School Chale Ham Abhiyan MP Education Department Order - स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 प्रथम चरण के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग संशोधित निर्देश यहाँ देखिये
MP Education Department New Order
स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 प्रथम चरण दिशा निर्देश
School Chale Ham Abhiyan MP Education Department Order - स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 प्रथम चरण के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग निर्देश यहाँ देखिये
स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 प्रथम चरण
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक/राशिके/ईएण्डआर/2024/2544, भोपाल दिनांक 11.06.2024 के अनुसार स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 प्रथम चरण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश इस प्रकार है -
(संदर्भ- 1. म0प्र0 शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के परिपत्र क्रं /437/1873064/2024/20-2 दिनांक 11/3/2024, 2. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्रमांक/राशिके/ईएण्ड आर/2024/1449 भोपाल दिनांक 22/3/2024, 3. म०प्र० शासन, स्कूल शिक्षा विभागके पत्र क्रं/736/2073925/2024/20-2 भोपाल दिनांक 10/6/2024)
म.प्र शासन, के निर्णय अनुसार अकादमिक सत्र 2024-25 ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात् 18 जून 2024 से पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के लोकव्यापीकरण का मुख्य उद्देश्य 6-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का आयु अनुरूप कक्षा केजी 1 से 12 में विद्यालय में शतप्रतिशत नामांकन एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करना है। जून माह में विद्यार्थियों के शतप्रतिशत नामांकन एवं विभिन्न योजनाओं हेतु पात्रता का निर्धारणकिया जाना होगा। सत्र 2024-25 में स्कूल चले हम अभियान तीन चरणों में संचालित किया जायेगा। प्रथम चरण 18 से 20 जून 2024 तक संचालित किया जायेगा जिसमे निम्नानुसार गतिविधियां की जायें -
1. सामुदायिक सहभागिता एवं प्रचार-प्रसार
जिला, विकासखण्ड एवं स्थानीय स्तर पर स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य गतिविधियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे जनसमुदाय, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को ग्रीष्म अवकाश के पश्चात् सत्र 18 जून से प्रारंभ होने की जानकारी हो, तथा विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो।
दिनांक 18 जून 2024 को निर्धारित कार्यक्रम
माननीय सांसद/विधायक किसी एक शाला में सहभागिता करेंगे। शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए। ग्राम/बसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा। समस्त पात्र शालाओं में विशेष भोजन का वितरण किया जाएगा।
2 प्रवेशोत्सव एवं शाला की प्रारंभिक तैयारी
कक्षा में प्रवेश हेतु बच्चों का चिन्हाकन
पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चों और अभिभावकों से सम्पर्क के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र एक उपयुक्त जगह है। इसके अतिरिक्त कक्षा 1 में प्रवेश हेतु बच्चों की संभावित जानकारी शिक्षा पोर्टल एवं यू-डाईस डाटा के छात्र प्रोफाईल से भी प्राप्त की जा सकती है।
18 जून 2024 को विद्यालय में प्रवेशोत्सव
18 जून 2024 को प्रत्येक प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया जायें एवं विशेष भोज (मध्यान्ह भोजन) का आयोजन किया जाये। सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 4 तक अध्ययनरत छात्रों को कक्षा 2 से 5 एवं कक्षा 6 से 7 में अध्ययनरत बच्चों को कक्षा 7 से 8 में पात्रतानुसार प्रवेश देकर प्रोफाईल अपडेट की जाये। कक्षा 5 एवं 8 में अध्ययनरत बच्चों को कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में प्रवेश दिया जाये। कक्षा 9 से 11 तक अध्ययनरत छात्रों को कक्षा 10 से 12 में प्रवेश दिया जाये।
शाला से बाहर बच्चों का विद्यालय में प्रवेश
गृह सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत जिले में चिन्हित शाला से बाहर बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने की कार्यवाही की जाये। शाला से बाहर बच्चों के चिन्हांकन एवं उनको शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पूर्व में ही निर्देश जारी किये जा चुके है।
रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, हाट बाजार, भिक्षावृत्ति, पन्नी बीनने वाले, व्यवसायिक एवं धार्मिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ झुग्गी एवं पिछडी बस्ती में रहने वाले शाला से बाहर बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में जोडने हेतु विशेष सर्वे किया जाये।
व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड में प्रवेश
व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित निर्देश पृथक से जारी किये जायेगे।
शाला भवन एवं प्रांगण की स्वच्छता
विद्यालय प्रारंभ होने से पूर्व शाला भवनों में जल भराव की साफ सफाई पंचायत के माध्यम से कराये, बिजली के तार शाला भवन में न रखे इस प्रकार आंतरिक एवं बाहय स्वच्छता हेतु कार्य किया जाये।
शालाओं के बालक एवं बालिकाओं के शौचालय क्रियाशील एवं उपयोगी होना चाहिएं। इस हेतु मुहिम बनाकर शाला शौचालय की नियमित साफ-सफाई विसंक्रमण एवं आवश्यक रख-रखाव कर शौचालय की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाये। शाला शौचालयों की नियमित साफ-सफाई हेतु ग्राम पंचायत अथवा स्थानीय स्तर से अन्य मद से सफाई कर्मी की व्यवस्था तथा सफाई सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
शालाओं में पेयजल सुविधा
शालाओं में पेयजल सुविधा सुरक्षित एवं बच्चों की पहुँच में हो। इस हेतु पेयजल के बर्तनो की सफाई सुनिश्चित की जाये।
पलायन करने वाले छात्रों के लिए
पलायन करने वाले छात्रों के लिए भारत सरकार द्वारा बजट का प्रावधान किया गया है। इसके लिए पृथक से निर्देश जारी किये जायेगे।
3. दिनांक 19 जून 2024 को निर्धारित कार्यक्रम
विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन
दिनांक 19 जून 2024 को समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाए।
दिनांक 19 से 21 जून 2024 के मध्य समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों मे शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाए।
सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें प्रमुखतः कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक-शिक्षक बैठक, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी।
राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा।
कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की अभिभावकों को जानकारी प्रदाय की जाएगी।
निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।
4. भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन
स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन में परिणित करने की दृष्टि से शासन द्वारा जारी निर्देश दिनांक 10/6/2024 अनुसार दिनांक 20/6/2024 को प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में "भविष्य से भेंट कार्यक्रम" का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक के रूप में आमंत्रित कर विद्यार्थियों को उनके अनुभव से अवगत कराते हुये उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया जायेगा।
5. बाल सभा का आयोजन
दिनांक 22 जून 2024 को बाल सभा का आयोजन किया जावे। बाल सभा में मां की बगिया एवं विद्यालय परिसर एवं कक्षा कक्षों की स्वच्छता तथा साज-सज्जा की जाये।
6. यू-डाईस 2023-24 के अनुसार शाला त्यागी एवं पलायन करने वाले बच्चों के लिए कार्यवाही
सत्र 2023-24 में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा यू-डाईस पोर्टल पर प्रोफाईल अपडेट करते समय बहुत से छात्रों को शाला त्यागी एवं पलायन के रूप में चिन्हित किया गया है। इन छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्रं/राशिके/आईसीटी/2024/2213 भोपाल दिनांक 21/5/2024 के अनुसार कार्यवाही की जाये।
कक्षा 5वीं से 6वीं एवं कक्षा 8वीं से 9वी में ट्रांजिशन लॉस को रोकने के लिए कक्षा 5वी एवं 8वीं से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओ का अभिलेख (स्थानांतरण प्रमाण पत्र आदि) निकटस्थ माध्यमिक / हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य को हस्तांतरित किया जाएगा एवं उसकी जानकारी संबंधित छात्र एवं उसके पालक को दी जाएगी ताकि उक्त छात्र उन शालाओं में नामांकन करा सकें। प्राचार्यहाईस्कूल एवं प्राचार्य हायर सेकेण्डरी द्वारा कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की ट्रेकिंग की जायेगी।
निःशुल्क पाठ्यपुस्तक
सत्र 2024-25 की निःशुल्क पाठ्य सामग्री पाठ्यपुस्तक निगम के माध्यम से विकासखंड स्तर पर उपलब्ध कराई गई है। पाठ्य पुस्तकों के परिवहन एवं मॉनिटरिंग निःशुल्क पाठ्यपुस्तक ट्रेकिंग ऐप के माध्यम से की जाती है। अतः यह सुनिश्चित किया जाये किविद्यालय स्तर पर आवश्यक पाठ्य सामग्री समय सीमा में उपलब्ध हो जाये तथा उनका ऐप के माध्यम से परिवहन एवं वितरण किया जाये।
7. अकादमिक
दिनांक 18 जून 2024 से नियमित कक्षा के संचालन हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र एवं लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन किया जाये।
8. समग्र शिक्षा पोर्टल / MPTAAS पर प्रविष्टि
• समग्र शिक्षा पोर्टल में प्रविष्टि का कार्य 18 जून 2024 तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाये ।
• समय सीमा में प्रविष्टि पूर्ण कराने का उत्तरदायित्व जिला प्रोग्रामर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक का होगा। मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एवं समय पर सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कराने का उत्तरदायित्व जिला शिक्षा अधिकारी / सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग एवं जिला परियोजना समन्वयक की होगी।
• समग्र शिक्षा पोर्टल एवं डाईस में शालाओं की संख्या एवं नामांकन एक समान होना चाहिए।
• आदिवासी जिलो में MPTAAS पर भी जिलो में संचालित शालाओ में अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण किया जाये।
9. विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र विद्यार्थियों का निर्धारण
प्रवेशित विद्यार्थियों को पात्रता के आधार पर प्रदान की जाने वाली सुविधाएं यथा पाठ्यपुस्तक छात्रवृत्ति, साइकिल इत्यादि का निर्धारण पोर्टल पर प्रविष्टि उपरांत किया जायेगा।
कृपया स्कूल चलें हम अभियान अन्तर्गत निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही संपादित करना सुनिश्चित करें। स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 के द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्देश पृथक से जारी किए जायेंगे।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
Mobile के माध्यम से Shiksha Portal पर Students Profile Update कैसे अपडेट करें ?
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Post a Comment