PM Shri School List - PM श्री स्कूल के रूप में चयनित विद्यालयों की सूची यहाँ देखिये
जानिए कोई स्कूल PM SHRI School के रूप में शॉर्टलिस्ट है या कैसे चेक करें ?
PM SHRI School Yojana क्या है?
PM SHRI School (PM Schools for Rising India) भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है, इसके अंतर्गत KVS और NVS सहित केंद्र सरकार/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित 14500 से अधिक स्कूलों को PM SHRI School के रूप में विकसित करना है. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.इन स्कूलों को विकसित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को अच्छी भौतिक सुविधाओं के साथ सीखने के लिए उपयुक्त संसाधन तथा एक उत्साहपूर्ण माहौल उपलब्ध करना है.
PM SHRI School List
The Six Pillars of PM SHRI Schools
PM SHRI SchoolsSelectionMethodology
PM SHRI Schools : Minimum benchmarks for short-Listing
Challenge method criteria for Selection of PM SHRI Schools.
PM Shri School List - PM श्री स्कूल के रूप में चयनित विद्यालयों की सूची जारी
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक/PM SHRI/485 भोपाल दिनक 13/03/2023 के अनुसार भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा PM SHRI School के रूप में चयनित विद्यालयों की सूची जारी की गई है.
PM Shri School List : PM श्री स्कूल के रूप में चयनित विद्यालयों की सूची
PM श्री स्कूल के रूप में चयनित विद्यालयों की सूची पीडीएफ में डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
“PM SHRI " योजना का कियान्यवयन के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश कमांक/ पीए/अपर संचालक / समग्र / 2022 /2288 भोपाल दिनांक 07/11/2022 के अनुसार निर्देश इस प्रकार है -
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अत्यंत महत्वकांक्षी योजना "PM SHRI" लॉच की गई है योजना के क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार एवं शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के मध्य योजना को क्रियान्वयन हेतु एम.ओ.यू. किया जा चुका है ।
जिला शिक्षा अधिकारी रहेंगे "PM SHRI" योजना के नोडल अधिकारी - "PM SHRI" योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला स्तर पर नोडल अधिकारी रहेंगे, एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सेकेन्ड्री उनको योजना के क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे । आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
प्रत्येक ब्लॉक में दो "PM SHRI" स्कूल - “PM SHRI" योजना के अन्तर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक के अधिकतम दो विद्यालय का चयन होगा जिसमें एक प्राथमिक / मिडिल एवं एक सेकेण्ड्री / सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय होगा विद्यालय के चयन हेतु बैंचमार्क निर्धारित किए गए हैं, जिसके आधार पर विद्यालय शॉर्टलिस्ट होंगे.
“PM SHRI" चयन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन - तदुपरांत इन विद्यालयों द्वारा “PM SHRI" चयन पोर्टल पर दूसरे लिस्टेड विद्यालयों द्वारा आवेदन किया जाएगा। चयन का निर्धारण प्रत्येक बैंचमार्क के लिए निर्धारित अंक के आधार पर होगा । आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी शॉर्टलिस्ट विद्यालयों का अनिवार्यतः रजिस्ट्रेशन "PM SHRI " पोर्टल पर करवाएंगे । "PM SHRI" योजना का संक्षिप्त विवरण, विद्यालय चयन प्रक्रिया तथा चैलेंज पैरामीटर तथा अंक का विवरण संलग्न है ।
Minimum benchmarks for short-risting of schoors
स्कूल द्वारा पूरे किए जाने वाले न्यूनतम बेंचमार्क इस प्रकार हैं:
1. विद्यालय का अपना पक्का भवन अच्छी स्थिति में होना चाहिए।
2. बैरियर फ्री एक्सेस-रैंप।
3. स्कूल सुरक्षा उन्मुख होना चाहिए।
4. प्रारंभिक (कक्षा 1-5/1-8) स्तर और वरिष्ठ . स्तर पर विद्यार्थियों का नामांकन माध्यमिक (कक्षा 6-12/6-10/1-10/1-12) स्तर श्रेणी के लिए राज्य के औसत नामांकन से अधिक होना चाहिए।
5. स्कूल में लड़के और लड़कियों के लिए कम से कम एक अलग शौचालय होना चाहिए।
6. विद्यालय में पेयजल की सुविधा होनी चाहिए।
7. स्कूल में अलग से हाथ धोने की सुविधा होनी चाहिए।
8. सभी शिक्षकों के पास मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार फोटो पहचान पत्र होना चाहिए।
9. बिजली की आपूर्ति चालू हालत में होनी चाहिए। जे। स्कूल में पुस्तकालय / पुस्तकालय कोने की सुविधा / खेल उपकरण होना चाहिए।
चरण -1 के शॉर्ट-लिस्टेड स्कूल निर्धारित समय सीमा में पीएम श्री स्कूल चयन पोर्टल पर आवेदन करेंगे।
“PM SHRI" योजना हेतु चयन के लिए न्यूनतम स्कोर - शहरी क्षेत्रों के स्कूलों को न्यूनतम 70% स्कोर करने की आवश्यकता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को PM SHRI स्कूलों के रूप में चुने जाने के लिए न्यूनतम 60% स्कोर करने की आवश्यकता है।
राज्य/संघ राज्य क्षेत्र / केवीएस / एनवीएस भौतिक निरीक्षण के माध्यम से स्कूलों द्वारा रिपोर्ट किए गए दावों का सत्यापन करेंगे और तदनुसार मंत्रालय को स्कूलों की सूची की सिफारिश करेंगे।
चुनौती मानकों के लिए मूल्यांकन योजना (Evaluation Scheme for Challenge Parameters)
क्र.सं. | स्कूल की श्रेणी | अधिकतम स्कोर |
1 | Elementary Classes (1-5) | 144 |
2 | Elementary Classes (1-B) | 165 |
3 | Senior Secondary Classes (6-t0 / 6-IZ) | 160 |
4 | Senior Secondary Classes (1-10 / 1-12) | 168 |
5 | KVS | 152 |
6 | NVS | 144 |
Domains of Challenge Process
Section Domains | Score |
A Infrastructure / Physical Facilities & School Safety | 31 |
B Teaching Staff and Capaciby Building | 36 |
C PM Poshan Scheme | 16 |
D Learning Outcomes, LEP, Pedagogy | 30 |
E Vocational Education under National Skill Qualifications Framework (NSQF) (Only for Sr. Secondary levets) | 20 |
F Green Initiatives/ Activities by School | 18 |
G Commitmenl of Stakeholders | 17 |
Total | 168 |
PM SHRI School के रूप में चयनित स्कूलों की सूची (PM SHRI School List)
PM SHRI School के शॉर्टलिस्ट किये गए स्कूलों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, शॉर्टलिस्ट किये गए स्कूलों को PM SHRI School Portal पर आवेदन करना होगा. PM SHRI School आवेदन के लिए link आगे दी जा रही है. स्कूल स्वयं PM SHRI School Portal के माध्यम से अपने स्कूल के चयन की स्थिति चेक कर सकते हैं. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
आपका स्कूल PM SHRI School के रूप में शॉर्टलिस्ट है या नहीं ऐसे चेक करें.
PM SHRI School Portal Login Link - PM SHRI School Portal पर School Login की लिंक नीचे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर स्कूल लॉग इन पेज ओपन होगा,
PM SHRI School Portal पर School Login के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
PM SHRI School चयन के सम्बन्ध में लक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश दिशानिर्देश PM SHRI SchoolsSelectionMethodology, PM SHRI Schools : Minimum benchmarks for short-Listing, Challenge method criteria for Selection of PM SHRI Schools. आदि की जानकारी के लिए -
PM SHRI School चयन सम्बन्धी दिशानिर्देश PDF में Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
- MP Board द्वारा Students Counseling के लिए योग्य एवं अनुभवी Counselors से आवेदन पत्र आमंत्रित
- MP Board Class 10th half Yearly Exam Syllabus - कक्षा 10वी का अर्द्धवार्षिक परीक्षा सिलेबस यहाँ देखिये
- MP Board Class 9th half Yearly Exam Syllabus - कक्षा 9वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा पाठ्यक्रम यहाँ देखिये
- MP Board 11th Half Yearly Exam Syllabus : एम.पी. बोर्ड कक्षा 11 वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस यहाँ देखिये
- MP Board 12th Half Yearly Exam Syllabus : एमपी बोर्ड कक्षा 12 वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा पाठ्यक्रम यहाँ देखिये
- MP Board Half Yearly Exam Time Table 2022-23 : एम.पी. बोर्ड अर्द्ध वार्षिक परीक्षा संशोधित टाइम टेबल 2022-23 यहाँ देखिये
- Aadhar eKYC of Students Class 9 to 12 on Shiksha Portal : शिक्षा पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 से 12 के छात्रों की आधार eKYC कैसे करें?
- Fit India Quiz 2022 - Fit India Quiz के लिए Online आवेदन की जानकारी एवं Link
- Application for Tribal CM RISE School - जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत CM RISE School शिक्षक चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- Download Remedial Teaching Module : निदानात्मक कक्षाओं के लिए Remedial Teaching Module PDF में यहाँ से Download कीजिए.
- Tribal CM RISE School Update : जनजातीय कार्य विभाग सी.एम.राइज स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2 के लिए आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये
- Exam Date : MP Board Exam 2023 – MP Board High School & Higher Secondary Exam 2023 के सम्बन्ध में mpbse महत्वपूर्ण निर्णय, अब 01 मार्च से होगी बोर्ड परीक्षाएं
- MP Shikshak Bharti - उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती - दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी, चयनित अभ्यर्थियों की सूची यहाँ देखिये
Post a Comment