जानिए IFMIS Portal पर ESS अंतर्गत Employee Data में सुधार / संशोधन या अपनी family details कैसे अपडेट करें
IFMS में Employee Data में सुधार / संशोधन या अपूर्ण जानकारी को दर्ज करना.
यदि आप MP Govt. के Employee हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण
है, इस जानकारी को अंत तक पढ़िए. मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग
(MP Finance Department) द्वारा कर्मचारियों के वेतन प्रबंधन
के लिए एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMS) प्रारम्भ
की गई है.
मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना - मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना के सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा दिनांक 19/02/2020 को जारी आदेश अनुसार स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए IFMIS पर कर्मचारी के परिवार की जानकारी अपडेट होना अनिवार्य है. IFMS MP Treasury Portal पर अपनी Family Details कैसे दर्ज करें? यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
IFMS MP Treasury > HRMIS > ESS > Employee Profile Update -
A) Change employee profile
B) Change address details
C) Family details(imp)
D) Nominee detalls (imp)
E) Miscellaneous details (imp)
F) Employee Pension Form
IFMS के माध्यम से कर्मचारियों को कई सुविधाएँ प्रदान की गई है. mp treasury ifms के अंतर्गत प्रारम्भ में Employee की सामान्य जानकारी IFMS पोर्टल पर दर्ज कर इस नवीन वेतन प्रबंधन प्रणाली को प्रारंभ किया गया था, इस जानकारी को पूर्ण करने और सुधार या संशोधन के लिए कर्मचारियों को लॉग इन आई डी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर रिक्वेस्ट दर्ज करने कि सुविधा प्रदान की गई है.
MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए अपनी डिटेल्स में किस प्रकार सुधार किया जा सकता है इसकी सामान्य जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
IFMS Portal पर परिवार के सदस्यों की जानकारी कैसे एड करें ?
Family Details परिवार का विवरण -
E-Profile > Family Details - E-Profile के अंतर्गत Family Details पर क्लिक करने पर जो Family Details एड करने के लिए पेज ओपन होगा, पेज पर निम्न जानकारी शो होगी -
Employee Details - इसमें Employee Name, Office, Employee Code, Post Details, Gender तथा Employee's Class शो होंगे.
Family Details - पेज के इस भाग में आपको परिवार के सदस्य (Family Member) की निम्न जानकारी दर्ज करनी है -
Bank Details - इस भाग में Family Member (परिवार के सदस्य) की बैंक डिटेल्स दर्ज करना है -
Employment Status - Family Member (परिवार के सदस्य) की रोजगार सम्बन्धी जानकारी दर्ज / सेलेक्ट करना है -
Family Member Address - Family Member (परिवार के सदस्य) के पते की जानकारी दर्ज करना है.
Family Details के अंतर्गत कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज कर सकता है, एक सदस्य की जानकारी दर्ज करने के बाद Add पर क्लिक कर अन्य सदस्यों की जानकारी दर्ज की जा सकती है. सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज होने के बाद सबमिट करना है.
Nominee Details नामांकन विवरण – इसमें नॉमिनी की डिटेल्स दर्ज की जा सकती है, यहाँ हम आपको यह बता देते हैं कि फॅमिली मेंबर्स की जानकारी वेरीफाई होने के बाद इसमें आप फेमिली मेम्बर को नॉमिनी चुन सकेंगे और यदि वर्तमान में कोई फेमिली मेम्बर दर्ज नहीं है तो others का विकल्प रहेगा.
Qualification
Details शैक्षणिक योग्यता – कर्मचारी अपनी
शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताएं दर्ज कर सकता है या दर्ज डिटेल्स में सुधार हेतु
रिक्वेस्ट दर्ज कर सकता है.
Co-curricular Details अतिरिक्त योग्यताऐं – इस आप्शन से आप अपनी अतिरिक्त योग्यताएं दर्ज कर सकते हैं.
- IFMS की वेबसाइट पर लॉग इन करने सम्बन्धी जानकारी व सैलरी स्लिप के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- How to get password for ifms login? - ifms लॉग इन के लिए पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?
- IFMIS : बिना लॉग इन ifms mptreasury से Salary Slip प्राप्त करना
- Adhyapak Pay Fixation Order 01-05-2019 - अध्यापक संवर्ग वेतन निर्धारण के सम्बन्ध में DPI निर्देश
- Covid-19 vaccine Certificate on Whatsapp – ऐसे प्राप्त करे अपना Covid-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट Whatsapp पर
- Apply for Swachh Vidyalaya Puraskar - स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- New Teachers Salary during Probation Period - नवीन शिक्षक भर्ती : जानिए तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि में क्रमशः 70%, 80% तथा 90% के नियम अनुसार कितना होगा परिवीक्षा अवधि वेतन?
- Anukampa Niyukti Niyam - अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश के निर्देश 29/09/2014
- Madhya Pradesh Civil Services Rules 1961 - मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्तें) नियम, 1961, यह जानकारी सभी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है
- CR Rules for Govt. Employees GAD Order - शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली समय पर लिखे जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश
- Annual Porperty Return format in PDF - Education Portal पर e-Service Book में अपनी संपत्ति का विवरण कैसे अपलोड करें?
Post a Comment