Header Ads

Subscriber Shifting in NPS : form ISS-1 (NPS में एक job से दूसरी सेवा में जाने पर PRAN account को kaise शिफ्ट करें ?)


 Subscriber shifting in NPS


Subscriber Shifting in NPS : NPS में एक job से दूसरी job में जाने पर PRAN account को kaise शिफ्ट करें ?





NPS याने National Pension System के अंतर्गत Gyan Deep द्वारा कुछ जानकारियां शेयर की गई जिसे आप सभी ने बहुत पसंद किया. 

Septadeep.blogspot.com आपको इसी तरह छोटी-छोटी किन्तु Useful Information हिन्दी में देने का प्रयास करता है.

आप हमें कॉल करते हैं, मेसेज करते हैं हमारा प्रयास रहता है कि आपकी पूरी help कर सकें. NPS के बारे में कई लोगों ने जानना चाहा  है कि यदि किसी व्यक्ति का  NPS account बना है, PRAN Number जारी होचुका है, वेतन से कटोत्रा होकर राशि भी जमा हुई है और वह व्यक्ति एक job छोड़कर किसी अन्य job में चला जाता है याने  job change करता है. चाहे वह एक राज्य से दुसरे राज्य या केन्द्र सरकार की सेवा में जाता है तो उसके पूर्व NPS account का क्या होगा ?




इस बारे में अधिकांश लोगों ने जो सवाल पूछे हैं –

◆सेवायोजक या नियोक्ता बदलने पर NPS खाते का क्या होगा ?

◆एक नौकरी  (job)  छोड़कर दूसरी नौकरी में जाने पर PRAN खाते को यथावत जारी रख सकते हैं या ने सिरे से आवेदन करना होगा ?

◆एक State से अन्य State में या राज्य सेवा से केन्द्र सेवा में जाने पर account जारी रखने के लिए क्या करना होगा ?

उपरोक्त प्रकार या किसी अन्य कारण से नौकरी बदलने पर NPS में जमा राशि का क्या होगा ?

सभी ने यही जानना चाहा कि क्या job change करने पर पूर्व में खोला गया NPS account बन्द कर नया account खोलने के लिए आवेदन करना होगा ?

आज Gyan Deep (Septadeep.blogspot.com) द्वारा इसी बारे में जानकारी दी जा रही है. हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.



तो आइये जाने इस बारे में. National Pension System   के अंतर्गत चार Sector होते हैं –

● Central Government.

● State Government.

● All Citizens of India और 

● Corporate Sector



उपरोक्त चरों सेक्टर में से कोई व्यक्ति यदि एक job से दूसरी job में जाता है और वर्तमान job में उसका NPS account बन चूका है तथा PRAN नंबर जारी हो चूका है तो उसे नया PRAN खाता खुलवाने की आवश्यकता नहीं है. आपको एक बार जारी account को ही जारी रखना है. इसके लिए आपको Subscriber Shifting के लिए एक form भरना होगा. यह जानकारी आप MP Education  Gyan Deep (Septadeep.blogspot.com) पर पढ़ रहे हैं.
Subscriber Shifting के लिए form ISS-1 की जानकारी – 



Subscriber Shifting form ISS-1 के द्वारा आप अपने पूर्व जारी PRAN नंबर को नई job में शिफ्ट कर सकते हैं. इस form में आपको अपना PRAN (Permanent Retirement Account Number) और कुछ डिटेल्स देनी होगी. इसमें 

Existing PRAN association 
(Details of the DDO / POP-SP with which the PRAN is currently associated)

Target PRAN association
      (Details of the DDO / POP-SP with which the PRAN will be associated.)

इसके साथ आपको PRAN कार्ड की एक कॉपी भी संलग्न करनी होगी.


 इस प्रकार आप अपने PRAN account को नई job में जारी रख सकते हैं.



Subscriber Shifting के लिए form ISS-1 Download करने के लिए निचे दी link पर click कीजिए-



आप NPS के बारे में यह भी जानिए -


▶NPS से सम्बन्धित विविध form.













यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।                    


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.