Header Ads

MP Education : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण Online Classes पर रोक, DPI Order

MP Education : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण Online Classes पर रोक, DPI नए जारी किया आदेश 

https://septadeep.blogspot.com/2021/04/mp-education-19-online-classes-dpi-order.html

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 10th एवं 12th को छोड़कर शेष कक्षाओं के लिए संचालित की जा रही ऑनलाइन कक्षाओं पर 31 मई 2021 तक रोक लगा दी है.

Live Online Classes के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश क्रमांक / समग्र / 2021/1243 भोपाल, दिनांक 27.04.2021 इस प्रकार है -

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक / एफ 44-11 / 2020 / 20-2, भोपाल, दिनांक 30.07.2020 में लाईव आनलाईन सत्र (Online Synchronous Learning) संचालन हेतु प्री प्राईमरी प्रारंभिक, हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिए ऑनलाईन कक्षाओं के लिए दिवस तथा अवधि निर्धारित की गई है.

कक्षा 10 वी और 12 वी को छोड़कर शेष कक्षाओं के लिए

वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण विस्तार के कारण विद्यार्थियों में भय एवं तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है । इस कारण शासन के पत्र दिनांक 30.07 2020 से जारी ऑनलाईन कक्षाओं के संचालन हेतु निर्धारित दिवस एवं अवधि संबंधी निर्देश कक्षा 10 एवं 12 को छोड़कर शेष समस्त कक्षाओं को दिनांक 01 मई, 2021 से 31 मई, 2021 तक के लिए निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है ।

01 मई 2021 से 31 मई, 2021 तक ऑनलाईन कक्षाओं पर रोक

अतः प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय (CBSE, ICSE, माध्यमिक शिक्षा मण्डल अथवा अन्य किसी बोर्ड से सम्बद्ध) शालाओं में कक्षा 10 एवं 12 को छोड़कर (जिनकी बोर्ड परीक्षाएँ होनी है) शेष समस्त कक्षाएँ दिनांक 01 मई 2021 से 31 मई, 2021 तक ऑनलाईन संचालित नहीं होगी.

आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है.

DPI द्वारा जारी आदेश :

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिये - 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.