9 th - 11 th Annual Exam - कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में DPI के नए निर्देश दिनांक 08/04/2021
9th – 11th Annual Exam & 10th – 12th Pre-Board Exam – विद्यार्थी घर पर हल कर सकेंगे प्रश्न पत्र, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में DPI के नए निर्देश दिनांक 08/04/2021
- 9 व 10 अप्रैल को विद्यार्थियों का अवकाश
- समय सारणी (Time Table) का बंधन नहीं
- सभी प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ एक साथ दी जाएगी
- उ.पु. का मुल्यांकन विद्यालय स्तर पर, शिक्षक कापियों का मूल्याङ्कन घर ले जाकर कर सकेंगे.
- आगामी आदेश तक शालाएं प्रातः 9 से 12 बजे तक खुलेगी
- 9th / 11th Result 30 April 2021 तक
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक / पी.ए./अ.संचा./ई-1/आर./2021/10 भोपाल दिनांक 08/04/2021 के अनुसार कक्षा 9 वी तथा 11 वी वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में जारी निर्देश इस प्रकार है -
कक्षा 9वीं एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षाओं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिये शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को विद्यालय से प्रश्न पत्र वितरित किये जायेंगे। जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय-सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित् करें -
1. कोविड-19 संक्रमण के कारण सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु परीक्षा की तैयारी के लिये दिनांक 9 एवं 10 अप्रैल को अध्ययन अवकाश रहेगा। अतः विद्यार्थी दिनांक 9 एवं 10 अप्रैल को शाला में उपस्थित नहीं होगें। (यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं)
2. यद्यपि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा हेतु समय-सारणी जारी की गई है. किन्तु वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण जिलों में भिन्न-भिन्न परिस्थितियों होने के कारण समय- सारणी अनुसार कार्यवाही का बंधन समाप्त किया जाता है।
3. शाला प्रमुख 12 अप्रैल अथवा जिले में लॉकडाउन की स्थिति में जिस दिन भी लॉकडाउन खुले उस दिवस अपने जिले की स्थानीय परिस्थिति के अनुसार सभी प्रश्न पत्र एवं कोरी उत्तर पुस्तिकाएँ विद्यार्थियों को एक साथ प्रदान करें। शाला में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 9 से 12 बजे का रहेगा। प्राचार्य अपने स्तर से पृथक-पृथक कक्षाओं के लिये पृथक-पृथक समय निर्धारित कर सकेगें। कोविड़-19 SOP का पालन अनिवार्य होगा।
4. विद्यार्थियों से पुनः उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिये भी शाला प्रमुख अपने स्तर से दिनांक निर्धारित करें।
5. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही किया जावेगा यदि शिक्षक चाहें तो घर ले जाकर भी मूल्यांकन कर सकेंगे। प्राचार्य अनिवार्यतः यह सुनिश्चित करेंगे कि 30 अप्रैल तक गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विमर्श पोर्टल पर ही परीक्षा परिणाम प्रदर्शित किया जाये।
6. शासकीय शालाएं आगामी आदेश तक प्रतिदिन प्रातः 9 से 12 बजे तक खुलेंगी।
7. छात्रावासों में दर्ज विद्यार्थी निकटस्थ शाला से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुरितकाऐं प्राप्त कर सकेंगे तथा उसी विद्यालय में उत्तर पुस्तिकाएँ जमा करेंगे। संबंधित शाला विद्यार्थियों का मूल्यांकन करके उनके अंक मूल शाला को उपलब्ध कराएंगे।
DPI Order Date 08/04/2021 ------- (Order PDF में Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)
MP Board Class 9th-11th Exam Order Date 06/04/2021
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के क्रमांक एफ 44-4/2020/20-2 भोपाल दिनांक 06 अप्रैल 2021 के अनुसार कोरोना वायरस संकमण में लगातार हो रही वृद्धि के दृष्टिगत परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में निम्नानुसार निर्देश दिये जारी किये गए हैं -
9th – 11th Annual Exam & 10th – 12th Pre-Board Exam - कक्षा 9वी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएँ तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिये दो विकल्प होंगे।
- विकल्प एक ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन होगा।
- विकल्प दो विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र विद्यालयों से वितरित होंगे, जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे।
सभी शासकीय विद्यालयों में विकल्प दो अनुसार परीक्षाएँ आयोजित होंगी जबकि सभी अशासकीय विद्यालय विकल्प एक एवं दो में से किसी एक विकल्प के अनुसार परीक्षाएँ आयोजित कर सकेंगे।
Practical & Board Exam - कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षायें एवं वार्षिक परीक्षायें संबंधित बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मण्डल, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के निर्देश के अनुसार आयोजित होंगी।
स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment