NEW CR Format for Teachers : शिक्षक संवर्ग के लिए गोपनीय चरित्रावली का नया प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए
NEW CR Format for Teachers : शिक्षक संवर्ग के लिए गोपनीय चरित्रावली का नया प्रारूप जारी.
Teachers New CR Foemat in PDF. MP Education Department
“स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक / नवीन शिक्षक संवर्गीय पदों के गोपनीय प्रतिवेदन लिखने की प्रक्रिया हेतु पूर्व में जारी निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए नवीन दिशा निर्देश संलग्न प्रपत्र में जारी किया गया है. जिन शिक्षकों के गोपनीय चरित्रावली पूर्व प्रारूप में संधारित है. उन्हें मान्य किया जायेगा। उक्त अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।“
गोपनीय चरित्रावली का नया प्रारूप : लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी नए गोपनीय चरित्रावली प्रारूप (NEW CR Format) में पांच भाग हैं –
भाग – एक – सामान्य जानकारी :
गोपनीय चरित्रावली का यह भाग स्वयं शिक्षक द्वारा भरा जाएगा. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इसमें शिक्षक नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, पदनाम, पदांकित संस्था, वर्तमान पद पर नियुक्ति दिनांक, विभाग में प्रथम नियुक्ति दिनांक, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी आदि की जानकारी भरना है.
भाग – दो – स्वमूल्यांकन :
यह भाग भी शिक्षक द्वारा भरा जाएगा, इसमें छात्र उपस्थिति हेतु प्रयास, पाठ्यक्रम पूर्णता, लक्ष्य प्राप्ति, परीक्षा परिणाम, सहभागिता, योगदान आदि लिखना है.
भाग – तीन – मूल्यांकन :
यह भाग प्रतिवेदक अधिकारी / रिपोर्टिंग अधिकारी द्वारा भरा जाएगा.इसमें प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा शिक्षक का मुल्यांकन व्यक्तित्व एवं व्यवहार, कार्यक्षमता, अन्य लॉग इन से सम्बन्ध, विशेष उपलब्धि आदि पर टिप्पणी लिखी जाएगी.
भाग – चार – समीक्षा
गोपनीय चरित्रावली का यह भाग समीक्षक अधिकारी द्वारा भरा जाएगा, इसमें अधिकारी द्वारा श्रेणी (उत्कृष्ट / बहुत अच्छा / अच्छा / औसत / औसत से कम) का उल्लेख किया जाएगा. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
भाग – पांच – स्वीकृतकर्ता
यह भाग स्वीकृत अधिकारी द्वारा भरा जाएगा.
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी 'गोपनीय चरित्रवाली का नया प्रारूप'
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
How to get password for ifms login? - ifms लॉग इन के लिए पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?
जानिए - Seniority after Transfer : क्या स्थानांतरण के बाद वरिष्ठता प्रभावित होती है?
Post a Comment