Header Ads

Guest Teachers News : अतिथि शिक्षक रैंक सूची जारी,

GFMS : Guest Faculty Managment SYstem

Guest Teachers News
अतिथि शिक्षक भर्ती Guest Faculty Recruitment.
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2018-19 के लिए शासकीय विद्यालयों  (प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय और हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालय) में रिक्त पदों के विरुद्ध  अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 44-13/2017/20-2 भोपाल दिनांक 07-07-2018 में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता का आंकलन, विद्यालय स्तर पर चयन प्रक्रिया (प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय और हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालय), विद्यालयों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, संकुल प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टि, अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में निर्देश जारी किए. 




PPS एवं MS के लिए विद्यालय स्तर से आवेदन करना होगा जबकि HS एवं  HSS के लिए Online Choice Filling  द्वारा अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी.

  • GFMS  Portal में पंजीकृत तथा सत्यापित आवेदक द्वारा पूर्व में दर्ज परीक्षा के विषय / प्राप्तांक / पूर्णांक / आधार नंबर में संशोधन 
प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय हेतु समय सारणी 

आवेदक द्वारा स्कोर कार्ड (Score Card)  सहित विद्यालय को आवेदन प्रस्तुत करना
16 से 23 जुलाई 2018
विद्यालय स्तर पर एस.एम्.सी. द्वारा पैनल तैयार कर अनुमोदन
 24  जुलाई 2018
पैनल के गुणानुक्रम से आवेदकों को आमंत्रित करना
 24  जुलाई 2018
पैनल के गुणानुक्रम से आवेदकों द्वारा विद्यालय में उपस्थिति
25  से 26  जुलाई 2018
संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदक की विद्यालय में उपस्थिति सम्बन्धी जानकारी को पोर्टल पर दर्ज करना
28  जुलाई 2018  तक




हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालय के लिए समय सारणी 
High School & Higher Secondary चॉइस फिलिंग की तिथि में वृद्धि 
मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 23/07/2018 को जारी आदेश अनुसार हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं के लिए अतिथि शिक्षक चॉइस फिलिंग तिथि 23/07/2018 से बढाकर 26/07/2018 कर दी गई है, संशोधित समय सारणी इस प्रकार है -
आवेदक द्वारा विद्यालय का चयन (GFMS पोर्टल पर Choice Filling)
26  जुलाई 2018
GFMS पोर्टल पर विद्यालयवार, विषयवार पैनल जनरेशन
27  जुलाई 2018
विद्यालय स्तर पर एस.एम्.डी.सी. द्वारा पैनल तैयार कर अनुमोदन
 28  जुलाई 2018
पैनल में शामिल आवेदक द्वारा सम्बंधित विद्यालय को अपनी सहमति  देना
28  से 29  जुलाई 2018
पैनल के गुणानुक्रम से आवेदकों द्वारा विद्यालय में उपस्थिति देना
30  जुलाई 2018
संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदक की विद्यालय में उपस्थिति सम्बन्धी जानकारी को पोर्टल पर दर्ज करना
31  जुलाई 2018  तक



विशेष - हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी में अतिथि शिक्षक के रूप में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन चॉइस फिलिंग करनी होगी। चॉइस फिलिंग 14 जुलाई 2018 से प्रारंभ होगी। 
अतिथि शिक्षकों के लिए एक स्वघोषणा पत्र भी विभाग द्वारा निर्देश के साथ दिया गया है जिसे अतिथि शिक्षक को  भरकर देना होगा. 



 NEW  अतिथि शिक्षक स्कूल में पद वॉर आवेदनों में रैंक सूची जारी : View Your Rank At The Vacancy Of Your Choice

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.