Madhymik Shikshak State Level Gradation List : माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की राज्य स्तरीय वरिष्ठता सूची यहाँ देखिए
State Level Gradation List of Madhymik Shikshak Samvarg : माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की राज्य स्तरीय वरिष्ठता सूची प्रकाशित
School Education Department अंतर्गत पदस्थ Madhymik Shikshak Samvarg के शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल (ईमेल est3-dpi@mp.gov.in) द्वारा दिनांक 01.04.2022 की स्थिति में माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की राज्य स्तरीय अंतरिम वरिष्ठता सूची (State Level Gradation List of Madhymik Shikshak Cadre) का प्रकाशन किया गया है.
वरिष्ठता सूची में त्रुटि सुधार दिनांक 28.04.2023 तक - माध्यमिक शिक्षक अंतरिम वरिष्ठता सूची में त्रुटि होने की स्थिति में त्रुटि सुधार हेतु दावा आपत्ति प्राप्त कर दिनाँक 28.04.2023 तक ऑनलाइन प्रविष्टि की जा सकती है.
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक : स्था.3/एच/ 771 / पदक्रम सूची / मा.शि. / 2023 / 1163 भोपाल, दिनांक 21-04-2023 के अनुसार समस्त, संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत माध्यमिक शिक्षक संवर्ग (वेतनमान 19300-34800+ ग्रेड-पे 3200) की आपके संभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर संचालनालय स्तर पर दिनांक 01.04.2022 की स्थिति में राज्य स्तरीय अंतरिम पदक्रम सूची जारी की गई है, जो कि ई-मेल एवं विभागीय website mp education portal पर उपलब्ध है।
आपके द्वारा प्रेषित संभाग स्तरीय पदकम सूची में कई पृविष्टियों अपूर्ण है, जिन्हें पूर्ण किया जाना है। अतः पदक्रम सूची में अंकित समस्त पृविष्टियों का भलिभांति परीक्षण करें एवं माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के लोक सेवको की जो जानकारियाँ अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण हैं उनकी पूर्ति एवं सुधार करें। आपका ध्यान निम्न बिन्दुओं की ओर आकर्षित किया जाता है -
1. पदक्रम सूची के कॉलम कमांक 12 में स्नातकोत्तर उपाधि के विषय का भलिभांति परीक्षण करलें जो लोक सेवक स्नातकोत्तर उपाधि धारित करते हैं उनके विषय अनिवार्य रूप से अंकित किये जायें।
2. पदक्रम सूची के कॉलम कमांक 13 में व्यावसायिक योग्यता यथा डी. एड. / बी.एड. / एम.एड. अनिवार्य रूप से अंकित की जायें।
3. पदक्रम सूची के कॉलम कमांक 14 में जिन माध्यमिक शिक्षकों का प्रथम नियुक्ति दिनांक अंकित नहीं हैं, उसकी पृविष्टि की जायें।
4. नवीन संवर्ग में नियुक्ति के पूर्व जिन अध्यापकों की सहायक अध्यापक पद से पदोन्नति हुई है, उनकी पदोन्नति दिनांक पदक्रम सूची के कॉलम कमांक 15 में अंकित किया जाये।
5. जिन अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों का अंतर निकाय संविलियन हुआ है. उनके अंतिम अंतर निकाय संविलियन की तिथि पदक्रम सूची के कॉलम कमांक 17 में अंकित किया जाये।
कृपया अपने अधीनस्थ कार्यालयों / संस्थाओं में कार्यरत माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के लोक सेवकों को सूचित करें कि यदि उनके नाम के सामने अंकित पृविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटियाँ हो तो सुधार हेतु दावा-आपत्ति प्राप्त कर ऑन लाईन प्रविष्टियों दिनांक 28.04.2023 तक करना सुनिश्चित करें।
उक्त समय-सीमा में यदि कोई ऑन लाईन प्रविष्टि प्राप्त नहीं होने पर यह माना जाएगा कि संबंधित लोक सेवक (माध्यमिक शिक्षक) की पदक्रम सूची में अंकित प्रविष्टि यथा स्थिति स्वीकार्य है.
माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की अंतरिम पदक्रम सूची के सम्बन्ध मे लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश तथा माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की राज्य स्तरीय अंतरिम वरिष्ठता सूची (State Level Interim Gradation List of Madhymik Shikshak Cadre) देखने के लिए नीचे दी link पर click कीजिए -
(अंतरिम वरिष्ठता सूची में लगभग 50 हजार नाम है, अपना नाम खोजने के लिए PDF ओपन कर View / Search Option मे अपनी यूनिक आई डी दर्ज कर सर्च कर सकते हैं)
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये भी देखिये -
Navodaya Admit Card - नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
विद्यार्थियों के लिए काम की जानकारी - MPBSE Student Helpline Number. MP Board "हेल्पलाइन नम्बर"
Post a Comment