CM RISE Digital Training : CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण "घर सीखने का संसाधन" कोर्स शृंखला भाग 3 'व्यवहारिक गणित और सूझ-बूझ'
CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नई ऑनलाइन प्रशिक्षण श्रृंखला "घर सीखने का संसाधन" 9 जुलाई से |
---|
CM RISE Digital Teachers Training New Course
New - MP Education Transfer Order का Status कैसे चेक करें?
विशेष - घर सीखने का संसाधन कोर्स श्रृंखला का पहला कोर्स भाग 3 व्यवहारिक गणित और सूझ-बूझ आज से प्रारम्भ होने जा रहा है, भाग 3 की लिंक इस पोस्ट में आगे दी गई है। कोर्स ऑनलाइन होने पर दी गई लिंक से आप कोर्स जॉइन कर पाएंगे।
Teachers Education Program - CM RISE शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत नई प्रशिक्षण श्रंखला 9 जुलाई 2021 से DIKSHA App के माध्यम से प्रारंभ होने जा रही है. CM RISE शिक्षक प्रशिक्षण "घर सीखने के संसाधन" ऑनलाइन प्रशिक्षण श्रृंखला के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा 05 जुलाई 2021 को निर्देश जारी किये गए. RSK के आदेश क्र. /राशिके / शिप्रशि / 2021 / 3513 भोपाल दिनांक 05/07/2021 के अनुसार निर्देश आगे दिए गए है.
घर सीखने का संसाधन कोर्स श्रृंखला का तीसरा कोर्स ''व्यवहारिक गणित और सूझ-बूझ" ऑनलाइन हो चुका है, कोर्स की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है।
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि विगत वर्ष शिक्षकों के ज्ञान, कौशल एवं उनके व्यावसायिक उन्नयन के उद्देश्य से विभाग द्वारा "CMRise डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण" कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शिक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, एपीसी, बीआरसी, बीएसी, सीएसी संकुल प्राचार्य आदि सभी स्तरों के शैक्षणिक अधिकारीयों की सक्रिय भागीदारी एवं भूमिका सराहनीय रही हैं। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. |
आज के परिप्रेक्ष्य में हम सभी अवगत है की हमारे बच्चे अपने सीखने की यात्रा को विभिन्न माध्यमों से सीख रहे हैं लेकिन यहाँ यह जानना भी अतिआवश्यक है की हमारे बच्चे अपने घर एवं परिवेश में उपलब्ध संसाधनों से भी बहुत कुछ सीखते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई को निर्बाध रूप से जारी रखने हेतु विभाग द्वारा 'हमारा घर हमारा विद्यालय', 'डिजिलैप' 'रेडिओ एवं टीवी कार्यक्रम' जैसे अभिनव कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ संचालित की गई हैं। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. लॉकडाउन अवधि के दौरान, हमने देखा है कि बच्चों द्वारा इन सभी कार्यक्रमों में अपने घर से ही पढ़ाई की हैं। हालांकि, घर पर प्रभावी ढंग से सीखने की सुविधा के लिए, यहाँ शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए विशिष्ट सहयोग व कौशल की आवश्यकता परिलक्षित होती हैं।
*Transfer / Mutual Transfer Application - स्वैच्छिक / पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र Tribal Department Teachers Transfer Order – जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश स्थानांतरण आदेशये भी देखिये - 7th Pay Table : वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 मेट्रिक्स टेबल से जानिए July 2021 वेतनवृद्धि के बाद कितना होगा आपका मूल वेतन |
यहाँ यह जानना आवश्यक है कि बच्चे घर एवं परिवेश में उपलब्ध संसाधनों से किस प्रकार बेहतर तरीके से सीख सकते हैं इन्हीं व्यावहारिक एवं अकादमिक बिन्दुओं पर विभाग द्वारा हमारे शिक्षकों के ज्ञान व कौशल को समृद्ध करने के दृष्टिकोण से 'घर सीखने का संसाधन' प्रशिक्षण श्रृंखला शुरू की जा रही है। इस कोर्स श्रृंखला के माध्यम से शिक्षकों को घर पर ही किये जाने योग्य विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियों से अवगत किया जायेगा। इस कोर्स श्रृंखला में तीन कोर्स होंगे जो CMRise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। जिसे शिक्षक अपने एसएसओ लागिन के माध्यम से कोर्स में सहभागिता करेंगे। Course 2 ज्ञान का खजाना Join करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। Course 3 व्यवहारिक गणित और सूझ-बूझ Join करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। कोर्स श्रृंखला की समय सारणी निम्नानुसार है - |
घर सीखने का संसाधन (प्रशिक्षण श्रृंखला) | ||
भाग | दिनांक | Course Link |
भाग 1 हम और हमारा समाज | 9 जुलाई 2021 | Course Join करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
भाग 2 ज्ञान का खजाना | 28 जुलाई 2021 | Course Join करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। |
भाग 3 व्यवहारिक गणित और सूझ-बूझ | 13 अगस्त 2021 | Course Join करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
बेसलाइन सर्वे |
---|
इस कोर्स पर शिक्षकों के विचारों को जानने की लिए एक बेसलाइन सर्वे दिनांक 5 जुलाई से 8 जुलाई के मध्य किया जाना है। इस बेसलाइन सर्वे को कक्षा 1 से 8 पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को पूर्ण करना है। इस हेतु सर्वे लिंक एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण कक्ष द्वारा अधिकृत Whatsapp समूहों के माध्यम से साझा की जाएगी। |
राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद |
---|
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्देश्यों एवं अपेक्षाओं को राज्य के सभी शिक्षकों से साझा करने हेतु 9 जुलाई 2021 को राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद (यूट्यूब लाइव) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस हेतु समय एवं लिंक की जानकारी प्रशिक्षण कक्ष द्वारा WhatsApp समूहों के माध्यम से साझा की जाएगी। |
यह कोर्स किसे करना है? |
---|
कक्षा 1 से 8 पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को श्रृंखला के सभी कोर्स समय सीमा में पूर्ण करना हैं। डाईट के समस्त स्टाफ़, डीपीसी एपीसी अकादमिक, बीआरसी, बीएसी, सीएसी द्वारा भी इन कोर्स को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे आप सभी के द्वारा शिक्षकों को आवश्यकतानुर अकादमिक एवं अन्य सहयोग प्रदान किया जा सके। |
अकादमिक संस्थान व अधिकारियों की भूमिका |
---|
पोस्ट वर्क शेयरिंग - प्रत्येक कोर्स के अंत में पोस्ट वर्क का प्रावधान किया गया है अतः जिला स्तर पर डाईट एवं एपीसी अकादमिक तथा विकासखंड / संकुल स्तर पर बीआरसी, बीएसी, सीएसी यह सुनिश्चित करे की शिक्षकों द्वारा कोर्स पूर्णता के पश्चात पोस्ट वर्क को अन्य साथियों के साथ साझा किया जाए। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. |
जिला स्तरीय ऑनलाईन समीक्षा - डाईट स्तर से प्रत्येक कोर्स के पश्चात् जिला स्तरीय ऑनलाईन समीक्षा बैठक आयोजित किया जाए जिसमें कोर्स अंतर्गत सुझाई गई गतिविधियों, अकादमिक बिन्दुओं एवं अन्य घटकों पर चर्चा की जाए। |
हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणास्त्रोत - सभी अकादमिक अधिकारी उन शिक्षकों की सभी स्तरों पर प्रशंसा करे जो कोर्स पूर्णता के पश्चात कोर्स की सीख अपने बच्चों तक सफलतापूर्वक लेकर जा रहे है। कोर्स पर शिक्षक अपने विचार प्रशिक्षण कक्ष अथवा सहयोगी संस्था पीपल के सदस्यों को प्रेषित करे। चयनित विचारों को राज्य स्तरीय डैशबोर्ड के माध्यम से साझा किया जायेगा। |
ये भी देखिये -
- Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) दावा प्रक्रिया एवं दावा फॉर्म की जानकारी
- Download GIS Nomination form in PDF - कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 नामांकन प्रपत्र एवं घोषणा पत्र पीडीएफ में डाउनलोड कीजिए.
- Group Insurance cum Saving Scheme (GIS) : जानिए मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी बीमा सह बचत योजना, 2003 के बारे में
- COVID-19 Yoddha Kalyan Yojana Dava Form - मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना आवेदन फॉर्म / दावा प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी
- Reset Password By DDO - Education Portal पर DDO द्वारा शिक्षकों / कर्मचारियों का Password कैसे Reset करें?
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Post a Comment