MP School Chale Ham Abhiyan - स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 : स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 के संबंध में दिशा-निर्देश यहाँ देखिये
MP School Chale Ham Abhiyan - स्कूल चलें हम अभियान 2023-24
School Education Department MP Order
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के क्रमांक: 736/ 2073925 / 2024 / 20-2 भोपाल, दिनांक- 10/06/2024 स्कूल चलें हम अभियान 2024 कार्यक्रम संबंधी निर्देश की प्रमुख बातें इस प्रकार है -
स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 के संबंध में दिशा-निर्देश
स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल आदेश क्रमांक 736/2073925/2024/20-2, भोपाल, दिनांक 10 जून, 2024 इस प्रकार हैं -
1/ स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 दिनांक - 18, 19 एवं 20 जून 2024 को आयोजित किया जाना निर्धारित है।
2/ माननीय मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 दिनांक 18 से 20 जून 2024 के मध्य आयोजित किया जायेगा। इसके निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे।
"स्कूल चलें हम अभियान 2024" कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार हैः-
दिनांक 18 जून 2024 को निर्धारित कार्यक्रम
1- माननीय सांसद / विधायक किसी एक शाला में सहभागिता करेंगे।
2- शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए।
3- ग्राम/बसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा।
4- समस्त पात्र शालाओं में विशेष भोजन का वितरण किया जाएगा।
दिनांक 19 जून 2024 को निर्धारित कार्यकम
1- सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें प्रमुखतः कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रकिया, अभिभावक शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी
2- राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा।
3- कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की अभिभावकों को जानकारी प्रदाय की जाएगी।
4- निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।
दिनांक 20 जून 2024 को निर्धारित "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम का आयोजन
1- माननीय जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट हेतु आमंत्रित किया जाए।
2- शालाओं में विद्यार्थियों से भेंट हेतु अन्य इच्छुक व्यक्तियों के लिए शाला चयन की ऑनलाईन सुविधा लिंक के द्वारा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक व्यक्ति किसी एक शाला का चयन कर विद्यार्थियों से भेंट हेतु जाएंगे।
3- स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाडी, साहित्यकार, कलाकार, संस्कृतिधर्मी, समाजसेवी, उद्योगपति, उन्नत एवं सफल किसानों, व्यवसायी, मीडिया और संचार मित्रों, सैन्य और पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों आदि के मध्य उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
4- आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों / शाला उपयोगी वस्तुएं भेंट कर सकेंगे।
5- जिला कलेक्टर के द्वारा जिले के प्रथम एवं द्वित्तीय श्रेणी के अधिकारियों को किसी एक शाला में जाकर एक पीरियड अध्यापन कराने हेतु शालाओं का आवंटन किया जाएगा।
अतः उक्तानुसार निर्धारित स्कूल चले हम अभियान कार्यक्रम के सुचारू संपादन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश के निर्देश
- Basic and Standard Mathematics in 9th -10th : कक्षा 9वी एवं 10वी में गणित BASIC एवं गणित STANDARD का विकल्प इसी सत्र से, स्कूल शिक्षा विभाग का नया आदेश यहाँ देखिये
- Admission in ITI – आईटीआई प्रवेश 2024 ITI में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये
- Nursery classes in Government schools : विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी संचालित होने पर नहीं होगा पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन, RSKMP द्वारा जारी शालाओं की नई सूची यहाँ देखिये
- School Chale Ham Volunteer Registration - स्कूल चलें हम अभियान 2024 अंतर्गत प्रेरक के रूप में पंजीयन कैसे करें?
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
Post a Comment