Header Ads

Important Instructions for Teachers, Students, Parents : शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए साइबर सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश

Important Instructions for Teachers, Students, Parents : शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए साइबर सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश 

वीडियो कॉन्फ्रेंस अवरोध , ई-मेल स्पूफिंग (e-mail spoofing), साइबर स्क्वेटिंग (cyber squatting), social engineering strategy, Important Instructions for Teachers, Students, Parents : शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए साइबर सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश,

ऑनलाइन एजुकेशन के दौरान होने वाले साइबर अटैक की जानकारी और साइबर सिक्योरिटी के सुझाव

साइबर अटैक के तरीके एवं साइबर सिक्योरिटी उपाय के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश का आदेश क्र. / रा.शि.के./ पा.पु/ 2022/888 भोपाल, दिनांक 01/04/2022 इस प्रकार है -

भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा वर्तमान में आने वाली आनलाइन एज्युकेशन (Online Education) में साइबर अटैक (Cyber Attacks) के प्रति गहन चिंता व्यक्त की है। आनलाइन एज्युकेशन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अनिवार्य बनती जा रही है। कोविड आपदा में आनलाइन उपयोग बढ़ता जा रहा है अतः विद्यार्थियों में साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) के संबंध में संवेदनशीलता लाना अपरिहार्य हो गया है। रिसर्च साहित्य से स्पष्ट है कि अगस्त 2021 में शिक्षा के क्षेत्र में हर हफ्ते औसतन 5196 साइबर अटैक होते है।

Types of Cyber Attacks : साइबर अटैक की प्रक्रिया जो अब तक ज्ञात है इस प्रकार है:

वीडियो कॉन्फ्रेंस अवरोध - जब समकालिक अनुदेशन असुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंस (video conference) द्वारा किया जाता है तो अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा शाब्दिक उत्पीड़न जैसे  अपमानजनक शब्दों आदि का उपयोग और अश्लील विषयवस्तु को प्रदर्शित किया जा सकता है।

सामाजिक इंजीनियरिंग - साइबर अटैक करने वाले सोशल इंजीनियरिंग व्यूह रचनाओं (social engineering strategy) का उपयोग पीडित को धोखा देने उनकी व्यक्तिगत जानकारियों को प्राप्त करके रूपया चोरी करने, पहचान चोरी करने आदि के लिए करते है। साइबर क्रिमिनल मैसेज चोरी करना, कैमरा हैक करना, पिक्चर में व्यक्ति को बदल देना आदि भी करते है। 

साइबर स्क्वेटिंग (cyber squatting) – इसके अन्तर्गत साइबर क्रिमिनल अपराधियों द्वारा विद्यालय के जैसी वेबसाइट बनाकर आपको दुर्भावनापूर्ण लिंक (malicious link) या अटेचमेंट दिए जाते है और उनको डाउनलोड करने को कहा जाता है। 

ई-मेल स्पूफिंग (e-mail spoofing) - ई-मेल स्पूफिंग में विद्यार्थी सोचता है कि स्कूल से मेल आया है जबकि कूट ई-मेल होती है। इन ई-मेल में प्रायवेट जानकारियाँ माँगी जाती है या दुर्भावनापूर्ण वेबसाईट (malicious website) / अटेचमेंट पर जाने को कहा जाता है। इन लिंक / वेबसाइट पर जाने सिस्टम हेंग हो जाता है या सिस्टम का डेटा चोरी हो जाता है। इसका उपयोग साइबर क्रिमिनल रूपया जबरन वसूली करने में कर सकते हैं।

ये जानकारी भी देखिये - Cyber Dost : Cyber Safety Hindi Booklet : “साइबर दोस्त” साइबर अपराधों से किशोरों / विद्यार्थियों बचाने के लिए ‘गृह मंत्रालय, भारत सरकार’ की पहल की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.  

साइबर सिक्योरिटी के लिए निम्नांकित सुझाव साइबर क्राइम केन्द्र द्वारा दिए गये है:

  • हमेशा ई-मेल और पासवर्ड को रिव्यू करे और मजबूत करते रहे। स्ट्रांग पासवर्ड का उपयोग करे जिससे सरलता से कोई उस तक ना पहुँच सकें।
  • फायरवॉल (firewall) एक सिक्यूरिटी डिवाइस (security device) है इसको आपके सिस्टम पर उपयुक्त तरीके से कन्फिगर (अभिविन्यासित) करना चाहिए।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम ओर एप्लीकेशन्स को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। 
  • आपके पास विद्यालय का फोन नम्बर होना चाहिए जिससे आप वेबलिंक और डिवाइस जो आपको मिली है उसकी सुरक्षा के संबंध में सवाल कर सकें।
  • एंटी वाइरस साफ्टवेयर (anti virus software) अपडेट होना चाहिए तथा नेटवर्क की नियमित स्कैन करना चाहिए। कक्षा में जब कैमरे का उपयोग नहीं हो तो से कवर करके रखना चाहिए। 
  • यदि मशीन इन्फेक्टेड हो गयी है, तो आगे डेमेज रोकने के लिए उसे पृथक कर देना चाहिए। किसी भी तरह के साइबर अटैक होने पर eybercrime.gov.in portal पर रिपोर्ट करें। Cyberdost से फेसबुक एवं ट्विटर पर सेपटी टिप्स ले सकते है।

गृह मंत्रालय के संलग्न पत्रानुसार दी गयी साइबर अटैक की जानकारी और साइबर सिक्योरिटी के सुझाव से समस्त शिक्षकों विद्यार्थियों एवं अविभावकों को अवगत कराना सुरिचित करें।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.