Header Ads

CM RISE Digital Shikshak Prashikshan 5 हमारा घर हमारा विद्यालय – परिचय : CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण

CM RISE Digital Shikshak Prashikshan 5  

हमारा घर हमारा विद्यालय  – परिचय : CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण
DIKSHA एप के माध्यम से ऑनलाइन संचालित हो रहे CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत 5 वा कोर्स ‘हमारा घर हमारा विद्यालय [कक्षा 1 – 8] – परिचय : CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण’ ऑनलाइन शुरू हो गया है, यह कोर्स कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों के लिए प्रासंगिक बताया गया है, चूँकि हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम 16 जुलाई 2020 से कक्षा 9 से 12 के लिए भी शुरू हो रहा है, इसलिए सभी शिक्षकों के लिए यह कोर्स करना अपेक्षित है.
यदि आपने CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत पूर्व में जारी कोर्स अभी तक पूर्ण नहीं किए हैं तो नीचे दी जा रही लिंक से कोर्स पूर्ण कर सकते हैं -
यदि आपने अभी तक दीक्षा एप में लॉग इन नहीं किया है तो लॉग इन की जानकरी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
यह कोर्स मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए है, इस कोर्स में हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम का परिचय, कार्यक्रम का विवरण तथा तालिका और जाँच की जानकारी शिक्षकों को प्राप्त होगी. कोर्स के अंतिम भाग में हमारा घर हमारा विद्यालय, प्रश्नोत्तरी दी गई है.


CM RISE Digital Shikshak Prashikshan 5 के अंतर्गत 3 भाग हैं –

भाग 1 – प्री-वर्क  
  • हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम का परिचय
भाग 2 – कोर्स सत्र
  • हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम का विवरण
भाग 3 – पोस्ट-वर्क
  • हमारा घर हमारा विद्यालय, तालिका और जाँच
  • हमारा घर हमारा विद्यालय, प्रश्नोत्तरी  
CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण के 5 वे कोर्स की लिंक हम नीचे दे रहें है, इसे open करते समय आने वाले आप्शन में से DIKSHA एप Select कर कोर्स में भाग लीजिए -
विशेष आग्रह - अभी हम तकनिकी समस्या के कारण Gyan Deep की जानकारियां facebook पर share नहीं कर पा रहे हैं, आप हमसे Telegram पर जुड़ सकते हैं या आप पर ज्ञानदीप के ग्रुप / चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं टेलीग्राम  ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ MP Education Gyan Deep पर click  कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.