MP Education : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण Online Classes पर रोक, DPI Order
MP Education : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण Online Classes पर रोक, DPI नए जारी किया आदेश
Live Online Classes के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश क्रमांक / समग्र / 2021/1243 भोपाल, दिनांक 27.04.2021 इस प्रकार है -
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक / एफ 44-11 / 2020 / 20-2, भोपाल, दिनांक 30.07.2020 में लाईव आनलाईन सत्र (Online Synchronous Learning) संचालन हेतु प्री प्राईमरी प्रारंभिक, हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिए ऑनलाईन कक्षाओं के लिए दिवस तथा अवधि निर्धारित की गई है.
कक्षा 10 वी और 12 वी को छोड़कर शेष कक्षाओं के लिए |
---|
वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण विस्तार के कारण विद्यार्थियों में भय एवं तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है । इस कारण शासन के पत्र दिनांक 30.07 2020 से जारी ऑनलाईन कक्षाओं के संचालन हेतु निर्धारित दिवस एवं अवधि संबंधी निर्देश कक्षा 10 एवं 12 को छोड़कर शेष समस्त कक्षाओं को दिनांक 01 मई, 2021 से 31 मई, 2021 तक के लिए निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
- Vimarsh Portal पर Class 9th – 11th Result - जानिए Students अपने Mobile पर 9th / 11th Rsult कैसे देखें?
- MP Board HS / HSS Exam Update - जानिए शिक्षा विभाग की बैठक में कक्षा 10 वी व 12 वी की बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में क्या हुआ निर्णय
01 मई 2021 से 31 मई, 2021 तक ऑनलाईन कक्षाओं पर रोक |
---|
अतः प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय (CBSE, ICSE, माध्यमिक शिक्षा मण्डल अथवा अन्य किसी बोर्ड से सम्बद्ध) शालाओं में कक्षा 10 एवं 12 को छोड़कर (जिनकी बोर्ड परीक्षाएँ होनी है) शेष समस्त कक्षाएँ दिनांक 01 मई 2021 से 31 मई, 2021 तक ऑनलाईन संचालित नहीं होगी.
आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है.
DPI द्वारा जारी आदेश :
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिये -
- COVID-19 GAD MP New Order - अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित होंगे
- COVID-19 Treatment for Govt. Employees & Dependent- शासकीय कर्मचारियों एवं उनके आश्रित सदस्यों के कोविड-19 उपचार के सम्बन्ध में Govt. Order
- Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Date - 16 मई 2021 को आयोजित होने वाली नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा स्थगित
- COVID-19 Treatment for Government Employee & Dependent - Govt. Employee को मिलती है निःशुल्क इलाज की सुविधा - शासकीय सेवक के लिए चिकित्सा सुविधाओं व चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति प्रक्रिया व नियम
- How To Check NPS Account Balance / Details Online : अकाउंट की डिटेल एवं बेलेंस कैसे चेक करें ? (NPS account ki detail Online kaise check kare ?)
Post a Comment