Header Ads

NPS Partial Withdrawal Rules in Hindi : Partial Withdrawal Process For NPS. NPS अकाउंट में से आंशिक राशि निकालने की प्रक्रिया एवं Application form की जानकारी।

Partial Withdrawal Process For NPS.
 Partial Withdrawal Process fir NPS . नई पेंशन योजना में आंशिक निकासी की प्रक्रिया।

NPS अकाउंट में से आंशिक राशि निकालने की प्रक्रिया एवं Application  form की जानकारी।
PFRDA ने किया नियम में बदलाव अब 03 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर NPS अकाउंट से निकाल सकेंगे 25% Partial Withdrawal, किन उद्देश्यों हेतु ले सकते हैं आंशिक भुगतान और क्या होगी प्रोसेस जानने के लिए जानकारी को अंत तक पढ़िए. यदि आपको जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे Whatsapp, facebbok आदि के माध्यम से Share जरुर कीजिए, जिससे जानकारी अधिक लोगों तक पहुँच सके.

वर्ष 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पूर्व प्रचलित पेंशन प्रणाली को बंद करके नई पेंशन प्रणाली National Pension System (NPS) लागू की गई है। septadeep.blogspot.com

इस नई पेंशन योजना अंतर्गत कर्मचारी को एक PRAN नम्बर  (Permanent Retirement Account Number) Allot किया जाता है। इस अकाउंट में कर्मचारी के वेतन की 10 प्रतिशत राशि अंशदान के रूप में तथा इतनी ही राशि नियोक्ता द्वारा जमा की जाती है। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं।



National Security Deposit Limited (nsdl) के माध्यम से इस राशि का निवेश विभिन्न Pension Funds (LIC Pension Fund Limited,   SBI Pension Funds Private Limited, UTI Retirement Solutions Limited 
 आदि) में किया जाता है तथा कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर कुछ राशि एकमुश्त भुगतान की जाएगी तथा शेष राशि से पेंशन दी जाएगी।

पूर्व प्रचलित व्यवस्था में कर्मचारी को अपनी भविष्य निधि राशि (GPF) से समय - समय पर आवश्यकता होने पर आंशिक भुगतान प्राप्त करने की सुविधा है। 

Partial Withdrawal Process National Pension System.


NPS Partial Withdrawal Rules : कई लोगों ने यह जानना चाहा है कि क्या NPS के अंतर्गत भी इसी प्रकार आंशिक भुगतान प्राप्त करने की सुविधा है ? हाँ,  NPS के अंतर्गत भी आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) की सुविधा PFRDA द्वारा दी गई है। आज की इस पोस्ट में आपको NPS अकाउंट से आंशिक निकासी की प्रक्रिया की जानकारी (यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं)दी जा रही है।



National Pension System के अंतर्गत Under Regulation 8 of PFRDA (Exits and Withdrawal) Regulations 2015 के अनुसार कर्मचारी अपनी जमा अंशदान राशि से आंशिक राशि Withdrawal कर सकता है। NPS अकाउंट से किन उद्देश्यों के लिए तथा कितनी राशि निकाली जा सकती है इस बारे में विवरण आगे दिया जा रहा है।

Purpose of Withdrawal -
किन उद्देश्यों के लिए आंशिक निकासी की ली जा सकती है ?

1. For Higher education of Children including a legally adopted Child.

2. For Marriage of Children including a legally adopted Child.

3. For the Purchase or Construction of a Residential House or flat in own name or in a joint name with legally wedded spouse.

4. For Treatment of Specified illnesses.[निर्दिष्ट बीमारियों के इलाज के अंतर्गत सब्सक्राइबर स्वयं, उसके जीवन साथी (वैधानिक पति/पत्नि), बच्चों (वैधानिक रूप से गोद लिए बच्चे सहित) तथा आश्रित माता-पिता का उपचार भी शामिल होगा।]


a. Cancer
b. Kidney Failure (End stage Renal Failure.)
c. Primary Pulmonary Arterial Hypertension.
d. Multiple Sclerosis.
e. Major Organ Transplant.
f. Coronary Artery Bypass Graft.
g. Aorta Graft Surgery.
h. Heart Valve Surgery.
i. Stroke.
j. Myocardial Infarction.
k. Coma
l. Total Blindness.
m. Paralysis.
n. Accident of Serious / Life Threatening Nature.

⬛ कितनी राशि Withdrawal की जा सकती है ?

Subscriber अपने जमा अंशदान का 25% तक राशि निकाल सकता है। इसके लिए अकाउंट की अवधि 03 वर्ष पूर्ण हो चुकी होना चाहिए। NPS खाता धारक सम्पूर्ण अवधि में तीन बार आंशिक निकासी प्राप्त कर सकता है। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं। Partial Withdrawal के सम्बन्ध में "पेंशन विधि विनियामक और विकास प्राधिकरण" (PFRDA - Pension Fund Regulatory and Development Authority) के Circular Number PFRDA/2018/40/Exit. Date 10.01.2018 निर्देश जारी किए गए हैं. आप यह सर्कुलर नीचे दी link से डाउनलोड कर सकते हैं-


एक बार Withdrawal लेने के बाद 5 वर्ष के अंतराल के बाद ही पुनः आंशिक निकासी की पात्रता होगी। निर्दिष्ट बीमारियों के इलाज हेतु यह अंतराल अवधि आवश्यक नहीं होगी।



सब्सक्राइबर  Withdrawal हेतु आवेदन Nodal Office/POP/Aggregator को प्रस्तुत करेंगे। 

NPS account से आंशिक निकासी के लिए आवेदन फॉर्म (Partial Withdrawal Form for Tier I Under NPS) तथा निर्देश जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -

Partial Withdrawal form for Tier I account under NPS. (NPS अकाउंट से आंशिक निकासी हेतु आवेदन फॉर्म एवं प्रकिया)

निवेदन : -  आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो प्लीज इसे शेयर कीजिए।

❇National Pension System के बारे में जानकारी के लिए ये भी देखिए ~



▶How To Check NPS Account Balance / Details Online : अकाउंट की डिटेल एवं बेलेंस कैसे चेक करें ? (NPS account ki detail Online kaise check kare ?)

▶NPS Pension Calculator ( NPS खाता धारकों के लिए सम्भावित पेंशन की गणना )

▶Reset Password In NPS Account : NPS अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर नया पासवर्ड प्राप्त करना

▶NPS ACCOUNT में व्यक्तिगत विवरण/नामांकन आदि में परिवर्तन या सुधार तथा आई पिन और pran कार्ड पुनः प्राप्त करना : Reissue of I-Pin/T-Pin/PRAN Card/Change Nomination Details.

NPS account me photo or signature change kaise kare ? ( NPS अकाउंट में फ़ोटो या हस्ताक्षर बदलना : Annexere 7 )

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक किजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.