Header Ads

MP School Chale Ham Abhiyan - स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 : स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 के संबंध में दिशा-निर्देश यहाँ देखिये

MP School Chale Ham Abhiyan - स्कूल चलें हम अभियान 2023-24

School Chalen Hum Abhiyan MP Education Department Order

18 से 20 जून 2024 तक प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में 'स्कूल चलें हम अभियान 2024' कार्यक्रम आयोजित होंगे.

School Education Department MP Order

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के क्रमांक: 736/ 2073925 / 2024 / 20-2 भोपाल, दिनांक- 10/06/2024 स्कूल चलें हम अभियान 2024 कार्यक्रम संबंधी निर्देश की प्रमुख बातें इस प्रकार है - 

स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 के संबंध में दिशा-निर्देश

स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल आदेश क्रमांक 736/2073925/2024/20-2, भोपाल, दिनांक 10 जून, 2024 इस प्रकार हैं -

1/ स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 दिनांक - 18, 19 एवं 20 जून 2024 को आयोजित किया जाना निर्धारित है।

2/ माननीय मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024 दिनांक 18 से 20 जून 2024 के मध्य आयोजित किया जायेगा। इसके निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे।

"स्कूल चलें हम अभियान 2024" कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार हैः-

दिनांक 18 जून 2024 को निर्धारित कार्यक्रम

1- माननीय सांसद / विधायक किसी एक शाला में सहभागिता करेंगे।

2- शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए।

3- ग्राम/बसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा।

4- समस्त पात्र शालाओं में विशेष भोजन का वितरण किया जाएगा।

दिनांक 19 जून 2024 को निर्धारित कार्यकम

1- सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें प्रमुखतः कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रकिया, अभिभावक शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी

2- राज्य शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा।

3- कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की अभिभावकों को जानकारी प्रदाय की जाएगी।

4- निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।

दिनांक 20 जून 2024 को निर्धारित "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम का आयोजन

1- माननीय जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट हेतु आमंत्रित किया जाए।

2- शालाओं में विद्यार्थियों से भेंट हेतु अन्य इच्छुक व्यक्तियों के लिए शाला चयन की ऑनलाईन सुविधा लिंक के द्वारा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक व्यक्ति किसी एक शाला का चयन कर विद्यार्थियों से भेंट हेतु जाएंगे।

3- स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाडी, साहित्यकार, कलाकार, संस्कृतिधर्मी, समाजसेवी, उद्योगपति, उन्नत एवं सफल किसानों, व्यवसायी, मीडिया और संचार मित्रों, सैन्य और पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों आदि के मध्य उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

4- आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों / शाला उपयोगी वस्तुएं भेंट कर सकेंगे।

5- जिला कलेक्टर के द्वारा जिले के प्रथम एवं द्वित्तीय श्रेणी के अधिकारियों को किसी एक शाला में जाकर एक पीरियड अध्यापन कराने हेतु शालाओं का आवंटन किया जाएगा।

अतः उक्तानुसार निर्धारित स्कूल चले हम अभियान कार्यक्रम के सुचारू संपादन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश के निर्देश 

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिए

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये - 

Admit Card - MP Board HS & HSS Supplementary Exam 2023 : MP Board 2023 की High School 10th एवं Higher Secondary 12th की पूरक परीक्षा 2023 Admit Card यहाँ से Download पूरक परीक्षा 2023 Admit Card यहाँ से Download कीजिए

Tribal Department Teachers Transfer Order 2023 – जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश स्थानांतरण आदेश यहाँ से Download कीजिए.

National Teachers Award 2023 : राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2023 के लिए ऑनलाइन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

Guest Teachers in Tribal Department Schools - जनजातीय कार्य विभाग की शालाओं में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश जारी.

Navodaya Entrance Exam 2024 : नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, नवोदय विद्यालय परीक्षा ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये.

Guest Teacher Application Form PDF Download - अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र एवं स्वघोषणा का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

सभी जनशिक्षा केन्द्रों (JSK) को मिलेंगे All in One Computer and Printer – राज्य शिक्षा केंद्र जारी किया आदेश, क्लस्टर स्तर पर ऑल इन वन कम्यूटर, ऑल इन वन प्रिंटर एवं UPS क्रय के संबंध में RSKMP Order यहाँ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.