Know Your GPF Account Details : वित्तीय वर्ष 2023-24 की GPF Slip अपलोड हो गई है, अपना GPF अकाउंट स्टेटमेंट यहाँ देखिए
Know Your GPF Account Details : GPF Slip Year 2023-24
वित्तीय वर्ष 2023-24 की GPF Slip अपलोड हो गई है, अपना GPF अकाउंट स्टेटमेंट देखिए
Check GPF Account Status GPF अकाउंट का स्टेट्स चेक करना
यदि आप MP Govt. के कर्मचारी हैं और अपनी वार्षिक gpf slip देखना / डाउनलोड चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. MP Govt. के कर्मचारियों की gpf की वार्षिक slip agmp द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपलोड की जाती है, जिसे कर्मचारी डाउनलोड कर सकता है
आप अपने GPF अकाउंट का बेलेंस ऑनलाइन देख सकते है । इसके लिए आपको agmp की वेबसाइट पर जाना होगा ।
GPF डिटेल देखने के लिए agmp की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ Gyan Deep by Septadeep पर क्लिक कीजिए।
ऊपर दिखाए चित्र अनुसार विंडो ओपन होगी ।
GPF Series - प्रथम बॉक्स में अकाउंट की सीरीज आपको कैपिटल लैटर में लिखना है ।
MD/NMP है तो GPF सीरीज केवल MD लिखे और यदि ED/NMP है तो GPF सीरीज ED लिखे ।
Account Number - द्वितीय बॉक्स में GPF Account Number लिखना है।
Password - और तीसरे बॉक्स में पासवर्ड जो कि आपके अकाउंट नम्बर व जन्म दिनांक से बना होता है ।
यदि आपका GPF Account Number 34325 तथा जन्म दिनांक 04/10/1986 है तो पासवर्ड होगा 34325041086 (जन्म तिथि से केवल दिन, माह और वर्ष के अंतिम दो अंक - DDMMYY)
ऊपर दिखाए चित्र अनुसार विंडो ओपन होगी ।
GPF Series - प्रथम बॉक्स में अकाउंट की सीरीज आपको कैपिटल लैटर में लिखना है ।
MD/NMP है तो GPF सीरीज केवल MD लिखे और यदि ED/NMP है तो GPF सीरीज ED लिखे ।
Account Number - द्वितीय बॉक्स में GPF Account Number लिखना है।
Password - और तीसरे बॉक्स में पासवर्ड जो कि आपके अकाउंट नम्बर व जन्म दिनांक से बना होता है ।
यदि आपका GPF Account Number 34325 तथा जन्म दिनांक 04/10/1986 है तो पासवर्ड होगा 34325041086 (जन्म तिथि से केवल दिन, माह और वर्ष के अंतिम दो अंक - DDMMYY)
GPF डिटेल देखने के लिए agmp की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिए।
पासवर्ड लिखने के बाद submit कीजिए आपके अकाउंट की डिटेल आ जाएगी ।
GPF हस्ताक्षर युक्त PDF में Download करने की जानकारी 👇
GPF स्लिप का प्रिंट लेने में परेशानी आ रही है तो नीचे दी गई लिंक देखिए--
Download GPF Slip in PDF - GPF स्लिप को अपने मोबाइल से पीडीएफ में कैसे डाउनलोड करें यह जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Know About m-shikshamitra Apps ( जानिए एम-शिक्षामित्र एप के बारे में )
ये भी देखिये - 7th Pay Table : वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 मेट्रिक्स टेबल से जानिए July 2021 वेतनवृद्धि के बाद कितना होगा आपका मूल वेतन
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Tribal Department Online Transfer Link - eHRMS Portal पर Online Transfer Application कैसे दर्ज करें?
Post a Comment