Surplus Teachers Link - MP Education Portal पर School DISE Code से देखें अतिशेष शिक्षकों की जानकारी, साथ ही जानिए अतिशेष शिक्षक सम्बन्धी नियम क्या है?
School DISE Code से देखें अतिशेष शिक्षकों की जानकारी - MP Education Portal. Surplus Teachers List, Surplus Teachers Rules, अतिशेष शिक्षक सम्बन्धी नियम क्या है?
इस पोस्ट में आप जानेंगे -
- अतिशेष शिक्षक सम्बन्धी नियम / प्रावधान
- PS / MS स्कूल सेटअप
- MP Education Portal पर अतिशेष शिक्षक देखने की लिंक
Surplus Teacher Management System अतिशेष शिक्षक प्रबंधन प्रणाली
Surplus Teachers in Primary Schools
Surplus Teachers in Middle Schools
Surplus Teachers in High Schools
Surplus Teachers in Higher Secondary Schools
MP Education Portal पर अतिशेष शिक्षकों की जानकारी अपलोड कर दी गई है, MP Education Portal 2.0 पर प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में शिक्षकों की स्थिति अपडेट कर दी गई है. MP Education : PS, M.S., H.S. & H.S.S. Setup यहाँ देखिये
अतिशेष शिक्षक किसे माना जाएगा? (Who will be considered as surplus teacher?)
अतिशेष शिक्षक सम्बन्धी नियम क्या है? (What are the rules regarding surplus teachers?)
जानिए सीनियर या जूनियर कौन अतिशेष होगा?
Surplus Teachers List, Surplus Teachers Rules
अतिशेष शिक्षक सम्बन्धी नियम – स्कूल शिक्षा विभाग स्थानांतरण नीति, 2022 (School Education Department Transfer Policy, 2022) की कंडिका 3.2.2 के अनुसार संख्या अथवा विषयमान से, जैसे भी स्थिति हो, अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन, पदस्थ संस्था में उनकी कार्यरत सेवा अवधि के आधार पर वरिष्ठता क्रम में किया जायेगा। तात्पर्य यह है कि जो शिक्षक वर्तमान पदस्थापना वाली संस्था में सबसे ज्यादा समय से कार्यरत है वे अतिशेष की श्रेणी में चिन्हित होंगे।
अतिशेष से छूट सम्बन्धी नियम - स्कूल शिक्षा विभाग स्थानांतरण नीति, 2022 की कंडिका 3.2.4 के अनुसार ऐसे शिक्षक जिनकी सेवानिवृत्ति में एक वर्ष से कम समय शेष हैं, 40% या उससे अधिक निशक्तता है अथवा गंभीर बीमारी से ग्रसित है, को अतिशेष मानकर स्थानांतरित नहीं किया जायेगा। ऐसी स्थिति में कंडिका 3.2.2 अनुसार अगले क्रम पर उपलब्ध वरिष्ठ शिक्षक का स्थानान्तरण किया जायेगा।
प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में Surplus शिक्षकों की जानकारी अब Education Portal 2.0 के Surplus Teacher Management System के अंतर्गत देखी जा सकती है.
Education Portal पर Surplus Teachers की जानकारी कैसे देखें?
School Details along with Surplus Teachers
School DISE Code से देखें अतिशेष शिक्षकों की जानकारी
Education Portal पर अतिशेष शिक्षकों की जानकारी देखने के लिए आपको School DISE Code की आवश्यकता होगी. अतिशेष शिक्षकों की जानकारी देखने की लिंक आगे दी जा रही है. लिंक ओपन करने पर आने वाले पेज पर आपको दो बार DISE Code दर्ज कर दिया गया केप्त्चा कोड दर्ज कर View Details अपर क्लिक करना है.
Panel-Wise Teacher's Surplus Details
इस भाग में आप पद अनुसार Panel_Name (पदनाम), Sanctioned Posts (स्वीकृत पद), Working (कार्यरत), Proposed Surplus (प्रस्तावित अतिशेष), Marked Surplus (चिन्हित अतिशेष) संख्यात्मक जानकारी प्रदर्शित होगी. (Middle School Setup Order के लिए यहाँ देख सकते हैं)
All Employees with Surplus Details
इस भाग में स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों के नाम, पदनाम, पैनल, दिव्यांगता, गंभीर बीमार, वर्तमान पदस्थापना तिथि, आयु वर्ष में और अतिशेष सम्बन्धी विवरण (Name, Designation, Panel, Handicapped, Critical Illness, Present Posting Date, Age In Years और Surplus) प्रदर्शित होंगे,
Counseling of Surplus MS Teachers - अतिशेष UDT एवं माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग से होगी पदस्थापना, अतिशेष शिक्षकों की सूची एवं DPI निर्देश 13-09-2024 यहाँ देखिये
MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक श्री दीपक हलवे 'प्राचार्य' जिनके मार्गदर्शन में ब्लॉग का सञ्चालन किया जा रहा है, आदरणीय श्री हलवे सर का ह्रदय से आभार
Shri Deepak Halve Sir Principal
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Post a Comment