Adhyapak Samvarg Seniority List – अध्यापक संवर्ग की वरिष्ठता सूचियों का Digitization, Education Portal पर होगा प्रकाशन.
Adhyapak Samvarg Seniority List – अध्यापक संवर्ग की वरिष्ठता सूचियों का डिजिटाईजेशन, Education Portal पर होगा प्रकाशन.
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा कार्यरत अध्यापक संवर्ग की निकायवार वरिष्ठता सूचियों का एज्यूकेशन पोर्टल पर Digitization करने के सम्बन्ध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दिए गए.
DPI के आदेश क्र./एनसी/ एफ/05/निकाय वरि. सूची /2020-21/605 भोपाल दिनांक 07/04/2021 के अनुसार दिनांक 30.06.2018 की स्थिति में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की निकायवार वरिष्ठता सूचियों का एज्यूकेशन पोर्टल पर डिजिटाईजेशन कर वरिष्ठता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा.
Adhyapak Samvarg Seniority List के Digitization के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी निर्देश इस प्रकार है -
दिनांक 30.06.2018 की स्थिति में तैयार की जाएगी वरिष्ठता सूची - दिनांक 30.06.2018 की स्थिति में स्थानीय निकाय के अधीन नियुक्त एवं स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक / अध्यापक / सहायक अध्यापक / सहायक अध्यापक (प्रयोगशाला) / सहायक अध्यापक (गायन/वादन) / सहायक अध्यापक (व्यायाम शिक्षक) / अध्यापक (व्यायाम शिक्षक) पृथक-पृथक पदों की निकायवार वरिष्ठता सूचियों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा एज्यूकेशन पोर्टल पर डिजिटाईजेशन किया जाना है। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. इस हेतु एज्यूकेशन पोर्टल में जिला शिक्षा अधिकारी की लॉगिन पर निकायवार वरिष्ठता सूचियों का डिजिटाईजेशन किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उक्त कार्य एक सप्ताह में पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
Education Portal पर होगा Seniority List का प्रकाशन - वरिष्ठता सूचियों का डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त वरिष्ठता सूचियों को ऑनलाईन Education Portal पर पब्लिक डोमेन में प्रदर्शित किया जायेगा तथा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों द्वारा वरिष्ठता सूचियों को अपने कार्यालय में चस्पा कर वरिष्ठता सूचियों का प्रचार-प्रसार संकुल/विकास खण्ड स्तर पर किया जायेगा।
DPI Order - Adhyapak Seniority List के सम्बन्ध में DPI Order देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिये -
- Adhyapak Samvarg Green Card Increment - ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों / अध्यापक संवर्ग को अग्रिम वेतनवृद्धि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में DPI Order.
- Adhyapak Anukampa Niyukti के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी मार्गदर्शन.
- Adhyapak Samvarg Samuh Bima Yojna - नवीन शिक्षक संवर्ग के लिए मध्यप्रदेश समूह बीमा सह बचत योजना 2003 का लाभ सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश जारी..
- Adhyapak se Shikshak Samvarg Sewa Sharte अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में सुसंगत पदों पर नियुक्ति उपरांत सेवा शर्तें
Post a Comment