MP School Opening Education Department New Order- 1 सितम्बर से सप्ताह के सभी दिन लगेगी 6th से 12th तक की कक्षाएं, SOP पालन अनिवार्य
MP Education Department New Order - 1 सितम्बर से सप्ताह के सभी दिन लगेगी 6th से 12th तक की कक्षाएं, SOP पालन अनिवार्य
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल-462004 ने आदेश क्रमांक एफ 44-4 / 2020 / 20-2 भोपाल, दिनांक 27-8-2021 द्वारा कक्षा 6 से 12 की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सप्ताह के सभी कार्य दिवसों को संचालित करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये. |
1 सितम्बर 2021 से कक्षा 6 से 12 की कक्षाएं संचालित करने के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश की प्रमुख बातें इस प्रकार है –
50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ लगेगी कक्षाएं - कोविड- 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के समस्त शासकीय / अशासकीय स्कूलों को खोलने संबंधी समसंख्यक निर्देश दिनांक 23.7.2021 के द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं को प्रति कक्षा अधिकतम सप्ताह में 2 दिवस (50 प्रतिशत क्षमता के साथ) संचालन की अनुमति प्रदान की गई थी। इस निर्देश के अनुक्रम में राज्य शासन एतद् द्वारा 1 सितंबर 2021 से सप्ताह के समस्त कार्य दिवसों में कक्षा 6 से 12 वीं तक सभी कक्षाओं के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यालय संचालन हेतु अनुमति प्रदान करता है। NEW - CM Rise School list MP - cm rise school list mp pdf देखने / download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
शालाओं के संचालन हेतु निम्नलिखित शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा : |
---|
समस्त स्टाफ का टीकाकरण अनिवार्य - शालाओं में कार्यरत समस्त स्टॉफ को टीके का कम से कम 01 डोज लगा हो। यदि किसी स्टाफ द्वारा 1 भी डोज का टीकाकरण नहीं करवाया गया हो तो संबंधित को तत्काल टीकाकरण कराना होगा। |
अभिभावकों की सहमति जरुरी - अभिभावकों की सहमति से विद्यार्थी उपस्थित हो सकेंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन प्राचार्य / प्रधानाध्याक / शाला प्रमुख अपने स्तर से विद्यार्थी संख्या एवं उपलब्ध अधोसंरचना के आधार पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षावार शालाएं संचालन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे। |
Online Classes जारी रहेगी - शालाओं में कक्षावार नियत दिवसों के अतिरिक्त अन्य दिवसों में ऑन लाईन कक्षाएं पूर्ववत संचालित की जा सकेंगी। |
Doordarshan और Whatsapp पर शैक्षिक सामग्री पूर्ववत जारी रहेगी - दूरदर्शन एवं व्हाटसएप ग्रुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्ववत जारी रहेगा। |
SOP का पालन अनिवार्य - स्कूलों में भारत सरकार / राज्य स्तर से जारी (Standard operating Procedure) समय समय पर जारी एस ओ पी एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। |
स्कूल खोलने के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन का आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
- Tribal Department Teachers Transfer Order – जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश स्थानांतरण आदेश
- Monthly Test, Quarterly, Half-yearly Exam Time Table
- CM RISE School Teachers Selection Test - DPI द्वारा सी.एम. राइज़ विद्यालयों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत विज्ञापन
- Rashtriya Indian Military College, Dehradun (राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून प्रवेश परीक्षा दिसम्बर 2021)
- CM RISE School Teachers Selection Test- Onlne Application Link, Syllabus
Post a Comment