Header Ads

NAS 2021 - Download Field Investigator / Observer Letter of Appointment : फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वारा लेटर ऑफ अपॉइंटमेंट डाउनलोड करने की प्रोसेस.

 

NAS - National Achievement SURVEY 2021 : Field Investigators Roles and Responsibilities

NAS - National Achievement SURVEY 2021 : Field Investigators Roles and Responsibilities

Download Field Investigator / Observer Letter of Appointment - फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वारा लेटर ऑफ अपॉइंटमेंट डाउनलोड करने की प्रोसेस एवं लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.  

देशभर के 733 जिलों में सीखने के स्तर के आंकलन के लिए दिनांक 12 नवम्बर 2021 को National Achievement SURVEY 2021 (राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021) का आयोजन किया जा रहा है. NAS के अंतर्गत Sample Schools के 3887759 Sample Students को शामिल किया जाएगा. 

NATIONAL ACHIEVEMENT SURVEY-2021 - NAS के अंतर्गत FI और Observer की ट्रेनिंग से सम्बन्धित वीडियो YouTube Channel 

School Education Repository पर उपलब्ध कराये गए हैं, आपकी सुविधा के लिए महत्वपूर्ण वीडियो की लिंक नीचे दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.

NAS – 2021 के बारे में सामान्य जानकारी के लिए वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NAS 2021 - Capacity Building Videos for Observer 

NAS 2021 - Capacity Building Videos for FI देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NAS 2021 - Capacity Building Videos for Sampling देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NAS-2021 - OMR Capacity Building देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

PQ, SQ, TQ NAS-2021 Video Module देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Grade अनुसार Sample Students 

Target Grade Enrollment
Grade 3 6,55,128
Grade 5 6,46,975
Grade 8 12,04,777
Grade 10 13,80,879
Total 38,87,759

इस पोस्ट में आपकी जानकारी के लिए MP Education Gyan Deep द्वारा  NAS के लिए Field Investigator (फील्ड अन्वेषक) के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है.

Download Field Investigator / Observer Letter of Appointment 

फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वारा लेटर ऑफ अपॉइंटमेंट डाउनलोड करने की प्रोसेस।

NAS पोर्टल nas.education.gov.in पर जाएं। Direct Link आगे दी गई है. अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी या फील्ड इन्वेस्टिगेटर आईडी एवं उसके पासवर्ड से लॉगिन करें। होम पेज पर लेटर ऑफ अपॉइंटमेंट डाउनलोड का सिंबल बना हुआ है, उसे क्लिक करें।

लेटर ऑफ अपॉइंटमेंट एवं अन्य फील्ड इन्वेस्टिगेटर के आवश्यक दस्तावेज सहित पांच पेज की पीडीएफ डाउनलोड होगी। सभी फील्ड इन्वेस्टिगेटर को इन पांचो पेज की प्रिंट आउट लेना है। लेटर ऑफ अपॉइंटमेंट में सैंपल चयनित शाला का नाम चयनित कक्षा एवं उसका एड्रेस सहित ऑब्जर्वर का नाम एवं मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित हो रहे हैं।

नोट 12 नवंबर को यह लेटर ऑफ अपॉइंटमेंट एवं आधार कार्ड लाइसेंस या वोटर आईडी भी साथ में लेकर सैंपल स्कूल में जाना है।

Field Investigator / Observer Letter of Appointment Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Field Investigators Nomination 

Sample School में स्थानीय स्तर पर सर्वेक्षण प्रशासन के लिए जिला नोडल अधिकारी (DNO) द्वारा Field Investigator (फील्ड अन्वेषक) को Nominate किया जाएगा। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं। CBSE द्वारा सर्वेक्षण के संचालन के तौर-तरीकों के संबंध में उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें सीबीएसई द्वारा नियुक्त OBSERVER (पर्यवेक्षक) के सहयोग से सर्वेक्षण प्रशासन के लिए सिस्टम के माध्यम से नमूना स्कूल में तैनात किया जाएगा। 

ये भी देखिये - Chief Minister Excellence Award - मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के सम्बन्ध में RSK Order 

Field Investigators कौन होंगे ?

जिला नोडल अधिकारी (DNO) द्वारा SCERT, DIETs, BRCs, CRCs, B.Ed./M.Ed. officials, faculty and Student Interns आदि को Field Field Investigators के रूप में नामित किया गया है. 

Field Investigators Registration

Field Investigators के रूप में नामित व्यक्तियों को DNO द्वारा SMS के माध्यम से सूचना भेजी गई है, SMS में दी गई लिंक के माध्यम से फिल्ड इन्वेस्टिगेटर को अपना रजिस्ट्रेशन National Achivement SURVEY 2021 वेबसाइट पर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक https://nas.education.gov.in/login को ओपन कर OTP के माध्यम से लॉग इन करना है.

Login के बाद Complete Registration पर क्लिक कर अपनी सामान्य जानकारी के साथ Bank Account सम्बन्धी details फिल करना है. इसके बाद अपना फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करने पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा.

Activity Schedule for Field Investigators for 12th November 2021 

  1. Reporting to Sample school  (नमूना स्कूल पहुंचना) - 07:30 AM
  2. Inspection of the Exam room (परीक्षा कक्ष का निरीक्षण) - 07:30 AM - 08:30 AM
  3. Sampling Of Students (छात्रों की Sampling) - 08:30 AM – 09:30 AM 
  4. Pre-Distribution Instructions (वितरण पूर्व निर्देश) - 09:30 AM - 10:20 AM
  5. Booklets Distribution (पुस्तिकाओं का वितरण) - 10:20 AM - 10:30 AM
  6. Proctoring & Invigilation (प्रॉक्टरिंग और इनविजिलेशन) - 10:30 AM – 12:00 PM  (Grade 3,5)  10:30 AM – 12:30 PM  (Grade 8,10)
  7. Collection of AT OMRs (अचीवमेंट टेस्ट OMR को एकत्र करना) - 12:00 AM – 12:30 PM (Grade 3,5)  12:30 PM – 12:45 PM (Grade 8,10)
  8. Distribution of  PQ (छात्र प्रश्नावली का वितरण) - 12:30 PM (Grade 3,5)  12:45 PM (Grade 8,10)
  9. Counting and Packing 01:00 PM – 01:45 PM
  10. Filling of  Field Notes 01:45 PM – 02:00 PM

NAS - Field Investigator की  जिम्मेदारियां 

Investigators Roles and Responsibilities

Field Investigator एक जिम्मेदार अधिकारी होगा, जिससे सर्वेक्षण से संबंधित कार्यों को पूरी सतर्कता और व्यक्तिगत ध्यान के साथ करने की उम्मीद की गई है। Field Investigator के दायित्व इस प्रकार हैं -

  • NAS दिवस के लिए सूचित अनुसूची के अनुसार नियत Sample school में रिपोर्ट।
  • सर्वेक्षण परीक्षण के लिए स्थिति की जांच करने के लिए परीक्षा कक्ष का निरीक्षण करें। 
  • social distancing बनाए रखते हुए सर्वेक्षण के संचालन के लिए स्कूल के प्रमुख और हॉल या एक बड़े कमरे के OBSERVER के साथ बातचीत करें।
  •  पूर्व-निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अनुभाग का चयन करें। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं।
  • पूर्व-निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चयनित अनुभाग से Sample Students का चयन करें।
  • नमूना ग्रेड / अनुभाग में छात्र की वास्तविक संख्या और उपस्थिति की स्थिति के लिए नामांकन रजिस्टर एकत्र करें और जांचें। 
  • परीक्षा कार्यक्रम का कड़ाई से पालन, प्रारंभ समय, समाप्ति समय।
  • ब्लैकबोर्ड का उपयोग करके प्रदर्शित करने के लिए FI, उदाहरण पढ़ें, यह समझाने के लिए कि छात्रों को सही उत्तर कैसे चिह्नित करना चाहिए।
  • समय और दिशा-निर्देशों के अनुसार गोपनीय सामग्री को खोलना।
  • Sample Students को समय पर और दिशानिर्देशों के अनुसार Test booklets वितरित करें।
  • अनुचित साधनों की जाँच के लिए परीक्षा हॉल / कक्ष का निरीक्षण करें।
  • निर्देशों के संबंध में कोई प्रश्न होने पर छात्रों से हाथ उठाने को कहें।
  • परीक्षा कक्ष में मौन रहें।
  • ओएमआर भरने के निर्देश के अनुसार ग्रेड 3 और 5 के लिए ओएमआर भरने में छात्रों की सहायता करें।
  • एफआई परीक्षा के बाद ओएमआर एकत्र करेगा, ओएमआर की भौतिक गणना करेगा, पर्यवेक्षक की उपस्थिति में समय पर पैकिंग करेगा, दिशानिर्देशों के अनुसार सील करेगा।
  • परीक्षण ओएमआर पैक करने के बाद ली जाने वाली पृष्ठभूमि प्रश्नावली को भरना।
  • छात्र प्रश्नावली को इंटरैक्टिव तरीके से भरना सुनिश्चित करें।
  • शिक्षक प्रश्नावली और स्कूल प्रश्नावली को भरना सुनिश्चित करें।
  • उचित दस्तावेज, सामग्री की पैकिंग और सीलिंग, यूडीआईएसई कोड लिखने के लिए एफआई, लिफाफे पर सर्वेक्षण के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या।
  • सभी NAS सामग्री सौंपें और परीक्षा के बाद सामग्री को पैक करने में पर्यवेक्षक का समर्थन करें।
  • लॉगिन के माध्यम से NAS पोर्टल पर ऑनलाइन आचरण रिपोर्ट भरें।

NAS - Field Investigator का मानदेय 

FI (फील्ड अन्वेषक) को Conveyance सहित निश्चित पारिश्रमिक  रु.900/ का भुगतान उनके बैंक अकाउंट में CBSE द्वारा किया जाएगा.

ये भी देखिये - 

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info Whatsapp Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की Updates अपने Email पर प्राप्त करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए.

Subscribe to MP EDUCATION Gyan Deep by Email

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.