Header Ads

High School Teacher Eligibility Test 2023 : हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी, मार्च 2023 में होगी परीक्षा, विषयवार सिलेबस यहाँ देखिये

High School Teacher  Eligibility Test : Exam Scheme & Subject wise Syllabus in PDF

High School Teacher  Eligibility Test 2023 हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी, मार्च 2023 में होगी परीक्षा.

High School Teacher  Eligibility Test

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2023 

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल (Madhya Pradesh Employees Selection Board) द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है, 12 जनवरी, 2023 से mponline वेबसाइट के माध्यम से High School Teachers Eligibility Test 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. 

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि - 12/01/2023
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 27/01/2023 
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि - 12/01/2023 
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 01/02/2023 
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शुल्क विवरण

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा शुल्क
(अ) परीक्षा शुल्क (ब) विभागीय शुल्क कुल (अ+ब) प्रति प्रश्न पत्र
500/- प्रति प्रश्न पत्र 100/- प्रति प्रश्न पत्र 600/- प्रति प्रश्न पत्र

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा शुल्क (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए)
(अ) परीक्षा शुल्क (ब) विभागीय शुल्क कुल (अ+ब) प्रति प्रश्न पत्र
250/- प्रति प्रश्न पत्र 50/- प्रति प्रश्न पत्र 300/- प्रति प्रश्न पत्र

ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी

परीक्षा दिनांक 01 मार्च, 2023 बुधवार से प्रारंभ 

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2023 परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम 

High School Teachers Eligibility Test 2023 : Exam Scheme & Syllabus

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 150 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा तथा परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे होगी. पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे, जिनके चार विकल्प होंगे, एक सही विकल्प होगा.

ऋणात्मक मुल्यांकन - प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. ऋणात्मक मुल्यांकन होगा, प्रति 4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा.

प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे - उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे, भाग अ, सभी के लिए अनिवार्य होगा तथा भाग ब के अंतर्गत शामिल विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा.

भाग अ – भाग अ के 4 खण्ड होंगे, जिनमें अंकों का अधिभार इस प्रकार होगा –

भाग       विषयवस्तु प्रश्नों की संख्या कुल अंक
(i) सामान्य हिन्दी 08 08
(ii) सामान्य अंग्रेजी 05 05
(iii) सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्यता 07 07
(iv) शिक्षाशास्त्र (Pedagogy) 10 10
कुल 30 30

भाग - अ के लिए निर्धारित सिलेबस पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

भाग ब – भाग ब 120 अंकों का होगा, प्रश्नपत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नपत्र के अंतर्गत 16 विषय नीचे दिए अनुसार होंगे, अभ्यर्थी अपने स्नातकोत्तर उपाधि के विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा. उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा विषय एवं सिलेबस पीडीएफ में

1. हिन्दी भाषा का पाठ्यक्रम (Hindi Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

2. अंग्रेजी भाषा का पाठ्यक्रम (English Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

3. संस्कृत भाषा का पाठ्यक्रम (Sanskrit Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

4. उर्दू भाषा का पाठ्यक्रम (Urdu Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

5. गणित का पाठ्यक्रम (Maths Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

6. भौतिक विज्ञान का पाठ्यक्रम (Physics Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

7. जीव विज्ञान का पाठ्यक्रम (Biology Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

8. रसायन विज्ञान का पाठ्यक्रम (Chemistry Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

9. गृह विज्ञान पाठ्यक्रम (Home Science Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

10. वाणिज्य का पाठ्यक्रम (Commerce Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

11. इतिहास का पाठ्यक्रम (History Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

12. भूगोल का पाठ्यक्रम (Geography Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

13. राजनीति शास्त्र का पाठ्यक्रम (Political Science Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

14. अर्थशास्त्र का पाठ्यक्रम (Economics Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

15. कृषि का पाठ्यक्रम (Agriculture Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

16. समाजशास्त्र का पाठ्यक्रम (Sociology Syllabus) PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

High School Teacher Eligibility Test 2023 Rule Book : उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन एवं नियम पुस्तिका  देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.