्यावरण शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन(ENV) प्रायोगिक परीक्षा मूल्यांकन (PRACTICAL EXAM) के अंकों की ऑनलाइन Entry कैसे करें?
MP Board Practical Exam Marks Entry
प्रायोगिक परीक्षा अंकों की ऑनलाइन इंट्री कैसे करें?
वर्ष 2022 की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी के प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट परीक्षा के अंकों तथा आतंरिक मूल्याङ्कन के अंकों की इंट्री mpbse.mponline वेबसाइट पर करने की स्टेप बीच स्टेप जानकारी आगे दी जा रही है, आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे share जरुर कीजिए.
Step 1 mpbse.mponline पर लॉग इन करना - Practical / Project अंकों की ऑनलाइन इंट्री के लिए School Code एवं MP Board से प्राप्त पासवर्ड से लॉग इन करना होगा. School Login के बाद School Details के साथ Marks Entry सम्बन्धी आप्शन नीचे दिए चित्र अनुसार प्रदर्शित होंगे |
Step 2 Marks Entry के अंतर्गत आप्शन प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam Marks Entry) पर क्लिक करना है. प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam Marks Entry) पर क्लिक करने पर हाई स्कूल सर्टिफिकेट / हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam – 2022) Marks Entry के अंतर्गत आपको Year, Exam, Class (10th / 12th / VOC), Reg./Pvt., Subject तथा Serial No. Select कर Submit पर क्लिक करना है. |
Step 3 आपके सामने अंकों की पेज ओपन हो जाएगा, पेज पर परीक्षा का नाम, माह-वर्ष, संभाग, जिला, नि./स्वा., पेज नम्बर, संस्था क्रमांक, शीट कन्ट्रोल नम्बर, कुल रोल नम्बर्स, अधिकतम अंक, न्यूनतम अंक, विषय, केन्द्र/संस्था का नाम और केन्द्र क्रमांक आदि की जानकारी के साथ रोल नम्बर और उनके सामने खाली बॉक्स रहेंगे. रोल नम्बर अनुसार आपको Marks Entry करना है. |
प्रत्येक शीट पर 15 रोल नम्बर के अंकों की इंट्री की जा सकेगी.
Step 4 Marks Entry के बाद अंकों को Save करने से पूर्व आपको निम्न जानकारी दर्ज करना है -
1. प्राचार्य का नाम 2. बाह्य परीक्षक का नाम 3. दिनांक (dd/mm/yyyy) |
साथ ही निम्न इमेज अपलोड करना है – (Image फॉर्मेट केवल .jpg और Size न्यूनतम 50KB से अधिकतम 100KB तक होना चाहिए )
1. बाह्य परीक्षक फोटो आईडी अपलोड करें (आधार कार्ड को छोड़कर) 2. डी.ई.ओ. द्वारा जारी बाह्य परीक्षक नियुक्ति पत्र अपलोड करें |
विशेष - Marks Entry के बाद अंकों को अच्छी तरह से मिलान करने के बाद ही Save Marks बटन पर क्लिक करें, क्योंकि Final Lock करने के बाद आप अंकों में किसी प्रकार का सुधार / संशोधन नहीं कर सकेंगे. एक और महत्वपूर्ण बात कि Final Lock के बाद प्रिंट आउट जरुर लीजिए और हो सके तो PDF में Save भी कर लीजिए, वेबसाइट पर निर्देश अनुसार अंतिम तिथि के बाद प्रिंट आउट लेने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. |
MP Board Exam Marks Online Entry के लिए mponline website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
विद्यार्थियों के लिए काम की जानकारी - MPBSE Student Helpline Number. MP Board "हेल्पलाइन नम्बर"
Post a Comment